4 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

4 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ मिलकर वर्ष 2026 को संस्कृति, पर्यटन और एआई वर्ष के रूप में घोषित किया? स्पेन
  2. हाल ही में, भारत में स्पेन का वाणिज्य दूतावास कहाँ स्थापित किया जाएगा? बेंगलुरू
  3. हाल ही में, मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, उनका सम्बन्ध किस से है? ऑस्ट्रेलिया
  4. हाल ही में चर्चा में रहे “बेल्ट एंड रोड पहल” का सम्बन्ध किससे है? चीन
  5. हाल ही में, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया? विपिन कुमार
  6. हाल ही में, राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन कहाँ किया गया? गुजरात
  7. हाल ही में, ICC भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है? सुमति धर्मवर्धने
  1. हाल ही में, सरकार ने DAY-NRLM के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए किस योजना की शुरुआत की है? नमो ड्रोन दीदी
  2. हाल ही में, ISRO ने भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन कहाँ शुरू किया है? लेह
  3. हाल ही में, दीपम योजना के दूसरे चरण की शुरुआत कहाँ की गई है? आंध्र प्रदेश
  • 1

    भारत ने स्पेन के साथ मिलकर वर्ष 2026 को संस्कृति, पर्यटन और एआई वर्ष के रूप में घोषित किया|

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Prime Minister Pedro Sanchez, Spain) की भारत यात्रा के दौरान, दोनों देशो ने वर्ष 2026 को ‘भारत-स्पेन संस्कृति, पर्यटन और एआई का वर्ष’ (India-Spain Year of Culture, Tourism and AI) के रूप में मनाने की घोषणा की है| इसके साथ संगीत, नृत्य, रंगमंच, साहित्य, संग्रहालयों और त्योहारों में आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए "वर्ष 2024-2028 के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम" (Cultural Exchange Programme for the years 2024-2028) की भी घोषणा की|

  • 2

    भारत में स्पेन का वाणिज्य दूतावास बेंगलुरू में स्थापित किया जाएगा|

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Prime Minister Pedro Sanchez, Spain) की भारत यात्रा के दौरान, बेंगलुरू में स्पेन के वाणिज्य दूतावास (Spanish Consulate) की स्थापना की घोषणा की गयी है| अगस्त, 2024 में बार्सिलोना (Barcelona) में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) संचालित हो गया है। DPIIT इंडिया और स्पेन में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश महानिदेशालय (Directorate General of International Trade and Investment), अर्थव्यवस्था, व्यापार और व्यवसाय मंत्रालय (Ministry of Economy, Trade and Business) में फास्ट ट्रैक तंत्र (Fast Track Mechanism) की स्थापना की जायेगी|

    उद्देश्य: भारत और स्पेन में पारस्परिक निवेश (mutual investments) को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑडियो विजुअल सह-निर्माण समझौते (Audio Visual Co-Production Agreement) के तहत संयुक्त आयोग (Joint Commission) का गठन किया जाएगा|

  • 3

    किसी भी समय, किसी भी स्थान से अपने राज्य की आधिकारिक भाषा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण की सुविधा के लिए Civil Registration System (CRS) मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया|

    29 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah) ने नई दिल्ली में  Civil Registration System (CRS) मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया| इस एप्लीकेशन से नागरिक किसी भी समय, किसी भी स्थान से अपने राज्य की आधिकारिक भाषा (state's official language) में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (births and deaths registration) कर सकेंगे. यह  जन्म और मृत्यु के पंजीकरण को सहज और परेशानी मुक्त बना देगा

    उद्देश्य: प्रौद्योगिकी को शासन के साथ जोड़ना (to integrate technology with governance)

  • 4

    मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, उनका सम्बन्ध ऑस्ट्रेलिया से है|

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (wicketkeeper-batsman Matthew Wade) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) से संन्यास की घोषणा की है। मैथ्यू वेड ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था|

  • 5

    भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) का चेयरमैन विपिन कुमार को नियुक्त किया गया|

    IAS अधिकारी विपिन कुमार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India (AAI)) का चेयरमैन  नियुक्त किया गया| वह पूर्व  कार्यवाहक चेयरमैन एम सुरेश का स्थान लेंगे| AAI- एक मिनी रत्न कंपनी है जो कुल 137 हवाई अड्डों का प्रबंधन (management) करती है।

  • 6

    चर्चा में रहे "मातंगी" का सम्बन्ध स्वचालित पोत से है|

    29 अक्टूबर को  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के सागरमाला परिक्रमा (Sagarmala Parikrama) के लिए एक स्वचालित पोत ‘मातंगी’ (Autonomous Vessel ‘Matangi’) को हरी झंडी दिखाई है| यह समुद्र की सतह पर चलने वाला पोत मुंबई से तूतीकोरिन, तमिलनाडु तक 1,500 किलोमीटर का सफर तय करेगा| इसको सागर डिफेंस इंजीनियरिंग (Sagar Defence Engineering) ने तैयार किया है|

     

  • 7

    लद्दाख का 6वाँ स्‍थापना दिवस 31 अक्टूबर को मनाया गया है|

    31 अक्टूबर को लद्दाख (Ladakh) का 6वाँ स्‍थापना दिवस (sixth Foundation Day) मनाया गया है|

    लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) (Brigadier BD Mishra, Lieutenant Governor of Ladakh) और प्रथम महिला नीलम मिश्रा 31 अक्टूबर को लेह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 (Article 370) के निरस्त होने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन के बाद लद्दाख एक केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) बन गया।

  • 8

    अदिति 3.0 और DISC 13 का शुभारंभ राजनाथ सिंह ने किया|

    रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 'स्वावलंबन 2024’ सम्मेलन (Swavalamban 2024 seminar) के दौरान  iDEX- रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (Innovations for Defence Excellence) का तीसरा संस्करण यानी 'ADITI 3.0' और डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज (Defence India Start-up Challenges (DISC 13)) के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया|

    उद्देश्य- स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकियों (indigenous defence technologies) और सामरिक कार्यक्षमता (operational efficiencies) को उन्नत बनाकर आगे बढ़ाना

    अदिति 3.0 में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से एक उच्च-शक्ति माइक्रोवेव हथियार प्रणाली (High-Power Microwave Weapon System) तैयार करने की चुनौती शामिल है|

    DISC 13 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मिलिट्री कम्युनिकेशन और ऑटोनोमस बॉट्स (Artificial Intelligence, military communication and autonomous bots) के सेक्टर से जुड़ी सात चुनौतियां रखी गई हैं

    स्वावलंबन 2024 सम्मेलन का आयोजन नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (Naval Innovation and Indigenisation Organisation (NIIO)) द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में 28-29 अक्टूबर तक कराया गया|

  • 9

    NTPC लिमिटेड ने भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP), देहरादून के सहयोग से फ्लू गैस CO2 से मेथनॉल उत्पादन के लिए स्वदेशी उत्प्रेरक विकसित किया है|

    NTPC की अनुसंधान एवं विकास शाखा, नेत्रा (NETRA, the R&D wing of NTPC) ने भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP), देहरादून (Indian Institute of Petroleum (IIP), Dehradun) के सहयोग से CO2 से मेथनॉल (Methanol) के हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation) के लिए स्वदेशी उत्प्रेरक (Indigenous Catalyst) विकसित किया है| कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) को कम करने के लिए वैश्विक स्तर पर फ्ळू गैस (flue gas) से CO2 प्राप्त करने और इसे मूल्यवान ईंधन तथा रसायनों में परिवर्तित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। 10 किलोग्राम प्रतिदिन वाले मेथनॉल पायलट संयंत्र (methanol pilot plant) में 1 मोल CO2 और 3 मोल H2 फिक्स बेड डाउन फ्लो रिएक्टर (fix bed down flow reactor) में डाले गये।  इस उत्प्रेरक द्वारा उत्पादित मेथनॉल की शुद्धता 99 प्रतिशत से अधिक है।

    उद्देश्य:  कार्बन उत्सर्जन को कम करना

  • 10

    राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन गुजरात में किया गया|

    31 अक्‍टूबर 2024 को सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती के अवसर  पर केवड़िया, गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड (National Unity Day Parade) का आयोजन किया गया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस  कार्यक्रम में शामिल हुए। एकता परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces), NCC और एक मार्चिंग बैंड (marching band) की 16 मार्चिंग टुकड़ियों ने भाग लिया| 31 अक्‍टूबर 2018 को PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) का उद्घाटन किया था।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *