25 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

25 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2024 का आयोजन कहाँ किया जायेगा? गोवा
  2. हाल ही में, इंडो-लैटिन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स और VPVV टेक्नो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में कितने अमेरिकी डॉलर के निवेश के लिए समझौता किया है? 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर
  3. हाल ही में, एशियाई विकास बैंक का 69वां सदस्य देश कौन बना है? इजराइल
  4. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र दिवस 2024 कब मनाया गया? 24 अक्टूबर
  5. हाल ही में, किस बंदरगाह को भारत के 13वें प्रमुख बंदरगाह के रूप में मान्यता दी गई है? मेगा इंटरनेशनल कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट
  6. हाल ही में, वैश्विक नस्लवाद विरोधी चैम्पियनशिप पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है? उर्मिला चौधरी
  7. हाल ही में, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? एस गोपालकृष्णन
  8. हाल ही में, 24वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन कौन बना है? कर्नाटक
  9. हाल ही में, किस भारतीय महिला क्रिकेटर को ICC महिला T-20 विश्व कप 2024 प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है? हरमनप्रीत कौर
  • 1

    एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 'अमेज़ॅन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम' के तीसरे चरण का शुभारंभ नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स ने किया|

    नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (National Education Society for Tribal Students (NESTS)) ने 'अमेज़ॅन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम' (Amazon Future Engineer Program) के तीसरे चरण (Third Phase) का शुभारंभ किया| इसकी शुरुआत आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और त्रिपुरा में स्थित  50 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (Eklavya Model Residential Schools (EMRS)) में की गयी है| नई दिल्ली में NESTS के आयुक्त श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव (Shri Ajeet Kumar Srivastava, NESTS Commissioner) ने चार दिवसीय  शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला (eachers’ training workshop) और EMRS कोडर्स एक्सपो (EMRS Coders Expo) का उद्घाटन किया| अमेज़ॅन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम का तीसरा चरण भारत में 410 प्रस्तावित EMRS में शुरू किया जाएगा। तीसरे चरण में कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग (blockchain, artificial intelligence, and coding) को शामिल करने के लिए पाठ्यक्रम का विस्तार किया जाएगा। कक्षा 10 के छात्रों के लिए प्रोजेक्ट-आधारित वर्चुअल सत्र (project-based virtual sessions) प्रदान किए जाएंगे, जो CBSE AI कौशल पाठ्यक्रम (CBSE AI Skills Curriculum) के साथ होंगे।

  • 2

    55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2024 का आयोजन गोवा में किया जायेगा|

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने घोषणा की है कि 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (55th International Film Festival of India (IFFI)) 2024 का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर 2024 तक गोवा में  किया जाएगा| 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ऑस्ट्रेलिया (Australia) “फोकस देश” (Country of Focus) रहेगा| इसमें क्रिटिक्स के जरिए चुनी गई 7 ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों को दिखाया जाएगा|

    उद्देश्य: ऑस्ट्रेलियाई सिनेमा के वैश्विक फिल्म उद्योग (global film industry) में गतिशील योगदान को सम्मान देना

    फिल्म बाज़ार ने ऑस्ट्रेलियाई प्रोजेक्ट होम बिफोर नाइट (Australian project Home Before Night) को सह-निर्माण बाज़ार में आधिकारिक प्रविष्टियों (official entries) में से एक के रूप में चयन किया है।

    इसमें  प्रमुख आकर्षण सिनेमेटोग्राफर मास्टर क्लास (Cinematography Master Class) होगा जिसमें अकादमी पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर जॉन सील (John Seale) के साथ संवाद किया जाएगा।

    जॉन सील मैड मैक्स: फ्यूरी रोड (Mad Max: Fury Road) और द इंग्लिश पेशेंट (The English Patient) जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

    भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव:

    स्थापना- 1952

    उद्देश्य- दुनिया भर के फिल्मकारों को अपनी श्रेष्ठ फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना

     

    इसका आयोजन प्रतिवर्ष  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (Entertainment Society of Goa) के सहयोग से किया जाता है।

    राजधानी- पणजी

    राज्यपाल- पी एस श्रीधरन

    मुख्यमंत्री- प्रमोद सावंत

  • 3

    इंडो-लैटिन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स और VPVV टेक्नो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश के लिए समझौता किया है|

    इंडो-लैटिन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (Indo-Latin American Chamber of Commerce (ILACC)) और VPVV टेक्नो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (VPVV Techno Construction Pvt Ltd) ने भारत में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर (10 billion US dollars) के निवेश के लिए समझौता किया है| इसके तहत कॉरिडोर विकास कार्यक्रम (Corridor Development Programme),सेमीकंडक्टर मिशन (Semiconductor Mission), राष्ट्रीय रसद नीति (National Logistics Policy), उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Production Linked Incentive (PLI) Scheme), मेक इन इंडिया (Make in India) और मेड फ्रॉम इंडिया  (Made from India) और कई अन्य पहलें रक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

    उद्देश्य: 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण योगदान देगा, सतत विकास (Sustainable Development) को बढ़ावा देना

    इंडो-लैटिन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ILACC) के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा  हैं|

    VPVV टेक्नो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष वेंकिता वेंकट हैं|

  • 4

    एशियाई विकास बैंक का 69वां सदस्य देश इजराइल बना है|

    इजराइल (Israel) एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank (ADB)) का आधिकारिक रूप से 69वां सदस्य और 20वां गैर-क्षेत्रीय सदस्य (69th Member and 20th Non-regional Member) बन गया हैं|

    एशियाई विकास बैंक (ADB):

    स्थापना- 1966

    मुख्यालय(HQ)- मनीला, फिलिपींस (Manila, Philippines)

    उद्देश्य: एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना (Promoting social and economic development in Asia and the Pacific region)

    सदस्य देश- 69 देश (49 एशिया और प्रशांत क्षेत्र से और 20 गैर-क्षेत्रीय सदस्य)

  • 5

    संयुक्त राष्ट्र दिवस 24 अक्टूबर 2024 को मनाया गया|

    प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र दिवस (United Nations Day) के रूप में  मनाया जाता है, जो 1945 में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की आधिकारिक स्थापना का प्रतीक है।

    2024 की थीम: समावेशी विकास के लिए सतत समाधान (Sustainable Solutions for Inclusive Growth)

    24 अक्टूबर, 1948 को संयुक्त राष्ट्र दिवस पहली बार मनाया गया था.

    1971 में इसे संयुक्त राष्ट्र संघ  द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर मनाए जाने की घोषणा की गई थी|

    उद्देश्य: विश्व भर में शांति-सुरक्षा, मानवाधिकार, सामाजिक और आर्थिक विकास को सुनिश्चित करना

  • 6

    अंतर्राष्ट्रीय गिब्बन दिवस 24 अक्टूबर 2024 को मनाया गया|

    प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय गिब्बन दिवस (International Gibbon Day) के रूप में ​​मनाया जाता है|

    उद्देश्य: गिब्बन का जश्न मनाना और इन लुप्तप्राय प्राइमेट्स (endangered primates) के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना

    गिब्बन दक्षिण-पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जंगलों (Tropical and subtropical forests of Southeast Asia) में पाए जाते हैं |

    विश्व भर में गिब्बन की  20 प्रजातियाँ (species) पाई जाती है|

    भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (North-Eastern Region) में दो हूलॉक गिब्बन प्रजातियाँ (Hoolock Gibbon Species) पाई जाती हैं|

    1. पूर्वी हूलॉक गिब्बन (हूलॉक ल्यूकोनिडिस) (Eastern Hoolock Gibbon (Hoolock leuconidis))
    2. पश्चिमी हूलॉक गिब्बन (हूलॉक हूलॉक) (Western Hoolock Gibbon (Hoolock hoolock))

    यह दोनों प्रजातियाँ भारतीय (वन्यजीव) संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची 1 (Schedule 1 of the Indian (Wildlife) Protection Act, 1972) में सूचीबद्ध हैं।

  • 7

    अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस 23 अक्टूबर 2024 को मनाया गया|

    प्रतिवर्ष 23 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day) के रूप में मनाया जाता है|

    2024 की थीम: भविष्य की पीढ़ियों के लिए हिम तेंदुओं के आवासों की सुरक्षा करना (Safeguarding Snow Leopard Habitats for Future Generations)

    वर्ष 2013 की बिश्केक घोषणा (Bishkek Declaration) के तहत 23 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस  के रूप में घोषित किया गया.

    उद्देश्य: हिम तेंदुओं के संरक्षण और उनकी लुप्तप्राय स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना

    30 जनवरी 2024 को जारी की गई भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मात्र 718 हिम तेंदुए हैं, जिनमें से केवल एक तिहाई ही कानूनी संरक्षण में हैं।

    2009 में प्रोजेक्ट स्नो लेपर्ड (Project Snow Leopard- PSL) को अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में  लॉन्च किया गया था|

    अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (International Union for Conservation of Nature (IUCN) द्वारा हिम तेंदुओं  को संवेदनशील श्रेणी (vulnerable) में वर्गीकृत किया गया है।

  • 8

    मेगा इंटरनेशनल कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट को भारत के 13वें प्रमुख बंदरगाह के रूप में मान्यता दी गई है|

    बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में ग्रेट निकोबार द्वीप समूह (Great Nicobar Island) के गैलेथिया खाड़ी (Galathea Bay) में मेगा अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट (mega International Container Transshipment Port (ICTP)) को भारत के 13वें प्रमुख बंदरगाह (13th major por) के रूप में अधिसूचित किया गया है। पूर्व-पश्चिम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग मार्ग (East-West international trade and shipping route) पर रणनीतिक रूप से स्थित, मलक्का जलडमरूमध्य (Malacca Strait) के पास, वैश्विक समुद्री व्यापार का 35% संभालता है, जो इंडो-पैसिफिक समुद्री रसद (Indo-Pacific maritime logistics) के लिए महत्वपूर्ण है। इसका निर्माण ₹41,000 करोड़ की लगत के साथ 4 फेज में होगा|

    चरण 1 2028 तक चालू हो जाएगा,

    कामराजर बंदरगाह (Kamarajar Port) को भारत का 12वां प्रमुख बंदरगाह है|

  • 9

    वैश्विक नस्लवाद विरोधी चैम्पियनशिप पुरस्कार 2024 से उर्मिला चौधरी को सम्मानित किया गया है|

    अमेरिकी विदेश विभाग (The USA State Department) ने नेपाली कार्यकर्ता उर्मिला चौधरी (Nepali activist Urmila Chaudhary) को वैश्विक नस्लवाद विरोधी चैम्पियनशिप पुरस्कार 2024 (Global Anti-Racism Champion award 2024) से सम्मानित किया है।

    उन्हें यह पुरस्कार नेपाल में हाशिए पर पड़ी जातियों और जातीय समुदायों (marginalised castes and ethnic communities) के मानवाधिकारों (human rights) को बढ़ावा देने के लिए उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और प्रतिबद्धता (outstanding leadership and commitment) के लिए दिया गया है|

    यह पुरस्कार छह नागरिक समाज नेताओं (civil society leaders) को उनके असाधारण साहस, नेतृत्व और नस्लीय समानता (racial equity), न्याय और मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित करता है। जिसमें-

    1. डिन्ती सुले तयिरु (घाना) (Dintie Sule Tayiru (Ghana))- कमजोर समूहों के मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना और फुल्बे समुदायों (Fulbe communities) के लिए समावेशी शासन (inclusive governance) को बढ़ावा देने में उनके नेतृत्व के लिए
    2. जॉन लीरडैम (नीदरलैंड) (John Leerdam (Netherlands))- अश्वेत डच नागरिकों (Black Dutch citizens) के मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने और नीदरलैंड में अफ्रीकी मूल के लोगों (African descent) की मान्यता की वकालत करने में उनके नेतृत्व के लिए
    3. एल्विस शाकजिरी (उत्तर मैसेडोनिया) (Elvis Shakjiri (North Macedonia))- रोमा अधिकारों को आगे बढ़ाने और उत्तरी मैसेडोनिया (North Macedonia) में रोमा विरोधी भेदभाव (anti-Roma discrimination) का मुकाबला करने के उनके प्रयासों के लिए
    4. तान्या डुआर्टे (मेक्सिको) (Tanya Duarte (Mexico))- अफ्रीकी-मैक्सिकन लोगों (Afro-Mexicans) के अधिकारों को आगे बढ़ाने और शिक्षा और न्याय तक समान पहुंच की वकालत करने के लिए उनके काम के लिए
    5. टोमासा यारहुई जैकोमे (बोलीविया) (Tomasa Yarhui Jacomé (Bolivia))- बोलीविया में स्वदेशी लोगों (Indigenous peoples) की ओर से वकालत और प्रणालीगत नस्लवाद और लिंग आधारित हिंसा (systemic racism and gender-based violence) का मुकाबला करने में उनके नेतृत्व के लिए
    6. उर्मिला चौधरी (नेपाल)

    वैश्विक नस्लवाद विरोधी चैम्पियनशिप पुरस्कार (GARC)-

    स्थापना: 2023

    उद्देश्य: वैश्विक स्तर पर प्रणालीगत नस्लवाद और भेदभाव (systemic racism and discrimination) को संबोधित करना।

  • 10

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का नया अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन को नियुक्त किया गया है|

    IAS अधिकारी एस गोपालकृष्णन (S Gopalakrishnan) को कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission (SSC)) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| गोपालकृष्णन वर्तमान अध्यक्ष राकेश रंजन की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (voluntary retirement from service (VRS)) के बाद 31 अक्टूबर से  कार्यभार संभालेंगे। राकेश रंजन को 29 मई 2024 को SSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और उन्हें अगस्त 2026 में सेवानिवृत्त होना  था| वी उमाशंकर (V Umashanka) को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (ministry of road transport and highways) में सचिव (secretary) नियुक्त किया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation (DGCA)) के महानिदेशक (director general) विक्रम देव दत्त को कोयला सचिव (coal secretary) नियुक्त किया गया है।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *