केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री (Union Minister of Environment, Forest and Climate Change), भूपेन्द्र यादव के अनुसार, भारत अपनी संपूर्ण जीव आबादी --104,561 प्रजातियों (entire fauna population -- 104,561 species) की चेकलिस्ट तैयार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। यह कदम भारत को जैव विविधता दस्तावेज़ीकरण और संरक्षण (biodiversity documentation and conservation) में वैश्विक नेता बनाता है। चेकलिस्ट में सभी स्थानिक (किसी विशेष क्षेत्र में पाई जाने वाली), संकटग्रस्त और अनुसूचित प्रजातियाँ (threatened and scheduled species) शामिल हैं।