हाल ही में, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PM-RKVY) और कृष्णोन्नति योजना (Krishonnati Yojana) को मंजूरी दी|
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PM Rashtriya Krishi Vikas Yojana):
उद्देश्य: टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना
यह योजना कैफेटेरिया मॉडल पर आधारित है, जिसमें राज्यों को अपने कृषि क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार योजनाओं का चयन करने की छूट मिलेगी|
कृष्णोन्नति योजना (Krishonnati Yojana):
उद्देश्य: खाद्य सुरक्षा में सुधार करने तथा भारत में कृषि आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए इसमें राष्ट्रीय खाद्य तेल-तिलहन मिशन, स्वच्छ संयंत्र कार्यक्रम, और डिजिटल कृषि जैसी पहलें शामिल हैं
राष्ट्रीय खाद्य तेल-तिलहन मिशन -
वर्ष 2024-25 से 2030-31तक
10,103 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ
Responses