BSF Constable Recruitment: Important Dates
BSF द्वारा Constable 2025 के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि BSF द्वारा Constable पदों के लिए notification जल्द ही जारी किया जाएगा।
Starting Date |
soon |
Ending Date |
soon |
BSF Constable Age Criteria :
BSF Constable के पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
BSF Constable Age relaxation :
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को Constable पद के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाती है| और इसमें सीमा पर रहने वाले और शारीरिक रूप से असक्षम उम्मीदवारों को भी छूट दी जाती हैं|
BSF Constable Educational Qualification :
इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है|
और कुछ पदों के लिए जैसे Tradesman या फिर उम्मीदवार को संबंधित Trade में अनुभव या ITI प्रमाणपत्र की भी आवश्यकता हो सकती है|
BSF Constable Physical Standards :
पुरूष उम्मीदवारों के लिए:
अगर हम बात करे पुरुष उम्मीदवारों के लिए तो उनके लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 cm और छाती 81—86 cm होनी चाहिए फुलाव के साथ और वजन कम से कम 50 kg होना चाहिए|
महिला उम्मीदवारों के लिए:
महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 cm होनी चाहिए और वजन ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए लेकिन 46 kg से कम नहीं होना चाहिए|
BSF Constable Medical Standards :
BSF की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की दूरदृष्टि 6/6 या 6/9 होनी चाहिए और रंग दृष्टि भी सामान्य होनी चाहिए और दृष्टि के लिए चश्मे की अनुमति होती है, लेकिन उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से पूरा स्वस्थ होना चाहिए।
BSF Constable Selection Process :
BSF Constable पद के लिए Selection Process निम्नलिखित चरणों में होती हैं:
1) Written Exam:
सबसे पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। इसमें General Knowledge, Mathematics, Reasoning, and English/Hindi Language से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
2) Physical Efficiency Test (PET):
दूसरा चरण शारीरिक दक्षता का होता है जिसमे पुरुष उम्मीदवारों को 100 मीटर दौड़ 16 सेकंड में पूरी करनी होती है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 18 सेकंड का समय दिया जाता है।इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, और गोला फेंक जैसी Activities भी शामिल होती हैं।
3) Physical Standard Test (PST):
तीसरा चरण में शारीरिक मानक परीक्षण होती है जिसमे उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंडों को पूरा करना होता है, जैसे कि ऊंचाई, वजन और छाती की माप।
4) Medical Examination:
अंतिम चरण में Medical Test होता है जिसमे उम्मीदवारों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी होता है और Medical Test में दृष्टि, सुनवाई और सामान्य शारीरिक जाँच की जाती है।
BSF Constable Application Fees :
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क General और OBC उम्मीदवारों के लिए ₹100 रखी गयी हैं| जबकि SC/ST, महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसमें डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि शामिल होते हैं।
BSF Constable Application Process :
1. पहला उम्मीदवार को सबसे पहले BSF की Official Website पर जाकर one time रजिस्ट्रेशन करना होता है।
2.दूसरा रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरना होता है।
3. तीसरा फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ जैसे (फोटो, हस्ताक्षर आदि) को अपलोड करने होते हैं।
4.यह सब लगने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है जो की ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है|
5. लास्ट में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों का परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया जाता है।
BSF के उम्मीदवारों के लिए Salary and Benefits निम्नलिखित होते है:
Salary
BSF Constable के उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी और अन्य भत्ते मिलते हैं। Constable पद पर प्रारंभिक वेतनमान ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह होता है|
Benefits
इसके अलावा महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, और बीमा भी प्रदान किया जाता है।