3 December Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

3 December Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2024 में महिला एकल खिताब किसने जीता? पी. वी. सिंधु
  2. हाल ही में, उत्तर प्रदेश का 76वां जिला किसे घोषित किया गया? महाकुंभ मेला जिला
  1. हाल ही में, घरचोला’ को GI टैग दिया गया, उसका संबंध किस राज्य से है? गुजरात
  2. अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस 2024 कब मनाया जाएगा? 3 दिसंबर
  3. सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है? ग्रामीण विकास मंत्रालय
  1. किस राष्ट्रीय उद्यान को मध्य प्रदेश का 8वां बाघ अभयारण्य घोषित किया गया? माधव राष्ट्रीय उद्यान
  1. UNCCD के COP16 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? रियाद
  2. संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर, संविधान की प्रतियां किस भाषा में जारी की गई? संस्कृत और मैथिली
  1. संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति 2024 की शुरुआत कहाँ की गई? मलेशिया
  2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है? जय शाह

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

  • 1

    सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2024 में महिला एकल खिताब पी. वी. सिंधु ने जीता|

    ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने चीन की वू लुओ यू (China's Wu Luo Yu) को हराकर सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Badminton Tournament) - 2024 में महिला एकल खिताब (women's singles title) जीता|

    महिला एकल (Women's Singles)पीवी सिंधू

    (PV Si  ndhu)

    चीन की वू लुओ यू (China's Wu Luo Yu) को हराया।

     

     

     

    पुरुष एकल (Men's Singles)लक्ष्य से नसिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह (ia Heng Jason Teh of Singapore) को हराया।

     

     

     

    महिला युगल (Women's Doubles)त्रिशा जॉली और

    गा यत्री गोपीचंद

    त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद (Trisha Jolly and Gayatri Gopichand) की जोडी ने चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान (Bao Li Jing and Li Qian of China) की जोडी को हराया।
    पुरुष युगल (Men's Doubles)हुआंगदी व लुई यांगचीन के हुआंगदी व लुई यांग (Huangdi and Lui Yang of China) ने पृथ्वी कृष्णामूर्ति रॉय व साई प्रतीक (rithvi Krishnamurthy Roy and Sai Prateek) को हराया।
    मिश्रित युगल (Mixed Doubles)देकापाल पुवारनुक्रोह व सुपस्सरा पेउजमपैनथाईलैंड के देकापाल पुवारनुक्रोह व सुपस्सरा पेउजमपैन (Dekapal Puvaranukroh and Supassara Peujampan of Thailand) ने ध्रुव कपिला व तनीषा क्रॉस्टो (Dhruv Kapila and Tanisha Crasto) को हराया।

     

  • 2

    उत्तर प्रदेश का 76वां जिला महाकुंभ मेला जिला घोषित किया गया|

    उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ क्षेत्र (Maha Kumbh area) को उत्तर प्रदेश का 76वां जिला घोषित किया है। इसे "महाकुंभ मेला जिला (Mahakumbh Mela District)" का नाम दिया गया है| इस जिले में प्रयागराज जनपद के राजस्व ग्राम (revenue villages) (चार तहसील- सदर, सोरांव , फूलपुर और करछना) और सम्पूर्ण परेड क्षेत्र (entire parade area) होगा| चार तहसील में कुल 67 गांव होंगे|

    महाकुंभ के समापन के साथ ही यह नया जिला अस्तित्व में नहीं रहेगा और पुनः पुराने जिले का हिस्सा बन जाएगा 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जायेगा| इलाहाबाद, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में हर 12 साल के अंतराल पर महाकुंभ मेला आयोजित किया जाता है|

  • 3

    ‘घरचोला’ को GI टैग दिया गया, उसका संबंध गुजरात से है|

    भारत सरकार ने  गुजरात की सांस्कृतिक हस्तशिल्प विरासत (Gujarat's cultural handicraft heritage) ‘घरचोला (Gharchola)’ को भौगोलिक संकेतक यानी  GI टैग (Geographical Indication (GI) tag) प्रदान किया| घरचोला का मतलब होता है- हिन्दू या जैन समाज में  दुल्हन द्वारा नए घर पर पहना जाने वाला पोशाल या कपड़ा

    यह हस्तशिल्प क्षेत्र (handicraft sector) में गुजरात को मिलने वाला  23वां GI टैग है।

    इसके साथ ही गुजरात को मिले GI टैग की कुल संख्या 27 हो गई है।

  • 4

    अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस 3 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा|

    हर साल 3 दिसंबर को अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस/ अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस (International Day of People with Disability (IDPWD)) मनाया जाता | अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस के अवसर पर, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) 22 व्यक्तियों और 11 संस्‍थानों को राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग जन सशक्तिकरण पुरस्‍कार (National Empowerment of Persons with Disabilities Awards) प्रदान करेंगी

    2024 की थीम: समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना (Amplifying the Leadership of Persons with Disabilities for an Inclusive and Sustainable Future)

  • 5

    सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है|

    ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) द्वारा सरस फूड फेस्टिवल (Saras Food Festival) का आयोजन 1 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में किया जा रहा है|

    उद्देश्य: भारतीय संस्कृति तथा भोजन (Indian culture and food) की विविधता (diversity) को प्रदर्शित करना और महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बढ़ावा देना

    इसमें 25 राज्यों के 300 से अधिक उत्कृष्ट व्यंजनों (excellent dishes) को प्रदर्शित किया जायेगा|

    इसमें लगभग 150 महिला उद्यमियां (women entrepreneurs) और ग्रामीण विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों (self-help groups) की महिलाएँ भाग ले रही है|

  • 6

    माधव राष्ट्रीय उद्यान को मध्य प्रदेश का 8वां बाघ अभयारण्य घोषित किया गया|

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की पहल पर शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान (Madhav National Park) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का 8वां बाघ अभ्यारण्य (8th tiger reserve)  घोषित किया गया| राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority (NTCA)) की तकनीकी समिति (Technical Committee) ने माधव राष्ट्रीय उद्यान  को बाघ अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव (proposal) को मंजूरी दी है| इस राष्ट्रीय उद्यान में एक नर और एक मादा बाघ (one male and one female tiger) को छोड़ने की भी मंजूरी दी गयी  है

    माधव राष्ट्रीय उद्यान:

    स्थापना (राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा) (Establishment (National Park status)): 1958

    कुल क्षेत्रफल: 354.61 वर्ग किमी

    मध्यप्रदेश के  सात टाइगर रिजर्व:

    • कान्हा नेशनल पार्क
    • बांधवगढ़ नेशनल पार्क
    • पेंच नेशनल पार्क
    • पन्ना नेशनल पार्क
    • सतपुड़ा के जंगल
    • संजय दुबरी नेशनल पार्क
    • वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व
  • 7

    UNCCD के COP16 का आयोजन रियाद में किया जा रहा है|

    दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (United Nations Convention to Combat Desertification (UNCCD)) के पार्टियों के सम्मेलन (Conference of the Parties (COP16)) का सोलहवां सत्र (sixteenth session) रियाद, सऊदी अरब (Riyadh, Saudi Arabia) में आयोजित किया जा रहा है| यह आयोजन "हमारी भूमि हमारा भविष्य (Our Land Our Future)" पर केंद्रित होगा| सम्‍मेलन के दौरान रियाद वैश्विक सूखा प्रतिरोध पहल (Riyadh Global Drought Resilience Initiative) की शुरुआत की गई| UNCCD अपनी 30वीं वर्षगांठ मना रहा है, COP16 अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त राष्ट्र भूमि सम्मेलन (UN land conference) है, और मध्य पूर्व (Middle East) और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र (North Africa region) में आयोजित पहला UNCCD COP है|

  • 8

    संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर, संविधान की प्रतियां संस्कृत और मैथिली भाषा में जारी की गई|

    26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के उपलक्ष्य में  नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संस्कृत और मैथिली (Sanskrit and Maithili) में संविधान की प्रतियां जारी कीं| इसी अवसर पर; संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया गया और 2 किताबें- 'भारतीय संविधान का निर्माण: एक झलक' (The Making of the Indian Constitution: A Glimpse) और 'भारतीय संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा' (The Making of the Indian Constitution and its Glorious Journey) का भी विमोचन किया गया।

  • 9

    संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति 2024 की शुरुआत मलेशिया में की गई|

    2 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास (India- Malaysia Joint Military Exercise) हरिमाऊ शक्ति (HARIMAU SHAKTI) का चौथा संस्करण (4th edition) बेंटोंग कैंप, पहांग जिला, मलेशिया (Bentong camp, Pahang district, Malaysia) में आयोजित किया जा रहा  है|

    उद्देश्य: जंगल क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान (insurgency operations) चलाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता (enhance joint military capability) को बढ़ाना |

    हरिमाऊ शक्ति का तीसरा  संस्करण- नवंबर 2023 में उमरोई छावनी, मेघालय, भारत (Umroi Cantonment, Meghalaya, India) में आयोजित किया गया था।

  • 10

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया चेयरमैन जय शाह को नियुक्त किया गया है|

    जय शाह (Jay Shah) ने 1 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (nternational Cricket Council (ICC)) के चेयरमैन (Chairman) के रूप में अपने  कार्यकाल की शुरुआत की है| उन्होंने  ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) का स्थान लिया|

    ICC के चेयरमैन बनने वाले वह  पांचवें भारतीय हैं|

    ICC के चेयरमैन बनने वाले पहले भारतीय जगमोहन डालमिया (1997-2000) थे|

    शरद पवार- 2010 से 2012 तक

    N श्रीनिवासन- 2014 से 2015 तक

    शशांक मनोहर- 2015 से 2020 तक

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *