9 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

9 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. विश्व दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली
  1. हाल ही में, स्वास्थ्य श्रम बाजार विश्लेषण उपकरण का शुभारंभ किसने किया? विश्व स्वास्थ्य संगठन
  1. हाल ही में, WHO के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के 77वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया? जगत प्रकाश नड्डा
  2. हाल ही में, जर्मनी में भारत के अगले राजदूत के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है? अजीत विनायक गुप्ते
  1. हाल ही में, प्रकाश मान सिंह राउत किस देश के नए मुख्य न्यायाधीश बने हैं? नेपाल
  2. हाल ही में, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए “पीएचडी उत्कृष्टता सम्मान” की शुरुआत किसने की? विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
  3. हाल ही में, नि-क्षय पोषण योजना के तहत मासिक पोषण सहायता मौजूदा ₹500 प्रतिमाह से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है? ₹1000
  4. हाल ही में चर्चा में रहा पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क कहाँ स्थित है? पश्चिम बंगाल
  1. हाल ही में चर्चा में रहे “यूरोपा क्लिपर मिशन” का सम्बन्ध किस से है? नासा
  2. हाल ही में, सोंगहे सिंगापुर ओपन 2024 का खिताब किसने जीता है? पंकज आडवाणी
  • 1

    विश्व दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन 2024 का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा|

    विश्व दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन 2024 (World Telecommunication Standardization Conference (WTSA)) का आयोजन 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024  तक नई दिल्ली में किया जाएगा|

    उद्देश्‍य: 6-जी, आर्टिफिशयिल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट, बिग डेटा, साइबर सुरक्षा और क्‍वांटम प्रौद्योगिकी (quantum technology) जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के मानकों (standards) का भविष्‍य तय करना

    विश्व दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन (WTSA):

    अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ मानकीकरण क्षेत्र (International Telecommunication Union Standardization Sector (ITU-T)) के शासी सम्मेलन (governing conference) के रूप में कार्य करता है। यह कार्यक्रम वैश्विक दूरसंचार मानकों (Global telecommunications standards) को स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता |यह वर्ष 2000 से प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित किया जाता है।

  • 2

    स्वास्थ्य श्रम बाजार विश्लेषण उपकरण का शुभारंभ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया|

    हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्वास्थ्य श्रम बाजार विश्लेषण उपकरण (Health Labor Market Analysis Tool) का शुभारंभ किया| जिससे अफ्रीका की स्वास्थ्य कार्यबल शिक्षा क्षमता, आपूर्ति और मांग का आकलन करने में मदद की जा सके (Assessing health workforce education capacity, supply, and demand)

  • 3

    WHO के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के 77वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में जगत प्रकाश नड्डा को चुना गया|

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization (WHO) के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति (Southeast Asia Regional Committee) के 77वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को चुना गया|

  • 4

    जर्मनी में भारत के अगले राजदूत के तौर पर अजीत विनायक गुप्ते को नियुक्त किया गया है|

    अजीत विनायक गुप्ते को जर्मनी में भारत का अगला राजदूत (Ambassador) नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में मिस्र (Egypt) में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत है|

  • 5

    प्रकाश मान सिंह राउत नेपाल के नए मुख्य न्यायाधीश बने हैं|

    नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रकाश मान सिंह राउत को सुप्रीम कोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) नियुक्त किया|

  • 6

    शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए “पीएचडी उत्कृष्टता सम्मान” की शुरुआत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने की|

    हाल ही में, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission (UGC)) ने  “पीएचडी उत्कृष्टता सम्मान”(PhD Excellence Award) की शुरुआत की है| जिसके तहत दस पीएचडी शोधार्थियों (PhD researchers) को प्रतिवर्ष विज्ञान, इंजीनियरिंग, समाजशास्त्र और भारतीय भाषाओं सहित कई विषयों में उनकी उत्कृष्टता (excellence) के लिए सम्मानित किया जाएगा

  • 7

    रक्षा क्षेत्र में नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए DISC 12, अदिति 2.0’ चैलेंजेज का शुभारंभ किया गया|

    हाल ही में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली कैंट के मानेकशॉ सेंटर में 'डिफकनेक्ट 4.0' (DefConnect 4.0) का उद्घाटन किया। रक्षा क्षेत्र में नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता (Innovation, entrepreneurship and self-reliance) को बढ़ावा देने के लिए ‘अदिति 2.0’ चैलेंजेज (Acing Development of Innovative Technologies with iDEX) और ‘DISC 12’ (Defence India Start-up Challenges) का शुभारंभ किया। ‘अदिति 2.0’ चैलेंजेज में 19 चैलेंज है, जिनमें AI, क्वांटम टेक्नोलॉजी, सैन्य संचार, एंटी-ड्रोन सिस्टम और एडाप्टिव कैमोफ्लाज जैसे क्षेत्र शामिल हैं। ‘DISC 12’ में UAVs, AI, नेटवर्किंग और संचार के क्षेत्रों में 41 चुनौतियां हैं|

  • 8

    : ₹500 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1000 कर दी गई है|

    टीबी रोगियों (TB patients) के लिए नि-क्षय पोषण योजना (Anti Tuberculosis Nutrition Scheme) के तहत मासिक पोषण सहायता (Monthly Nutrition Assistance) राशि ₹500 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1000  कर दी गई है| निक्षय पोषण योजना के लिए 1040 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन (additional allocation) अनुमोदित (approve) किया गया है।

  • 9

    पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क पश्चिम बंगाल में स्थित है|

    पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क (Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park), दार्जिलिंग के रेड पांडा संरक्षण प्रजनन और संवर्धन कार्यक्रम (Red Panda Conservation Breeding and Promotion Programme)  को विश्व चिड़ियाघर और एक्वैरियम एसोसिएशन (World Zoo and Aquarium Association (WAZA) द्वारा 2024 WAZA संरक्षण और पर्यावरण स्थिरता पुरस्कारों (WAZA Conservation and Environmental Sustainability Awards)  के शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में चुना गया है। विजेता की घोषणा 7 नवंबर को तारोंगा चिड़ियाघर, ऑस्ट्रेलिया में 79वें WAZA वार्षिक सम्मेलन में की जाएगी।

  • 10

    चर्चा में रहे "यूरोपा क्लिपर मिशन" का सम्बन्ध नासा से है|

    यूरोपा क्लिपर मिशन (Europa Clipper Mission) नासा अन्तरिक्ष एजेंसी (NASA Space Agency) का मिशन है|

    यह बृहस्पति (Jupiter) के सबसे बड़े चंद्रमाओं/ उपग्रहों में से एक, यूरोपा (Europa) का पता लगाएगा।

    उद्देश्य: यूरोपा की बर्फीली सतह के नीचे जीवन की संभावनाओं का पता लगाना और उसकी भूविज्ञान एवं  संरचना (geology and structure) का अध्ययन  करना

    मैक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) में उठे "साइक्लोन मिल्टन" ("Cyclone Milton") के कारण यूरोपा क्लिपर मिशन की लॉन्चिंग में देरी हुई है।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *