विजेता - नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
उपविजेता - मोहन बागान सुपर जायंट
2024 में संस्करण - 133वाँ
डूरंड कप का संबंध - फुटबॉल गुवाहाटी स्थित नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने फाइनल में एक पेनल्टी शूटआउट में गत विजेता टीम मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) को 4-3 से हराकर अपना पहला डूरंड कप खिताब जीता।
एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के 133 वें संस्करण का फाइनल 31 अगस्त 2024 को विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में खेला गया। डूरंड कप का 133वां संस्करण 27 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक कोलकाता, कोकराझार (असम), जमशेदपुर (झारखंड) और शिलांग (मेघालय) में आयोजित किया गया था। जमशेदपुर पहली बार डूरंड कप के मैचों की मेजबानी कर रहा था।