Air Force Agniveer Intake 01/2026: Access the Details Here

Air Force Agniveer Intake 01/2026

Agniveer Scheme के तहत Air Force में Agniveer की भर्ती के लिए Vacancy जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार Air Force में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे हैं तो समय आ गया है कि वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए अंतिम प्रयास करें। Agniveer Scheme एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत युवाओं को 4 साल के लिए Indian Armed Forces में सेवा देनी होती है। आज इस Blog में हम आपको Air Force Agniveer के बारे में जानकारी देंगे जैसे की Essential Qualifications, Selection Process, Salary and Agniveer को मिलने वाली अन्य सभी प्रकार की सुविधा आदि। जो उम्मीदवार देश की सेवा करने का गौरव पाना चाहते हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। सभी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Air Force Agniveer Intake 01/2026 :- Important Dates

Air Force Agniveer के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से होगी। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सभी महत्वपूर्ण  के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को समय रहते ही पूरा कर लें। महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है :-

  • Starting Date – 7 January 2025
  • Last Date – 27 January 2025
  • Tentative Exam Date – 22 March 2025 (start)

Air Force Agniveer Intake 01/2026 :- Eligibility

जो भी उम्मीदवार Air Force Agniveer के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सभी निर्धारित मापदंडों को पूरा करना जरूरी है जैसे की Age Limit, Educational Qualifications, Medical Fitness। आज के इस Blog में हम आपको इन सभी मापदंडों के बारे में बहुत ही सरल तरीके से बताएंगे । 

Science Stream 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं Math, Physics और Chemistry के साथ पास होना चाहिए। साथ ही English में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • OR 3 Years Engineering में Diploma Degree होनी चाहिए। 

Other than Science 

वैसे उम्मीदवार जो Science Background से संबंध नहीं रखते हैं उनके लिए Educational Qualifications इस प्रकार से हैं-

  • 2 वर्ष Vocational course, non-vocational subject के साथ होने चाहिए।

Age Limit 

जो भी उम्मीदवार Air Force Agniveer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से है –

  • Minimum Age – 17.5 Years 
  • Maximum Age – 21 Years 

ध्यान देने योग्य बात यह है की आयु की गणना निर्धारण वर्ष के अनुसार की जाएगी। उम्मीदवार का जन्म 1 January 2005 से लेकर 1 July 2008 के बीच होना चाहिए।

Medical Standard 

जो भी उम्मीदवार Air Force Agniveer के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें Educational Qualifications के साथ-साथ Medical Standard की मापदंडों को भी पूरा करना जरूरी है। बोर्ड द्वारा महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग Physical Parameters निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है –

Height 

  • Male Candidate – Minimum 152 cm
  • Female Candidate – Minimum 152 cm। हालांकि कुछ श्रेणियों में हाइट में छूट भी दी गई है। जैसे कि वैसे महिला उम्मीदवार जो पहाड़ी क्षेत्र से संबंधित है उनकी Minimum Height 147 cm होनी चाहिए। 

Chest 

  • Male Candidate – Minimum 77 cm होनी चाहिए, जिसमें 5 cm का Expansion (फुलाव) होना चाहिए। 

Air Force Agniveer Intake 01/2026 :- Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अति आवश्यक है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी और उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं –

  • SC/ ST/ EWS – Rs.550/-
  • General/ OBC/Others – Rs.550/-

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे कि डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा की जाएगी। 

Air Force Agniveer Intake 01/2026 :- Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को उस पद से जुड़ी Selection Process के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की तैयारी सही प्रकार से कर पायें और परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें । अगर Selection Process के बारे में उम्मीदवार को सही ढंग से पहले से पता हो तो वह अपने समय की बचत भी कर पाएंगे और समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। आज के इस Blog में हम आपको Airforce Agniveer से जुड़ी Selection Process के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सही रणनीति बना पायें और परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें । Selection Process चार चरणों में पूरी की जाएगी इसके बारे में सरल तरीके से वर्णित किया गया है –

  • Online Written Test 
  • Physical Fitness Test 
  • Adaptability Test 
  • Medical Test 

Air Force Agniveer Intake 01/2026 :- Exam Pattern

Selection Process के बारे में पूरी जानकारी होने के बाद अब उम्मीदवार के लिए Exam Pattern जानना बहुत जरूरी हो जाता है। चारों चरणों की Exam Pattern के बारे में विस्तृत तरीके से नीचे बताया गया है –

1) Online Written Test 

  • For Science Subject – Science के लिए उम्मीदवार को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इस पेपर में प्रश्न Physics, Chemistry and Mathematics विषय से पूछे जाएंगे। 
  • Other than Science – इसमें प्रश्न Reasoning and General Awareness से पूछे जाएंगे इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। 
  • For Science & Other than Science – इसमें प्रश्न Science जैसे की Physics, Chemistry and Mathematics के साथ-साथ General Awareness और Reasoning से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 85 मिनट का समय दिया जाएगा । 

हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिए जाएंगे ध्यान रहे कि इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर देने पर उम्मीदवार के ¼ अंक काटे जाएंगे। 

2) Physical Fitness Test (PFT) – जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन Written Exam में सफलता हासिल करते हैं वह दूसरे चरण यानी की Physical Fitness Test के लिए चयनित किए जाते हैं। इस टेस्ट में महिला और पुरुष उम्मीदवारों की Physical Fitness की परीक्षा ली जाती है जिसमें उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है। Physical Fitness Test दो चरणों में पूरी की जाती है ध्यान रहे कि यह दोनों ही चरण एक ही दिन में लिए जाएंगे । 

PFT l – पहले चरण में उम्मीदवारों को Running करवाई जाती है जो की 1.6 Km की होगी। पुरुष उम्मीदवार को इस दौड़ को 7 min के अंदर ही पूरा करना होगा , जबकि महिला उम्मीदवार को यह दौड़ 8 मिनट के अंदर पूरा करना होगा। 

PFT ll – दूसरे चरण में उम्मीदवारों को Push up and sit ups जैसी गतिविधियां करवाई जाती है। 

Male Candidate 

  • 10 push ups in 1 minute 
  • 10 sit ups in 1 minute
  • 20 Squad in 1 minute

Female Candidate 

  • 10 sit ups in 1 minute and 30 second 
  • 15 Squad in 1 minute

3) Adaptability Test – जो भी उम्मीदवार Written Test and Physical Test को सफलतापूर्वक पूरी करते हैं वह Eligibility Test के लिए चयनित किए जाएंगे। यह टेस्ट भी दो चरणों में पूरी की जाएगी ।

  • Adaptability Test l – यह भी एक प्रकार की लिखित परीक्षा होगी। 
  • Adaptability Test ll – दूसरे चरण में उम्मीदवारों को सैन्य माहौल में रहने की ट्रेनिंग दी जाती है। 

4 . Medical Test 

सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Medical Test किया जाएगा जो की बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुरूप किया जाएगा। 

Air Force Agniveer Intake 01/2026 :- Salary

जिन भी उम्मीदवारों का Air Force Agniveer के तहत किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह अच्छी सैलरी दी जाएगी। इन चार सालों में सैलरी प्रत्येक वर्ष बढ़ती जाएगी । 

First Year Salary 

  • Total Salary – 30,000 Per Month 
  • In hand Salary – 21,000 Per Month 

Second Year Salary 

  • Total Salary – 33,000 Per Month 
  • In hand Salary – 23,100 Per Month 

Third Year Salary 

  • Total Salary – 36,500 Per Month 
  • In hand Salary – 25,500 Per Month 

Fourth Year Salary 

  • Total Salary – 40,000 Per Month 
  • In hand Salary – 28,000 Per Month 

Air Force Agniveer Intake 01/2026 :- Benefits of Agniveer

Agniveer Scheme के तहत उम्मीदवारों को प्रतिमाह Salary के अलावा भी कई अन्य तरह की सुविधा भी दी जाएगी। जैसे की Retirement के बाद उम्मीदवार को 10.04 लाख सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो की बिल्कुल Tax Fee होगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं-

  • Insurance, Death and disability compensation – इस योजना के तहत जिन भी Agniveer Fighter अपने कार्यकाल के दौरान शहीद हो जाते हैं उन्हें सरकार के द्वारा 40 लाख रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी। 
  • Agniveer Skill Certificate – इसके तहत 4 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले Agniveer Fighters को Skill Certificate भी दिया जाएगा। इस Certificate के द्वारा Agniveer को अपने आगे की Career Growth में काफी सहायता मिलेगी। 

Related Articles

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lekhpal ke 7994 Pado Par Bharti Ka Vigyapan Jald. Punjab Mein PCS, DSP Aur ETO Adhikariyo Ki Hogi Bharti. Railway: Level-1 Bharti Ke Liye Educational Qualification Mein De Chhut.