Full Information About Exim Bank Management Trainee Examination

Full Information About Exim Bank Management Trainee Examination

नमस्कार मेरे प्रिय दोस्तों, Rojgar with Ankit (RWA) में आपका स्वागत है। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है| जो सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों से संबंधित जानकारी प्रदान करता है। RWA पर आपको करियर विकल्पों की भी जानकारी मिलती है| आज के इस आर्टिकल में आपको EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE Examination के बारे मे पूरी जानकारी दी गई हैं|

अब हम जानते है कि EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा क्या होती है :

अब जानते है कि EXIM की फुल फॉर्म क्या होती है [EXPORT – IMPORT BANK OF INDIA] होती है और यह एक प्रतियोगी परीक्षा होती है जो उम्मीदवारों  के प्रबंधन और बैंकिंग क्षेत्र मे निपुणता का आकलन करती है | परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों  को बैंक मे प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके बाद उम्मीदवारों  को बैंक के विभिन्न विभागों मे स्थायी नियुक्ति दी जाती है | 

EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा के लिए आयु सीमा निम्नलिखित है : 

MANAGEMENT TRAINEE पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों  की आयु सीमा निम्नलिखित है : 

GENERAL/EWS वर्ग के उम्मीदवारों  के लिए : अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए |

एससी/ST उम्मीदवारों  के लिए : अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए | 

ओबीसी : अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए | 

आयु मे छूट : 

इस परीक्षा मैं कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों  को आयु मे छूट दी जाती है जैसे की SC/ST के उम्मीदवारों  को 5 वर्ष की छूट दी जाती है और ओबीसी के उम्मीदवारों  को 3 वर्ष की और PwD के उम्मीदवारों  को 10 वर्ष की छूट दी जाती है| 

आवेदन शुल्क निम्नलिखित है : 

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उमीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है और SC/ST/PwD के उम्मीदवारों  के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है | 

आवेदन शुल्क का भुगतान online माध्यम से किया जा सकता है जैसे की डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग शामिल है| 

MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा के लिए ELIGIBILITY CRITERIA निम्नलिखित है : 

1]सबसे पहले उम्मीदवार  के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रबंधन / वित्त / अर्थशास्त्र / कानून / वाणिजीय सूचना प्रोद्योगिकी या किसी संबंधित विषय मे स्नातक या post-graduation की डिग्री होनी चाहिए | 

2]उम्मीदवार  के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक [sc/st के लिए 45 प्रतिशत ] के साथ स्नातक या post – graduation होनी चाहिए|

3]उम्मीदवार  को अंग्रेजी मे अच्छी बोलचाल और लेखन की क्षमता होनी चाहिए | 

EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा के लिए EXAM PATTERN निम्नलिखित है: 

यह परीक्षा अनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है, और परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है और यह चार चरणों मे विभाजित होती है | 

1] अंग्रेजी भाषा [ENGLISH LANGUAGE]

2] मात्रात्मक अभिक्षमता [QUANTATIVE APTITUDE]

3] तार्किक योग्यता [REASONING ABILITY]

4] सामान्य जागरूकता [GENERAL AWARENESS]

इस परीक्षा मे NEGATIVE MARKING भी होती है और हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाते है |

 

EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा का सिलेबस (Syllabus) निम्नलिखित है: 

एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा में विभिन्न विषयों का सिलेबस शामिल होता है। इसमें चार प्रमुख खंड होते हैं:

 

अंग्रेजी भाषा (English Language):

-वाक्य सुधार (Sentence Correction)

-रिक्त स्थान (Fill in the Blanks)

-शब्दावली (Vocabulary)

-वाक्य पूर्णता (Sentence Completion)

-पठन समझ (Reading Comprehension)

 

2. मात्रात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude):

-प्रतिशत (Percentage)

-लाभ और हानि (Profit and Loss)

-अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)

-समय और कार्य (Time and Work)

-समय और दूरी (Time and Distance)

-साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)

 

3. तार्किक योग्यता (Reasoning Ability):

-रक्त संबंध (Blood Relations)

-पहेली (Puzzles)

-दिशा निर्देश (Direction Sense)

-श्रेणी निर्धारण (Classification)

-घन और पासे (Cubes and Dice)

-कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)

 

4. सामान्य जागरूकता (General Awareness):

-वर्तमान घटनाएँ (Current Affairs)

-भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)

-बैंकिंग और वित्तीय जानकारी (Banking and Financial Awareness)

-खेल, पुरस्कार, और सम्मान (Sports, Awards, and Honours)

 

उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे?

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया ONLINE होती है| आवेदन करने के चरण निम्नलिखित है: 

1]सबसे पहला चरण है उम्मीदवार  एक्सिम बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए और career सेक्शन मे MANAGEMENT trainee भर्ती के लिंक पर क्लिक करे| 

2]दूसरा चरण है की उम्मीदवार  पंजीकरण करे और इसके अंदर उम्मीदवार  अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी भरे और संपर्क विवरण भरे|

3] पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करे और आवेदन पत्र को पूरा करे | इसमे व्यक्तिगत विवरण , शैक्षिक योग्यता और अनुभव की जानकारी शामिल होती है |

4]उसके बाद उमीदवार अपने सारे दस्तावेज अपलोड करे स्कैन की गई फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे|

5] यह सब करने के बाद उम्मीदवार  आवेदन शुल्क का भुगतान अनलाइन माध्यम से करे और उसके बाद आवेदन पत्र जमा करे और उसका प्रिन्ट आउट निकाल ले|

ADMIT CARD: 

एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10-15 दिन पहले जारी किया जाता है| उम्मीदवार  अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाईट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

 

Related Articles

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.