चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone DANA) के दौरान मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (Ministry of Fisheries, Animal Husbandry, and Dairying) के अंतर्गत मत्स्य पालन विभाग (Department of Fisheries), प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के तहत स्वदेशी ट्रांसपोंडर तकनीक (Indigenous Transponders technology) युक्त पोत संचार और सहायक प्रणाली (Vessel Communication and Support System) की सहायता से समुद्र में मछुआरों की सुरक्षा बढ़ाने में सक्षम रहा है।
उद्देश्य: यह प्रणाली मछली पकड़ने के दौरान समुद्र में मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का शुभारंभ 364 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 30 अगस्त, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पालघर, महाराष्ट्र से किया था| भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation (ISRO)) द्वारा विकसित ट्रांस्पोंडर तकनीक को अंतरिक्ष विभाग (Department of Space (DoS)) के तहत ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India Ltd (NSIL)) के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। चक्रवाती तूफान दाना के दौरान नभमित्र एप्लिकेशन (Nabhmitra Application) के उपयोग से नौकाओं और जहाजों की स्थिति की प्रभावी ट्रैकिंग और उनकी गति पर निगरानी रखकर उन्हें सुरक्षित रखने में मदद मिली है|