Full Information About Exim Bank Management Trainee Examination
नमस्कार मेरे प्रिय दोस्तों, Rojgar with Ankit (RWA) में आपका स्वागत है। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है| जो सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों से संबंधित जानकारी प्रदान करता है। RWA पर आपको करियर विकल्पों की भी जानकारी मिलती है| आज के इस आर्टिकल में आपको EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE Examination के बारे मे पूरी जानकारी दी गई हैं|
अब हम जानते है कि EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा क्या होती है :
अब जानते है कि EXIM की फुल फॉर्म क्या होती है [EXPORT – IMPORT BANK OF INDIA] होती है और यह एक प्रतियोगी परीक्षा होती है जो उम्मीदवारों के प्रबंधन और बैंकिंग क्षेत्र मे निपुणता का आकलन करती है | परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को बैंक मे प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके बाद उम्मीदवारों को बैंक के विभिन्न विभागों मे स्थायी नियुक्ति दी जाती है |
EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा के लिए आयु सीमा निम्नलिखित है :
MANAGEMENT TRAINEE पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा निम्नलिखित है :
GENERAL/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए |
एससी/ST उम्मीदवारों के लिए : अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए |
ओबीसी : अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए |
आयु मे छूट :
इस परीक्षा मैं कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु मे छूट दी जाती है जैसे की SC/ST के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है और ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की और PwD के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाती है|
आवेदन शुल्क निम्नलिखित है :
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उमीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है और SC/ST/PwD के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है |
आवेदन शुल्क का भुगतान online माध्यम से किया जा सकता है जैसे की डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग शामिल है|
MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा के लिए ELIGIBILITY CRITERIA निम्नलिखित है :
1]सबसे पहले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रबंधन / वित्त / अर्थशास्त्र / कानून / वाणिजीय सूचना प्रोद्योगिकी या किसी संबंधित विषय मे स्नातक या post-graduation की डिग्री होनी चाहिए |
2]उम्मीदवार के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक [sc/st के लिए 45 प्रतिशत ] के साथ स्नातक या post – graduation होनी चाहिए|
3]उम्मीदवार को अंग्रेजी मे अच्छी बोलचाल और लेखन की क्षमता होनी चाहिए |
EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा के लिए EXAM PATTERN निम्नलिखित है:
यह परीक्षा अनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है, और परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है और यह चार चरणों मे विभाजित होती है |
1] अंग्रेजी भाषा [ENGLISH LANGUAGE]
2] मात्रात्मक अभिक्षमता [QUANTATIVE APTITUDE]
3] तार्किक योग्यता [REASONING ABILITY]
4] सामान्य जागरूकता [GENERAL AWARENESS]
इस परीक्षा मे NEGATIVE MARKING भी होती है और हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाते है |
EXIM BANK MANAGEMENT TRAINEE परीक्षा का सिलेबस (Syllabus) निम्नलिखित है:
एक्सिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा में विभिन्न विषयों का सिलेबस शामिल होता है। इसमें चार प्रमुख खंड होते हैं:
अंग्रेजी भाषा (English Language):
-वाक्य सुधार (Sentence Correction)
-रिक्त स्थान (Fill in the Blanks)
-शब्दावली (Vocabulary)
-वाक्य पूर्णता (Sentence Completion)
-पठन समझ (Reading Comprehension)
2. मात्रात्मक अभिक्षमता (Quantitative Aptitude):
-प्रतिशत (Percentage)
-लाभ और हानि (Profit and Loss)
-अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
-समय और कार्य (Time and Work)
-समय और दूरी (Time and Distance)
-साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
3. तार्किक योग्यता (Reasoning Ability):
-रक्त संबंध (Blood Relations)
-पहेली (Puzzles)
-दिशा निर्देश (Direction Sense)
-श्रेणी निर्धारण (Classification)
-घन और पासे (Cubes and Dice)
-कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
4. सामान्य जागरूकता (General Awareness):
-वर्तमान घटनाएँ (Current Affairs)
-भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
-बैंकिंग और वित्तीय जानकारी (Banking and Financial Awareness)
-खेल, पुरस्कार, और सम्मान (Sports, Awards, and Honours)
उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे?
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया ONLINE होती है| आवेदन करने के चरण निम्नलिखित है:
1]सबसे पहला चरण है उम्मीदवार एक्सिम बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए और career सेक्शन मे MANAGEMENT trainee भर्ती के लिंक पर क्लिक करे|
2]दूसरा चरण है की उम्मीदवार पंजीकरण करे और इसके अंदर उम्मीदवार अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी भरे और संपर्क विवरण भरे|
3] पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करे और आवेदन पत्र को पूरा करे | इसमे व्यक्तिगत विवरण , शैक्षिक योग्यता और अनुभव की जानकारी शामिल होती है |
4]उसके बाद उमीदवार अपने सारे दस्तावेज अपलोड करे स्कैन की गई फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे|
5] यह सब करने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान अनलाइन माध्यम से करे और उसके बाद आवेदन पत्र जमा करे और उसका प्रिन्ट आउट निकाल ले|
ADMIT CARD:
एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10-15 दिन पहले जारी किया जाता है| उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाईट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है|
Responses