30 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (30 September 2025)

 

  1. हाल ही में तूफ़ान बुआलोई ने किस देश को प्रभावित किया है? वियतनाम
  2. हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ की जाँच के लिए किसकी अध्यक्षता में जाँच आयोग गठित किया है? अरुणा जगदीशन
  3. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ ज़िले को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत एक आकांक्षी कृषि ज़िले के रूप में चुना गया है? जम्मू-कश्मीर
  4. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश पर आर्थिक और सैन्य प्रतिबंधों को दस वर्षों बाद दोबारा लागू किया है? ईरान
  5. हाल ही में विश्व हृदय दिवस 2025 कब मनाया गया है? 29 सितंबर
  6. हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब किसने जीता है? भारत
  7. हाल ही में भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? सुधांशु वत्स
  8. हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के निदेशक नियुक्त होने वाले पहले कवक विज्ञानी कौन बने हैं? डॉ. कणाद दास
  9. हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने दूसरे राष्ट्रीय मध्यस्थता सम्मेलन 2025 का उद्घाटन कहाँ किया है? भुवनेश्वर
  10. हाल ही में भारत का पहला एकीकृत ऑन्कोलॉजी अनुसंधान केंद्र कहाँ शुरू हुआ है? गोवा

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

  • 1

    तूफ़ान बुआलोई ने वियतनाम को प्रभावित किया है|

    वियतनाम (Vietnam) ने तूफ़ान बुआलोई (Typhoon Bualoi) के कारण 250,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद के लिए लगभग 100,000 सैन्य कर्मियों को तैनात किया है| नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Civil Aviation Authority) ने कहा कि दानंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Danang International Airport) सहित चार तटीय हवाई अड्डों पर परिचालन स्थगित कर दिया गया है तथा कई उड़ानों का समय पुनर्निर्धारित किया गया है|

  • 2

    तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ की जाँच के लिए अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जाँच आयोग गठित किया है|

    तमिलनाडु सरकार ने करूर में हुई भगदड़ घटना की जाँच के उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जाँच आयोग (one-member commission of inquiry) का गठन किया है| यह घटना तमिलगा वेत्री कज़गम (TVK) द्वारा अभिनेता से नेता बने और पार्टी के संस्थापक विजय के स्वागत में आयोजित एक विशाल सभा के दौरान हुई. इस रैली में 40 लोगों की जान चली गई थी और 80 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे|

  • 3

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत एक आकांक्षी कृषि ज़िले के रूप में चुना गया है|

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले को हाल ही में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PM-Dhan Dhanya Krishi Yojana) के अंतर्गत एक आकांक्षी कृषि ज़िला (Aspirational Agricultural District) के रूप में चुना गया है|इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता में वृद्धि करना, किसानों की आय बढ़ाना और आधुनिक तकनीक एवं अवसंरचना के माध्यम से कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है| केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2025-26 में छह वर्षों की अवधि के लिए 100 आकांक्षी कृषि ज़िलों के विकास की घोषणा की थी|

  • 4

    संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर आर्थिक और सैन्य प्रतिबंधों को दस वर्षों बाद दोबारा लागू किया है|

    संयुक्त राष्ट्र (United Nations UN) ने हाल ही में ईरान पर आर्थिक और सैन्य प्रतिबंधों (reimposed economic and military sanctions) को लगभग दस वर्षों बाद दोबारा लागू किया है. सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1737 (Security Council Resolution 1737) के तहत पहले से प्रतिबंधित 43 व्यक्तियों और 78 संस्थाओं की सूची को फिर से लागू किया है| 2015 के परमाणु समझौते के तहत ये प्रतिबंध हटा लिए गये थे| यह निर्णय हाल ही में फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी द्वारा स्नैपबैक तंत्र के औपचारिक आह्वान के बाद लिया  गया है, जिससे ईरान द्वारा 2015 के परमाणु समझौते, संयुक्त व्यापक कार्य योजना (Joint Comprehensive Plan of Action JCPOA) के कथित उल्लंघनों के कारण 30 दिनों के भीतर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की अनुमति मिलती है|

  • 5

    विश्व हृदय दिवस 2025 29 सितंबर को मनाया गया है|

    विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) हर साल 29 सितंबर को हृदय रोगों, उनकी रोकथाम और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है| वर्ष 2025 की थीम:  "हर हृदय के लिए हृदय का उपयोग करें (Use Heart for every Heart,)"| इस दिवस का विचार पहली बार 1999 में विश्व हृदय महासंघ (World Heart Federation) के तत्कालीन अध्यक्ष प्रोफेसर एंटोनी बेयेस डी लूना (Professor Antoni Bayés de Luna) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization (WHO)) के सहयोग से प्रस्तावित किया था| पहला विश्व हृदय दिवस 24 सितंबर 2000 को मनाया गया था और 2011 तक यह सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता था| 2012 में, वैश्विक नेताओं ने 2025 तक गैर-संचारी रोगों से होने वाली अकाल मृत्यु को 25% तक कम करने का लक्ष्य रखा और 29 सितंबर को आधिकारिक तौर पर विश्व हृदय दिवस के रूप में चुना गया|

  • 6

    भारतीय सेना ने 199वां गनर्स दिवस 28 सितंबर को मनाया|

    भारतीय सेना की दूसरी सबसे बड़ी लड़ाकू शाखा, आर्टिलरी रेजिमेंट (Regiment of Artillery, the Indian Army’s second-largest combat arm) ने 28 सितंबर 2025 को अपना 199वां गनर्स दिवस (199th Gunners’ Day) मनाया|28 सितंबर1827 को भारतीय सेना की पहली तोपख़ाना इकाई, 5 (बॉम्बे) माउंटेन बैटरी (5 (Bombay) Mountain Battery), जो उस समय 2.5 इंच की तोपों से सुसज्जित थी,  की स्थापना की गई थी| यह इकाई आज भी 57 फील्ड रेजिमेंट के हिस्से के रूप में अपनी विरासत को जारी रखे हुए है|

  • 7

    एशिया कप 2025 का खिताब भारत ने जीता है|

    दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में  एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां एशिया कप खिताब जीता| मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (फ़ाइनल Player of the Match (Final)): तिलक वर्मा , मैच का सबसे बड़ा बदलाव (फ़ाइनल Biggest Change of the Match (Final)): शिवम दुबे , टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Tournament): अभिषेक शर्मा, टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player of the Tournament): कुलदीप यादव , सर्वाधिक रन: अभिषेक शर्मा , सर्वाधिक विकेट: कुलदीप यादव , सर्वाधिक छक्के: अभिषेक शर्मा , कुलदीप यादव ने एशिया कप टी20I के एक संस्करण में 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया| पिछला रिकॉर्ड बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ अल-अमीन हुसैन के नाम था, जिन्होंने 2016 के संस्करण में 11 विकेट लिए थे|

  • 8

    भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का नया अध्यक्ष सुधांशु वत्स को नियुक्त किया गया है?

    ASCI की 39वीं वार्षिक आम बैठक में, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधांशु वत्स को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Advertising Standards Council of India (ASCI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया| उपाध्यक्ष- मुलेनलो ग्लोबल के एस सुब्रमण्येश्वर|

  • 9

    स्वैपेबल बैटरी वाले भारत के पहले हैवी इलेक्ट्रिक ट्रक जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण ने शुरू किए हैं?

    केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई के पास जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (Jawaharlal Nehru Port (JNP)) के न्हावा शेवा वितरण टर्मिनल (Nhava Sheva Distribution Terminal) पर स्वैपेबल बैटरी वाले 50 इलेक्ट्रिक भारी ट्रकों (electric heavy trucks with swappable batteries) के भारत के पहले बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (Jawaharlal Nehru Port Authority (JNPA)) का इसे 2025 के अंत तक 80 तक बढ़ाने का लक्ष्य है| JNPA का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक अपने आंतरिक भारी ट्रक बेड़े के 90 प्रतिशत को, जिसमें लगभग 600 वाहन शामिल हैं, इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करना है|

  • 10

    भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के निदेशक नियुक्त होने वाले पहले कवक विज्ञानी डॉ. कणाद दास बने हैं|

    डॉ. कणाद दास  को भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India (BSI)) का 13वाँ निदेशक (स्वतंत्रता के बाद से) नियुक्त किया गया है| वह इस संस्थान के निदेशक नियुक्त होने वाले पहले कवक विज्ञानी (mycologist) है| पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) (एमओईएफसीसी) के अंतर्गत आने वाला यह संस्थान 1890 में स्थापित किया गया और यह पादप विविधता, वर्गीकरण विज्ञान और संरक्षण पर भारत का प्रमुख अनुसंधान संस्थान है|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top