उत्तर प्रदेश में कंप्रेसड (संपीड़ित) बायोगैस यानी सीबीजी (compressed biogas i.e. CBG) उत्पन्न करने की क्षमता देश में सबसे अधिक है |देश की प्रमुख थिंक टैंक संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (Center for Science and Environment (CSE) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि अकेले उत्तरप्रदेश में देश की कुल क्षमता का 24 प्रतिशत सीबीजी का उत्पादन हो सकता है। वो भी खासकर पश्चिमी जिले मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, बुलंदशहर और अलीगढ़ में यह क्षमता सबसे अधिक है।
राजधानी- लखनऊ
राज्यपाल- आनंदीबेन पटेल
मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ