भारत ने जर्मनी के सुहल (Suhl, Germany) में आयोजित ISSF जूनियर विश्व कप 2025 (ISSF Junior World Cup 2025) में कुल 11 पदक- 3 स्वर्ण (golds), 4 रजत (silvers), और 4 कांस्य (bronze) जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया|दूसरा स्थान चीन (China) ने 3 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक के साथ हासिल किया| अगला जूनियर विश्व कप 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा|
भारतीय स्वर्ण पदक विजेता:
शांभवी श्रवण क्षीरसागर- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में
कनक- महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में
तेजस्विनी- महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में