28 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

28 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. हाल ही में, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड- टाटा विमान परिसर कहाँ स्थापित किया गया? वडोदरा
  2. हाल ही में, भारत माता सरोवर कहाँ स्थापित किया गया? गुजरात
  3. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? हरियाणा
  4. हाल ही में, भारत सरकार ने स्वीडन में भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है? डॉ. नीना मल्होत्रा
  5. हाल ही में दिवंगत हुए कनक राजू का संबंध किससे है? गुसाडी लोक नृत्य
  6. हाल ही में, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए किस कंपनी के साथ गठबंधन किया है? HCL सॉफ्टवेयर
  7. हाल ही में, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना किया गया है? 20 लाख रुपये
  8. हाल ही में, जर्मन बिजनेस का 18वां एशिया-प्रशांत सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया गया? नई दिल्ली
  9. हाल ही में, चाणक्य रक्षा संवाद के दूसरे संस्करण का समापन कहाँ हुआ? दिल्ली
  10. हाल ही में, इंडिया AI मेटा के सहयोग से सृजनात्मक AI, सृजन केंद्र की स्थापना कहाँ करेगा? IIT जोधपुर
  • 1

    टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड- टाटा विमान परिसर वडोदरा में स्थापित किया गया|

    28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Spanish Prime Minister Mr. Pedro Sanchez) के साथ, संयुक्त रूप से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TATA advanced systems limited (TASL) Campus) परिसर में C-295 विमान के निर्माण हेतु टाटा विमान परिसर (TATA Aircraft Complex) का उद्घाटन करेंगे। इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2022 में रखी थी। C-295 प्रोग्राम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिसमें से 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से सीधे एयरबस (Airbus) द्वारा की जा रही है| शेष 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) की है। यह केन्द्र भारत में सैन्य विमानों (military aircraft) से संबंधित निजी क्षेत्र (private sector) की पहली फाइनल असेंबली लाइन (Final Assembly Line (FAL)) होगी। C-295 प्रोग्राम में टाटा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) जैसी रक्षा से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख इकाइंयां और निजी क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (Micro, Small and Medium Enterprises) भी योगदान देंगे|

  • 2

    भारत माता सरोवर गुजरात में स्थापित किया गया|

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरेली, गुजरात में भारत माता सरोवर (Bharat Mata Sarovar) का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना का विकास सार्वजनिक-निजी भागीदारी (Public-Private Partnership (PPP) model) मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन (Government of Gujarat and the Dholakia Foundation) द्वारा किया गया है| मूल रूप से, यह बांध 4.5 करोड़ लीटर पानी रोक सकता था। चेक डैम (check dam) के  उन्नयन के माध्यम से इसकी क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है|

    प्रधानमंत्री मोदी अमरेली में लगभग 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

    इसमें  NH 151, NH 151A एवं NH 51 और जूनागढ़ बाईपास के विभिन्न खंडों को चार लेन का बनाना शामिल है| प्रधानमंत्री लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई भुज-नालिया रेल गेज परिवर्तन परियोजना (Bhuj-Naliya Rail Gauge Conversion Project) का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में 24 बड़े सेतु, 254 छोटे सेतु, 3 रोड ओवरब्रिज और 30 रोड अंडरब्रिज शामिल हैं|

    उद्देश्य: कच्छ जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास (socio-economic development) को आगे बढ़ाना

    प्रधानमंत्री अमरेली जिले के जल आपूर्ति विभाग (water supply department) की 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस परियोजनाओं में नवदा से चावंड बल्क पाइपलाइन (Navda to Chavand bulk pipeline) और भावनगर जिले में पसवी समूह की संवर्धित जल आपूर्ति योजना (Pasavi Group Augmentation Water Supply Scheme) का दूसरा चरण  शामिल है|

     

    राजधानी- गाँधीनगर

    राज्यपाल- आचार्य देवव्रत

    मुख्यमंत्री- भूपेंद्रभाई पटेल

  • 3

    अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आयोजन हरियाणा में किया जाएगा|

    28 नवंबर से 15 दिसंबर, 2024 तक कुरुक्षेत्र, हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 (International Gita Festival 2024) का आयोजन किया जाएगा| इसमें  सहयोगी राज्य के रूप में ओडिशा (Odisha) को और सहयोगी देश के रूप में  तंजानिया (Tanzania) को चुना गया है| वर्ष 2016 से हरियाणा सरकार ने गीता महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत की है|

    उद्देश्य: भगवद गीता के संदेश फैलाना  और हरियाणा की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाना

    हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ किया गया गीता महोत्सव, कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि के महत्व पर जोर देता है, जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का उपदेश दिया था।

  • 4

    भारत सरकार ने स्वीडन में भारतीय राजदूत के रूप में डॉ. नीना मल्होत्रा को नियुक्त किया है|

    भारत सरकार ने डॉ. नीना मल्होत्रा को स्वीडन (Sweden) में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) के रूप में नियुक्त किया है|

  • 5

    एशियाई विकास बैंक ने असम में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने तथा ऊर्जा सुरक्षा में सुधार के लिए 434.25 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी है|

    एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank (ADB)) ने असम में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता (renewable energy capacity) बढ़ाने तथा ऊर्जा सुरक्षा में सुधार के लिए 434.25 मिलियन डॉलर ($434.25 million) ऋण को मंजूरी दी है|

    उद्देश्य: असम में  नवीकरणीय ऊर्जा रोडमैप (renewable energy road map) विकसित करने और 2030 तक 3,000 मेगावाट (MW) के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सौर ऊर्जा क्षमता (solar energy capacity) बढ़ाना

    असम सौर परियोजना (Assam Solar Project) कार्बी आंगलोंग जिले (Karbi Anglong district) में 500 मेगावाट की क्षमता वाली ग्रिड से जुड़ी सौर फोटोवोल्टिक (solar photovoltaic (PV) facility) सुविधा का निर्माण करेगी।

    यह परियोजना ग्रिड स्थिरता सुनिश्चित करने और बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए ग्रिड से जुड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (grid-connected battery energy storage system) के विकास का समर्थन करेगी। यह भंडारण प्रणाली असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Assam Power Distribution Company Limited (APDCL)) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Ltd.) त्रिपुरा पावर कंपनी लिमिटेड (Tripura Power Company Ltd.) के बीच एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से स्थापित की जाएगी।

  • 6

    दिवंगत हुए कनक राजू का संबंध गुसाडी लोक नृत्य से है|

    प्रसिद्ध गुसाडी लोक नर्तक और पद्म श्री कनक राजू का निधन हो गया है|

    उन्हें 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

    इनका संबंध आदिवासी समुदाय राज गोंड जनजाति (Raj Gond Tribe) से था| गुसाड़ी नृत्य (Gusadi Dance) केवल राज गोंड जनजाति के पुरुषों द्वारा किया जाता है। यह स्थानीय देवता को समर्पित नृत्य है जिसका मंचन डंडारी उत्सव के दौरान किया जाता है। लगभग 10 दिनों तक चलने वाला डंडारी उत्सव दीपावली के बाद मनाया जाता है|

  • 7

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए HCL सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ गठबंधन किया है|

    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT)) ने अपने विनिर्माण इनक्यूबेशन पहल (Manufacturing Incubation Initiative) के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में HCL सॉफ्टवेयर (HCLSoftware) के साथ गठबंधन किया है|

    उद्देश्य: भारत के विनिर्माण क्षेत्र (manufacturing sector) को बढ़ावा देना और भारत को राष्ट्रीय उत्पादन केंद्र (National production hub) के रूप में स्थापित करना, और एक मजबूत विनिर्माण इकोसिस्टम (manufacturing ecosystem) का निर्माण करना | स्टार्टअप इंडिया पहल (Startup India initiative) के तहत, DPIIT ने अब तक उद्योग हितधारकों (industry stakeholders) के साथ 80 से अधिक समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • 8

    प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है|

    प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)) के तहत मुद्रा ऋण (Mudra loans) की मौजूदा सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है| प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत 8 अप्रैल, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी|

    इसके तहत  गैर-कॉरपोरेट (Non-Corporate), गैर-कृषि छोटे और सूक्ष्म उद्यमियों (Non-Agriculture Small and Micro Entrepreneurs) को 10 लाख रुपये तक का बिना गारंटी के लोन दिया जाता है|

    बैंक तीन श्रेणियों में बिना गारंटी के लोन प्रदान करते हैं:

    शिशु (50,000 रुपये तक)

    किशोर (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक)

     

    तरुण (10 लाख रुपये तक)

    यह तरुण प्लस (Tarun Plus) की नई श्रेणी 10 लाख रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक के ऋणों के लिए है|

    यह तरुण श्रेणी के अंतर्गत, जिन उद्यमियों ने पिछले ऋणों का लाभ उठाते हुए उनका सफलतापूर्वक भुगतान भी किया और भी  उपलब्ध करायी जाएगी|

  • 9

    जर्मन बिजनेस का 18वां एशिया-प्रशांत सम्मेलन 2024 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया|

    24-26 अक्टूबर 2024 तक जर्मन बिजनेस का 18वां एशिया-प्रशांत सम्मेलन 2024 (18th Asia-Pacific Conference of German Business 2024) का आयोजन नई दिल्ली में किया गया| इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) ने संयुक्त रूप से किया। जर्मन बिजनेस का एशिया-प्रशांत सम्मेलन (APK) का आयोजन हर दो साल में  एशिया प्रशांत क्षेत्र (Asia Pacific region) में विभिन्न स्थानों पर किया जाता है|

    उद्देश्य: जर्मनी और एशिया-प्रशांत के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना

    हाल ही में, 25 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में 7वीं भारत और जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (7th India and Germany Inter-Governmental Consultations) का आयोजन किया गया. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने इसकी सह-अध्यक्षता की|

    जर्मन चांसलर शोल्ज की तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान,दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों और समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किये गये। जिसमें इंडो-जर्मन ग्रीन हाइड्रोजन रोड मैप (Indo-German Green Hydrogen Road Map), जर्मनी कुशल भारतीयों को दिए जाने वाले वीज़ा को 20,000 से बढ़ाकर 90,000 प्रति वर्ष करेगा आदि शामिल है| भारत और जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की स्थापना 2011 में की गई थी|

  • 10

    चाणक्य रक्षा संवाद के दूसरे संस्करण का समापन दिल्ली में हुआ|

    भारतीय सेना (Indian Army) के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, चाणक्य रक्षा संवाद (Chanakya Defence Dialogue) के दूसरे संस्करण (second edition) का समापन मानेकशॉ सेंटर,  दिल्ली (Manekshaw Centre, Delhi) में हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत और विदेश के नीति निर्माता, रणनीतिक विचारक, शिक्षाविद, रक्षाकर्मी, अनुभवी वैज्ञानिक और विषय विशेषज्ञ भारत की रणनीतिक दिशाओं और विकासात्मक प्राथमिकताओं पर विचार विमर्श के लिए एक साथ आए

    2024 की थीम: राष्ट्र निर्माण में प्रेरक: व्यापक सुरक्षा के माध्यम से विकास को बढ़ावा देना (Drivers in Nation Building: Fueling Growth Through Comprehensive Security)

    उद्देश्य: वर्तमान परिदृश्य का विश्लेषण करना (analyse the current landscape) और  सतत और समावेशी विकास (sustainable and inclusive growth) के लिए दूरदर्शी रणनीति तैयार करना

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *