Current Affairs Today (25 September 2025)
- हाल ही में अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किस के नाम पर रखा गया है? अहिल्याबाई होल्कर
- हाल ही में ‘लिविंग ब्रिज’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? कीर स्टारमर
- हाल ही में किस देश ने K-वीज़ा कार्यक्रम शुरू किया है? चीन
- हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पूर्वी तट पर विश्व स्तरीय शिपयार्ड विकसित करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन परहस्ताक्षर किए हैं? तमिलनाडु
- हाल ही में धोरडो गाँव किस राज्य का चौथा पूर्णतः सौर-ऊर्जा संचालित गाँव बन गया है? गुजरात
- हाल ही में दिवंगत डिकी बर्ड का संबंध किस खेल से था? क्रिकेट
- हाल ही में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक गीत ‘ब्रिंग इट होम’ की गायिका कौन है? श्रेया घोषाल
- हाल ही में किस भारतीय विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं को ‘विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची‘ में शामिल किया गया है? नागालैंड विश्वविद्यालय
- हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष किसे चुना गया है? मिथुन मन्हास
- हाल ही में केंद्रीय और राज्य सांख्यिकी संगठनों (COCSSO) का 29वां सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा? चंडीगढ़
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel