- इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं? यशस्वी जायसवाल
- हाल ही में किस खेल को वर्ष 2028 के ओलंपिक में शामिल किया गया है? क्रिकेट
- हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ ‘सांस्कृतिक संपत्ति समझौते’ पर हस्ताक्षर किए हैं? अमेरिका
- हाल ही में किसे ग्रीन क्लाइमेट फंड से $ 215.6 मिलियन की फंडिंग की मंजूरी मिली है? सिडबी
- पेरिस ओलिंपिक में निशानेबाजी में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं? मनु भाकर
- 2024 पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर ने किसके साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है? सरबजोत सिंह
- ‘स्थायी आजीविका के लिए पारंपरिक ज्ञान’ पर पहला विज्ञान प्रौद्योगिकी पहल सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ? नई दिल्ली
- हाल ही में, किस वैज्ञानिक को रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री का फेलो बनाया गया है? डॉ. एस. श्रीधर
- हाल ही में, एक डीएई एक सदस्यता’ का उद्घाटन किसने किया? परमाणु ऊर्जा विभाग
- हाल ही में, आईएफएफआई महोत्सव के निदेशक कौन बनें हैं? शेखर कपूर
31 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2024
1
'स्थायी आजीविका के लिए पारंपरिक ज्ञान' पर पहला विज्ञान प्रौद्योगिकी पहल सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में हुआ|
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO)) के तत्वावधान में दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र(International Science, Technology and Innovation Center for South-South Cooperation (ISTIC), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research (CSII, New Delhi)के घटकों, पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी एकक (Traditional Knowledge Digital Library Unit (CSIR-TKDL Unit) तथा सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Chemical Technology (CSIR-IICT), हैदराबाद के साथ मिलकर भारत 29-31 जुलाई 2024 से नई दिल्ली, में "स्थायी आजीविका के लिए पारंपरिक ज्ञान" पर पहला विज्ञान प्रौद्योगिकी पहल सम्मेलन (First Science Technology Initiative Conference) (एसटीआई कॉन्क्लेव) का आयोजन किया जा रहा है।
2
डॉ. एस. श्रीधर को रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री का फेलो बनाया गया है|
सीएसआईआर भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद ( CSIR-Indian Institute of Chemical Technology, Hyderabad ) में रासायनिक इंजीनियर और मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सुंदरगोपाल श्रीधर (Dr. Sundergopal Sridhar, Chemical Engineer and Chief Scientist) को प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (एफआरएससी), लंदन, यूके के फेलो (Fellow of the Royal Society of Chemistry (FRSC) के रूप में शामिल किया गया हैं। उनकी सदस्य आईडी संख्या: 771115 होगी।
3
एक डीएई एक सदस्यता' का उद्घाटन परमाणु ऊर्जा विभाग ने किया|
मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में 'वन डीएई वन सब्सक्रिप्शन ('One Day One Subscription' (ODoS ) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। ओडीओएस (ODoS) एक अनूठा विचार है जो परमाणु ऊर्जा विभाग (Department of Atomic Energy (DAE) और इसकी सभी इकाइयों/उप इकाइयों (लगभग 60) को एक छत के नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों के साथ-साथ वैज्ञानिक पत्रिकाओं को पढ़ने और प्रकाशित करने में सक्षम बनाता है। इस पहल के साथ अब संसाधनों को डिजिटल रूप से साझा करना और सामूहिक रूप से विकसित करना संभव हुआ है। डीएई ने इसके विस्तार के लिए मेसर्स विली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स स्प्रिंगर नेचर ग्रुप के साथ कंसोर्टियम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
4
राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने डिजिटल गवर्नमेंट सीनियर लीडर्स प्रोग्राम के लिए आईआईएम-बेंगलुरु के साथ साझेदारी की|
डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग National e-Governance Division (NeGD)की क्षमता निर्माण योजना के माध्यम से डिजिटल गवर्नेंस के लिए एकीकृत और मानकीकृत दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहा है। इस मिशन के तहत एक प्रमुख पहल डिजिटल गवर्नमेंट सीनियर लीडर्स प्रोग्राम (Digital Government Senior Leaders Program (DGSLP) है जिसका उद्देश्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को सार्वजनिक क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम का नवीनतम संस्करण, 6 दिवसीय गहन कार्यशाला, 29 जुलाई से 3 अगस्त, 2024 तक भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर (Indian Institute of Management Bangalore (IIM-Bangalore) के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
5
आइडियाज4लाइफ पोर्टल श्री भूपेंद्र यादव ने शुरू किया है|
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change) श्री भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह की उपस्थिति में उत्पादों और सेवाओं से संबंधित विचारों को आमंत्रित करने के लिए आइडियाज4लाइफ (Ideas4Life) शुरू किया, जो पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली (eco-friendly lifestyle) से संबंधित व्यवहार परिवर्तन (behavioral changes) को प्रेरित करते हैं।
6
वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार से केंद्रीय जल आयोग (CWC) को सम्मानित किया गया है|
‘केन्द्रीय जल आयोग को (Central Water Commission (CWC) नई दिल्ली में ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन (Global Energy and Environment Foundation (GEEF) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ग्लोबल वाटर टेक समिट (Global Water Tech Summit)-2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार (GEEF Global WaterTech Awards) से सम्मानित किया गया है। वैश्विक पुरस्कार जल क्षेत्र में अनेक श्रेणियों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हैं, तथा जल, सीवर के पानी और विलवणीकरण क्षेत्रों में नवाचार, प्रौद्योगिकी, संरक्षण और निरंतर विकास से संबंधित पहलों को सम्मानित और पुरस्कृत करते हैं।
7
राम लला पर पहली डाक टिकट का अनावरण वियनतियाने में किया गया है|
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तक लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (Lao People's Democratic Republic) की राजधानी वियनतियाने (Vientiane) की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अयोध्या के राम लला पर पहले डाक टिकट (First postage stamp on Ram Lalla) का अनावरण किया।
डाक टिकटों का विषय - “लाओ पीडीआर और भारत की साझा सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाना।” (“Celebrating the shared cultural heritage of Lao PDR and India.")
एस जयशंकर और लाओ के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री, सेलुमक्से कोमासिथ ने संयुक्त रूप से डाक टिकटों के दो सेटों का अनावरण किया।
एक डाक टिकट पर अयोध्या से राम लला की मूर्ति को दर्शाया गया था, और दूसरा डाक टिकट ,लुआंग प्रबांग के भगवान बुद्ध की स्मृति (Memory of Lord Buddha of Luang Prabang) में जारी किया गया । लुआंग प्रबांग लाओ की प्राचीन राजधानी है।
8
आईएफएफआई महोत्सव के निदेशक शेखर कपूर बनें हैं|
“मिस्टर इंडिया”, “बैंडिट क्वीन” और “एलिजाबेथ” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज फिल्म निर्माता शेखर कपूर को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India (IFFI) के लिए महोत्सव निदेशक (Festival Director) नियुक्त किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने एक अधिसूचना में कहा कि श्री कपूर गोवा में हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव के 55वें और 56वें संस्करण का नेतृत्व करेंगे|
9
रूसी नौसेना की 328वीं वर्षगांठ पर भारत के नौसैनिकों ने हिस्सा लिया|
रूस के नौसेना दिवस परेड में भाग लेने वाले भारतीय नौसेना कर्मियों का रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अभिवादन किया। रूसी संघ की नौसेना (Navy of the Russian Federation) की 328वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य नौसेना परेड में भाग लेने के लिए भारतीय जहाज आईएनएस तबर (INS Tabar) 25 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचा।
10
भारतीय मानक ब्यूरो ने भारत में अपनी तरह का पहला मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म विकसित करने के लिए गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया|
भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards-BIS) ने भारत में अपनी तरह का पहला मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म (first of its kind standardized agricultural demonstration farm) विकसित करने के लिए गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Govind Ballabh Pant University of Agriculture and Technology) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
Author
Responses