भारत का पहला लैवेंडर फार्म जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के चल्ला गांव में बन रहा है।
यह कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग के स्वामित्व वाली दो हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है।
इस फार्म में रविवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) सदस्य रीता ठाकुर, मुख्य कृषि अधिकारी, कठुआ, संजीव राय गुप्ता द्वारा लैवेंडर के पहले नमूने का रोपण देखा गया।
यूरोप के मूल निवासी, लैवेंडर को 2018 में सीएसआईआर-अरोमा मिशन के तहत जम्मू संभाग के समशीतोष्ण क्षेत्रों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (IIIM) द्वारा पेश किया गया था, जिसके कारण डोडा भारत की बैंगनी क्रांति का जन्मस्थान बन गया।