BSF Constable Exam : Pay Scale, Salary, and Selection Process Details

नमस्कार मेरे प्रिय साथियों Rojgar With Ankit (RWA) में आप सबका स्वागत है| यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों के बारे में जानकारी देता है, यह प्लेटफॉर्म सरकारी प्रतियोगी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कोर्स कराता है| Rwa पर आपको कैरियर विकल्पों की भी जानकारी मिलती है| आज के इस Blog में आपको BSF Constable Examination के बारे मे पूरी जानकारी दी गई हैं|

Bsf Constable Exam

 

BSF Constable Recruitment: Important Dates 

BSF द्वारा Constable 2025 के लिए अभी कोई Notification जारी नहीं किया गया है। पर‌ ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि BSF द्वारा  Constable पदों के लिए notification  जल्द ही जारी किया जाएगा।

Starting Date soon
Ending Date soon

BSF Constable Age Criteria :

BSF Constable के पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए|

BSF Constable Age relaxation :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को Constable पद के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाती है| और इसमें सीमा पर रहने वाले और शारीरिक रूप से असक्षम उम्मीदवारों को भी छूट दी जाती हैं|

BSF Constable Educational Qualification :

इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है|
और कुछ पदों के लिए जैसे Tradesman या फिर उम्मीदवार को संबंधित Trade में अनुभव या ITI प्रमाणपत्र की भी आवश्यकता हो सकती है|

BSF Constable Physical Standards :

पुरूष उम्मीदवारों के लिए:
अगर हम बात करे पुरुष उम्मीदवारों के लिए तो उनके लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 cm और छाती 81—86 cm होनी चाहिए फुलाव के साथ और वजन कम से कम 50 kg होना चाहिए|

महिला उम्मीदवारों के लिए:
महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 cm होनी चाहिए और वजन ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए लेकिन 46 kg से कम नहीं होना चाहिए|

BSF Constable Medical Standards :

BSF की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की दूरदृष्टि 6/6 या 6/9 होनी चाहिए और रंग दृष्टि भी सामान्य होनी चाहिए और दृष्टि के लिए चश्मे की अनुमति होती है, लेकिन उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से पूरा स्वस्थ होना चाहिए।

BSF Constable Selection Process :

BSF Constable पद के लिए Selection Process निम्नलिखित चरणों में होती हैं:

1) Written Exam:

सबसे पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। इसमें General Knowledge, Mathematics, Reasoning, and English/Hindi Language से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

2) Physical Efficiency Test (PET):

दूसरा चरण शारीरिक दक्षता का होता है जिसमे पुरुष उम्मीदवारों को 100 मीटर दौड़ 16 सेकंड में पूरी करनी होती है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 18 सेकंड का समय दिया जाता है।इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, और गोला फेंक जैसी Activities भी शामिल होती हैं।

3) Physical Standard Test (PST):

तीसरा चरण में शारीरिक मानक परीक्षण होती है जिसमे उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंडों को पूरा करना होता है, जैसे कि ऊंचाई, वजन और छाती की माप।

4) Medical Examination:

अंतिम चरण में Medical Test होता है जिसमे उम्मीदवारों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी होता है और Medical Test में दृष्टि, सुनवाई और सामान्य शारीरिक जाँच की जाती है।

BSF Constable Application Fees :

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क General और OBC उम्मीदवारों के लिए ₹100 रखी गयी हैं| जबकि SC/ST, महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसमें डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि शामिल होते हैं।

BSF Constable Application Process :

1. पहला उम्मीदवार को सबसे पहले BSF की Official Website पर जाकर one time रजिस्ट्रेशन करना होता है।

2.दूसरा रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरना होता है।

3. तीसरा फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ जैसे (फोटो, हस्ताक्षर आदि) को अपलोड करने होते हैं।

4.यह सब लगने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है जो की ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है|

5. लास्ट में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों का परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया जाता है।

BSF के उम्मीदवारों के लिए Salary and Benefits निम्नलिखित होते है:

Salary

BSF Constable के उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी और अन्य भत्ते मिलते हैं। Constable पद पर प्रारंभिक वेतनमान ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह होता है|
Benefits

इसके अलावा महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, और बीमा भी प्रदान किया जाता है।

BSF Constable Syllabus :

1. General Knowledge :

इसके अंतर्गत Indian History, Geography, Politics, General Science, Current Affairs, and Constitution of the country से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं।

2. Mathematics :

Arithmetic, Time and Work, Percentage, Ratio and Proportion, Simple and Compound Interest जैसे विषय शामिल होते हैं।

3. Reasoning :

Logical Thinking, Classification, Coding-Decoding, Direction Test and Blood Relations जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।

4. Language :

Hindi or English language comprehension, grammar, sentence construction, spelling, and paragraph writing से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

BSF Constable Exam का Result Download करने के लिए निम्नलिखित चरण होते है:

1.सबसे पहले BSF की Official Website पर जाएँ: https://bsf.gov.in।

2. उसके बाद "Recruitment" या "Result" Section पर क्लिक करें।

3.और उसमे परीक्षा के Result Section के लिंक पर क्लिक करें।

4. यह सब करने के बाद आवश्यक लॉगिन जानकारी दर्ज करें।

5.यह सब करने के बाद अंत मे  रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

BSF Constable Admit Card :

Admit Card हमेशा Exam से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाता है|

Admit Card Exam का Admit Card डाउनलोड करने के लिए निम्न चरण होते है :

1. सबसे पहले उम्मीदवार BSF की Official Website पर जाएँ: https://bsf.gov.in।

2. उसके बाद "Recruitment" Section में जाएँ।

3. Recruitment Section मे जाने के बाद Admit Card Link पर क्लिक करें।

4. और उसमे अपनी लॉगिन जानकारी (जैसे, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) डालें।

5. यह सब करने के बाद Admit Card डाउनलोड करें और भविष्य के लिए  प्रिंट आउट निकालें।

Rojgar with Ankit (RWA) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको हर प्रकार की Sarkari Naukari के बारे में बताया जाता हैं, यह एक प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि लाखों बच्चों का सपना है, यहाँ पर आपको रेलवे, बैंक, राज्य और राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवाओं जैसे सरकारी विभागों की नौकरी रिक्तियां देखी जाती है, यहाँ पर आपको कैरियर विकल्पों की जानकारी भी मिलती है, RWA पर कोर्स में विशेष अनुभवी अध्यापकों द्वारा live Classes भी होती है और Classes देखने के बाद उस Class की pdf भी अपलोड होती है, और इस Exam की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube Channel Rojgar With Ankit को भी देख सकते है| आपको इस Exam से जुड़े कई बैच हमारी Application Rojgar with Ankit पर भी मिल जाएंगे जैसे की (अग्नि बैच) जो आपको इस परीक्षा में सफल बनाने में महत्वपूर्ण होंगे|

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern