26 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (26 September 2025)

 

  1. हाल ही में अनुष्का ठोकुर ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025, नई दिल्ली में महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? स्वर्ण पदक
  2. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किस देश के क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित की है? अमेरिका
  3. हाल ही में मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किसने किया है? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
  4. हाल ही में आजीवन उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया जाएगा? श्याम सुंदर राय
  5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का LEAP कार्यक्रम शुरू किया है? र्नाटक
  6. हाल ही में किस राज्य में कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए अपनी तरह के पहले एआई-आधारित स्क्रीनिंग उपकरण लॉन्च किए गए हैं? पंजाब
  7. हाल ही में 7वां फ्यूचर फूड फोरम 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? दुबई
  8. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी है? राजस्थान
  9. हाल ही में ‘द्रव्य’ पोर्टल किस मंत्रालय ने लॉन्च किया है? आयुष मंत्रालय
  10. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा रेल संचालन केंद्र का अनावरण कहाँ किया गया है?साबरमती

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

  • 1

    अनुष्का ठोकुर ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025, नई दिल्ली में महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है |

    अनुष्का ठोकुर ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025, नई दिल्ली (ISSF Junior World Cup 2025 New Delhi) में महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा (women’s 50m prone event) में स्वर्ण पदक जीता है|

    रजत पदक: अंशिका

    कांस्य पदक: आद्या अग्रवाल

     

    पुरुषों की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में: (men’s 50m prone event)

    रजत पदक: दीपेंद्र सिंह शेखावत

    कांस्य पदक: रोहित कन्यान

  • 2

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अमेरिका के क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित की है |

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council ICC) ने अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड (United States Cricket Board) की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है| इसका कारण लगातार ICC के संविधान एवं अन्य दायित्वों का उल्लंघन बताया गया है, जैसे कि प्रशासनिक शास्‍त्र की कमियां और अमेरिकी ओलंपिक एवं पैरालंपिक समिति (US Olympic & Paralympic Committee (USOPC) से राष्ट्रीय शासी संस्था (National Governing Body (NGB) के रूप में मान्यता प्राप्त न होना|

  • 3

    मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है |

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation DRDO) ने हाल ही में रेल आधारित मोबाइल लांचर प्रणाली (Rail based Mobile launcher system) से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल (Intermediate Range Agni-Prime Missile) का सफल प्रक्षेपण किया है|  यह रेल नेटवर्क से बिना किसी बाधा के प्रक्षेपित की जा सकती है| इस मिसाइल की अधिकतम दूरी अनुमानित रूप से 2,000 किलोमीटर है| DRDO ने इसका प्रक्षेपण सामरिक बल कमान (Strategic Forces Command (SFC) और सशस्त्र बलों के सहयोग से किया है|

  • 4

    आजीवन उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2024 श्याम सुंदर राय को प्रदान किया जाएगा |

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2024 (National Geoscience Awards 2024) प्रदान करेंगी|आजीवन उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (National Geoscience Award for Lifetime Achievement): प्रोफेसर श्याम सुंदर राय, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) के वरिष्ठ वैज्ञानिक| राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (National Geoscience Award)- 10 पुरस्कार विजेताओं को  ष्ट्रीय युवा भूवैज्ञानिक पुरस्कार (National Young Geoscientist Award)- सुशोभन नियोगी, वरिष्ठ भूविज्ञानी,  भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा 1966 में स्थापित राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (जिसे 2009 तक राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार के रूप में जाना जाता था)

  • 5

    रक्षा मंत्रालय ने 97 LCA Mk1A विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं|

    रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के साथ ₹62,370 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके तहत भारतीय वायु सेना के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) एमके1ए (LCA Mk1A (Light Combat Aircraft Mark 1A) विमानों की खरीद की जाएगी. इस सौदे में 68 एकल सीट वाले लड़ाकू विमानों और 29 दो सीट वाले ट्रेनर विमानों सहित अन्य उपकरण भी शामिल हैं.

  • 6

    पंजाब में कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए अपनी तरह के पहले एआई-आधारित स्क्रीनिंग उपकरण लॉन्च किए गए हैं|

    पंजाब सरकार ने हाल ही में देश का पहला एआई-आधारित कैंसर और दृष्टि संबंधी विकारों की स्क्रीनिंग उपकरण (AI-based cancer and vision impairment screening tool) लॉन्च किया है.

    उद्देश्य (Objective): स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और अपवर्तक त्रुटियों का शीघ्र पता लगाना

    आईसीएमआर के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार, 2024 में पंजाब में कैंसर के 42,288 नए मामले सामने आए हैं.

    इनमें स्तन कैंसर की जांच के लिए निरमाई द्वारा निर्मित थर्मालिटिक्स (Thermalytix by Niramai for breast cancer screening), गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच के लिए पेरीविंकल द्वारा निर्मित स्मार्ट स्कोप (Smart Scope by Periwinkle for cervical cancer screening), और दृष्टि दोष की जांच के लिए फोरस हेल्थ द्वारा निर्मित पोर्टेबल ऑटोरेफ्रेक्टोमीटर (Autorefractometer by Forus Health for vision impairment screening) शामिल हैं.

  • 7

    7वां फ्यूचर फूड फोरम 2025 दुबई में आयोजित किया गया है|

    7वाँ फ्यूचर फूड फोरम 2025 (7th Future Food Forum 2025) 23 से 25 सितंबर 2025 तक दुबई (Dubai) में आयोजित किया गया.

    यह आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के आर्थिक और पर्यटन मंत्रालय की देखरेख में हुआ.

    इस फोरम में वैश्विक खाद्य सुरक्षा, नवाचार, और व्यापारिक सहयोग पर चर्चा की गई.

    उद्देश्य (Objective): खाद्य आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुदृढ़ करना और वैश्विक खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देना

  • 8

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी है|

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.इसमें माही बांध के पास नापला में माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (Mahi Banswara Rajasthan Atomic Power Project) की आधारशिला रखी है.42,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली इस परियोजना में 700 मेगावाट क्षमता की चार परमाणु ऊर्जा इकाइयाँ शामिल होंगी.इसके अलावा उन्होनें राज्य में तीन नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई.

  • 9

    महानियंत्रक संचार लेखा के पद पर वंदना गुप्ता को नियुक्त किया गया है|

    IP&TAFS अधिकारी वंदना गुप्ता ने नई दिल्ली में महानियंत्रक संचार लेखा (CGCA-Controller General of Communication Accounts) का पदभार संभाला है.

  • 10

    ‘उन्मेष-अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव’ का तीसरा संस्करण पटना में आयोजित किया जा रहा|

    एशिया के सबसे बडे अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 'उन्मेष (Asia's largest International Literature Festival 'Unmesh')' का तीसरा संस्करण 25 सितंबर से 28 सितंबर तक पटना, बिहार में आयोजित क्या जा रहा है.

    इसका आयोजन साहित्य अकादमी, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और बिहार सरकार के सहयोग से किया जा रहा है.

    इसमें 16 देशों के 550 व्यक्ति भाग ले रहे है.

    पहले दो संस्करण हिमाचल प्रदेश की शिमला (2022) और मध्य प्रदेश की भोपाल (2023) में आयोजित हुए थे.

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top