ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 (Grameen Bharat Mahotsav 2025) का आयोजन 4 से 9 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है.
महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया| ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का विषय: विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण (Building a Resilient Rural India for a Viksit Bharat 2047)
आदर्श वाक्य: "गांव बढ़े, तो देश बढ़े (If the village grows, the country grows )"
उद्देश्य: कार्यशालाओं और दक्षता के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना|