रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में 'स्वावलंबन 2024’ सम्मेलन (Swavalamban 2024 seminar) के दौरान iDEX- रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (Innovations for Defence Excellence) का तीसरा संस्करण यानी 'ADITI 3.0' और डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज (Defence India Start-up Challenges (DISC 13)) के 13वें संस्करण का शुभारंभ किया|
उद्देश्य- स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकियों (indigenous defence technologies) और सामरिक कार्यक्षमता (operational efficiencies) को उन्नत बनाकर आगे बढ़ाना
अदिति 3.0 में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से एक उच्च-शक्ति माइक्रोवेव हथियार प्रणाली (High-Power Microwave Weapon System) तैयार करने की चुनौती शामिल है|
DISC 13 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मिलिट्री कम्युनिकेशन और ऑटोनोमस बॉट्स (Artificial Intelligence, military communication and autonomous bots) के सेक्टर से जुड़ी सात चुनौतियां रखी गई हैं
स्वावलंबन 2024 सम्मेलन का आयोजन नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (Naval Innovation and Indigenisation Organisation (NIIO)) द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में 28-29 अक्टूबर तक कराया गया|
Responses