India Post IPPB Specialist Officer SO 2024: Get Complete Information in a Single Click

India Post Ippb Specialist Officer So 2024: G

Indian Postal Department की ओर से Specialist Officer For Information Technology and Information Security department के लिए Vacancy जारी की गई है। Total Vacancies 68 है। जो भी उम्मीदवार Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार का चयन Manager, Senior Manager and Assistant Manager, Cyber security Officer के पद पर किया जाएगा। यह एक बहुत ही अच्छी Job Opportunity है जिसमें उम्मीदवार को अच्छी पोस्ट और Salary के साथ-साथ Career Growth भी मिलेगी। जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह Department के Official Website पर 10 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आज के इस Blog में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि सभी Mandatory Qualifications, Selection Process, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। सभी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा पढ़ें और अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें। 

India Post IPPB Specialist Officer SO :- Important Dates 

जो भी उम्मीदवार IPPB Specialist Officer SO के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भली-भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की तैयारी समय रहते कर पायें साथ ही आवेदन प्रक्रिया को भी सही समय पर पूरा कर ले। महत्वपूर्ण तिथियां जैसे कि आवेदन करने की Starting Date , End Date और परीक्षा की Expected Date आदि जैसी जानकारियाँ निम्नलिखित तरीके से नीचे बताई गई है –

  • Starting Date – 17 December 2024
  • Last Date – 10 January 2025 

India Post IPPB Specialist Officer SO :- Post Wise Vacancy 

India Post IPPB द्वारा अनेक पदों जैसे कि Manager, Senior Manager and Assistant Manager आदि जैसे अनेक पदों के लिए Vacancy जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह Post Wise Vacancy की जानकारी जरूर रखें ताकि वह उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर पायें जिनके लिए वह सभी तमाम अनिवार्य योग्यताओं की पूर्ति करते हो साथ ही वह पद उनकी पसंद की भी हो। Post Wise Vacancy निम्नलिखित प्रकार से हैं- 

  • Assistant Manager (IT) – 54 Post 
  • Manager IT (Payment System) – 01 Post 
  • Manager IT (Infrastructure) – 02 Post 
  • Manager IT (Enterprise Data , warehouse) – 01 Post 
  • Senior Manager IT (Payment System ) – 01 Post 
  • Senior Manager IT (Infrastructure) 
  • Senior Manager IT (Vendor, Contract Manager) – 01 Post 
  • Cyber Security Expert – 07 Post 

India Post IPPB Specialist Officer SO :- Eligibility 

जो भी उम्मीदवार India Post IPPB Specialist Officer SO के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन करने से पहले Department द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए । सभी अनिवार्य योग्यताओं को बहुत ही सरल ढंग से विस्तृत तरीके से बताया गया है जो कि इस प्रकार से हैं –

Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। 

Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करेंगे उन्हें Department द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualifications की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Educational Qualifications होनी चाहिए –

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E / B.Tech in computer Science/IT / Computer Application/ Electronics and Communication होनी चाहिए।
  • OR  Post Graduate B.sc. Tech/M.sc.in electronics होनी चाहिए।

 Age Limit  – आयु सीमा अनिवार्य योग्यताओं में से एक है। आयु सीमा की मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है –

Assistant Manager 

  • Minimum Age – 20 Years 
  • Maximum Age – 30 Years 

Manager 

  • Minimum Age – 23 Years 
  • Maximum Age – 35 Years 

Senior Manager 

  • Minimum Age – 26 Years 
  • Maximum Age – 35 Years 

Cyber Security Expert 

  • Maximum Age – Not more than 50 years 

India Post IPPB Specialist Officer SO :- Online Application fee 

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अति आवश्यक है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी और उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा विभिन्न श्रणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं –

  • SC/ ST/ PWD – Rs.150/-
  • General/ OBC/ EWS/Others – Rs.750/-

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा की जाएगी। उम्मीदवार चाहे तो एक से अधिक पद के लिए भी आवेदन कर सकता है पर इसके लिए अलग-अलग Application Form सबमिट करने होंगे साथ ही अलग-अलग आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।  

India Post IPPB Specialist Officer SO :- Selection Process 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को उस पद से जुड़ी Selection Process के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की तैयारी सही प्रकार से कर पायें और परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें। अगर Selection Process के बारे में उम्मीदवार को सही ढंग से पहले से पता हो तो वह अपने समय की बचत भी कर पाएंगे और समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। आज के इस Blog में हम आपको IPPB Specialist Officer SO से जुड़ी Selection Process के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सही रणनीति बना पायें और परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें। 

बात करें Selection Process की तो इसमें किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाएगी उम्मीदवारों का चयन Interview के आधार पर किया जाएगा। यह Interview Postal Department की ओर से आयोजित कराया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों से व्यक्तिगत प्रश्न तथा कई अन्य तरीकों से उनके चरित्र का मूल्यांकन किया जाएगा। Interview के बाद ही चयनित उम्मीदवार की Final Merit List जारी कर दी जाएगी। 

  • Interview 

India Post IPPB Specialist Officer SO :- Posting 

जिंदगी उम्मीदवारों का चयन IPPB Specialist Officer SO के तौर पर किया जाएगा उनके लिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि उनकी Posting किस स्थान पर की जाएगी। जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की Posting सामान्य तौर पर Corporate Office New Delhi में की जाएगी। परंतु बोर्ड के द्वारा चयनित Officers को यह सुविधा भी दी जाएगी कि वह अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार अपनी Posting भारत के अन्य राज्यों में भी ले सकते हैं। जैसे की उम्मीदवार अपने Hometown को भी अपनी Posting के लिए Preference रख सकते हैं। 

India Post IPPB Specialist Officer SO :- Salary 

जिन भी उम्मीदवारों का चयन Indian Postal Department के अंतर्गत Specialist Officer के तौर पर किया जाएगा उन्हें Per Month बहुत अच्छी Salary तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। विभिन्न पदों जैसे कि Assistant Manager , Manager और Senior Manager के लिए अलग-अलग Salary निर्धारित की गई हैं। इन सभी पदों में सबसे अधिक Salary Senior Manager पद के लिए होगी। 

  • Assistant Manager – Rs.1,40,398/- Per Month 
  • Manager – Rs.1,77,146 Per Month 
  • Senior Manager – Rs.2,25,937/- Per Month 

India Post IPPB Specialist Officer SO :- How to Apply 

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जिससे वह बहुत ही आसान तरीके से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए जरूरी चरण निम्नलिखित प्रकार से बताए गए हैं –

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बोर्ड के Official Website https://ippbonline.com/web/ippb/current- openings पर Visit करना होगा।
  • Website पर जाने के बाद उम्मीदवार को ‘Apply for India Post IPPB Specialist Officer SO’ पर Click करना होगा। 
  • Click करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खोलकर सामने आएगी जिसमें मांगे गए सभी Details को सही-सही भरने होंगे। 
  • जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार को Document Scan करके अपलोड करने होंगे। 
  • सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद Submit के Option पर Click करें।
  • फार्म की कॉपी डाउनलोड कर ले और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Related Articles

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lekhpal ke 7994 Pado Par Bharti Ka Vigyapan Jald. Punjab Mein PCS, DSP Aur ETO Adhikariyo Ki Hogi Bharti. Railway: Level-1 Bharti Ke Liye Educational Qualification Mein De Chhut.