केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में आठ रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव को मंजूरी देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है। वर्तमान में अमेठी, जो एक हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र है, का प्रतिनिधित्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी करती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था। वह 2024 का लोकसभा चुनाव फिर से अमेठी से लड़ रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमेठी के निम्नलिखित आठ स्टेशनों के नाम में बदलाव को मंजूरी दी है।
फुरसतगंज रेलवे स्टेशन को तपेश्वरनाथ धाम,
कासिमपुर हाल्ट को जायस सिटी,
जायस शहर को गुरु गोरखनाथ धाम,
बानी को स्वामी परमहंस,
मिसरौली को माँ कालिकन धाम,
निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी,
अकबरगंज को माँ कालिकन धाम,
वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान