25 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

25 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली
  2. हाल ही में, दक्षिण मध्य रेलवे ने पहली केला निर्यात ट्रेन की शुरुआत कहाँ से की? आंध्र प्रदेश
  1. हाल ही में, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसने जीत हासिल की? महायुति गठबंधन
  1. हाल ही में, विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम् जयशंकर किस देश की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए हैं? इटली
  2. हाल ही में, किस पडोसी देश के प्रधानमंत्री भारत की तीन दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर हैं? भूटान
  3. हाल ही में चर्चा में रहे ‘ऑपरेशन मिलाप’ का संबंध किससे है? दिल्ली पुलिस
  4. नई चेतना 3.0 – पहल बदलाव की’ अभियान का शुभारंभ कहाँ किया जाएगा? नई दिल्ली  
  1. 12वें अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कहाँ किया जाएगा? असम
  2. ओडिशा पर्ब 2024कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? नई दिल्ली
  3. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? हरियाणा 

Current Affairs 2024 All Playlist On Youtube By Rojgar with Ankit

  • 1

    ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा|

    ICA महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन (ICA General Assembly and Global Cooperative Conference) का आयोजन 25 से 30 नवंबर तक भारत मंडपम, दिल्ली में किया जाएगा| वैश्विक सहकारी आंदोलन (global cooperative movement) के लिए अग्रणी निकाय, ICA के 130 वर्ष के इतिहास में पहली बार, IFFCO की पहल पर, ICA महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी।

    थीम: सहकारी समितियाँ सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती हैं (Cooperatives Build Prosperity for All)

    इसी अवसर पर, 25 नवंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन में ‘संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ (United Nations International Year of Cooperatives 2025) का शुभारंभ करेंगे।

    25 नवंबर को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Cooperation Minister Amit Shah) वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र (inaugural session) की अध्यक्षता (preside) करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में भी  शामिल होंगे।

    सम्मेलन में 50 सहकारी उद्यमों की प्रदर्शनी (Cooperative Enterprises Exhibition) का आयोजन किया जाएगा

    इस कार्यक्रम में लगभग 3,000 प्रतिनिधियों (delegates) के भाग लेने की उम्मीद थी, जिनमें से 1,000 विदेशी प्रतिनिधि होंगे।

    इस कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे (Bhutan PM Dasho Tshering Tobgay) और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका (Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica) भी सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

  • 2

    दक्षिण मध्य रेलवे ने पहली केला निर्यात ट्रेन की शुरुआत आंध्र प्रदेश से की|

    दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने पहली केला निर्यात ट्रेन (banana export train) की शुरुआत ताड़ीपत्री, आंध्र प्रदेश (Tadipatri, Andhra Pradesh) से की| यह ट्रेन जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह, मुंबई (Jawaharlal Nehru Port, Mumbai) पर लगभग  6 सौ 80 टन केले लेकर जाएगी। जहाँ से इसे इराक, कतर, कुवैत और सऊदी अरब (Saudi Arabia) जैसे मध्य पूर्वी देशों (Middle Eastern countries) में निर्यात (export) किया जाएगा।

    उद्देश्य: कृषि निर्यात को वैश्विक स्‍तर पर बढ़ावा देना|

  • 3

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने जीत हासिल की|

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन (Mahayuti alliance) ने जीत हासिल की| महाराष्ट्र में  कुल 288 सीट में से BJP को 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 41 सीट पर विजय मिली है।

    -महायुति में BJP, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) शामिल है

    -महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और NCP (शरद पवार) है|

  • 4

    विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम् जयशंकर इटली की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए हैं|

    24 नवंबर को   विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar) इटली (Italy) की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए हैं| वह फिउग्गी (Fiuggi) में आयोजित  G-7 विदेश मंत्रियों की बैठक (G-7 Foreign Ministers' meeting) में शामिल होंगे। इस  बैठक में भारत को अतिथि देश (guest country) के तौर पर आमंत्रित किया गया है| वह इटली के विदेश मंत्री और G-7 देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा (bilateral discussions) करेंगे। वह रोम (Rome) में M.E.D. मेडिटेरेनियन डायलॉग (M.E.D. Mediterranean Dialogue) के 10वें संस्करण में भी भाग लेंगे। इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक अध्ययन संस्थान (Institute of International Political Studies) द्वारा इटली के विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs) और अंतरराष्ट्रीय सहयोग (International Cooperation of Italy) के सहयोग से किया जा रहा है। वह रोम में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

  • 5

    भूटान प्रधानमंत्री भारत की तीन दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर हैं|

    24 नवंबर से 26 नवंबर तक भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे (Bhutan PM Dasho Tshering Tobgay) भारत की तीन दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुचें|

  • 6

    चर्चा में रहे ‘ऑपरेशन मिलाप’ का संबंध दिल्ली पुलिस से है|

    मार्च से नवंबर के बीच ‘ऑपरेशन मिलाप’ (Operation Milap) के तहत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की बाहरी उत्तरी जिला (North District) की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti-Human Trafficking Unit -AHTU) में तैनात दो हेड कांस्टेबल, सीमा देवी और सुमन हुड्डा ने 104 लापता बच्चों का पता लगाया। ‘ऑपरेशन मिलाप’ दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन है, इसके तहत दिल्ली में लापता  हुए या फिर लावारिस पाए गए बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया जाता है|

  • 7

    हज सुविधा ऐप 2.0 का शुभारंभ नई दिल्ली में किया गया|

    23 नवंबर को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister for Minority Affairs Kiren Rijiju) ने नई दिल्ली में हज सुविधा ऐप 2.0 (Haj Suvidha App 2.0)  का शुभारंभ किया।

    उद्देश्य: भारतीय हज यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं, सेवाएं और अनुभव प्रदान करना

    इसके माध्यम से  भारतीय तीर्थयात्री हवाई यात्रा के विवरण और मक्का मदीने से जुड़ी जानकारी ले सकते है और चिकित्सा इतिहास और स्वास्थ्य सलाह जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी ले सकते है|

    केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हज समितियों के अध्यक्षों के सम्मेलन (conference of Chairmen of State and Union Territory Haj Committees) का उद्घाटन किया।

  • 8

    ‘नई चेतना 3.0 – पहल बदलाव की’ अभियान का शुभारंभ नई दिल्ली में किया जाएगा|

    25 नवंबर 2024 को केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  शिवराज सिंह चौहान (Union Minister of Rural Development and Agriculture & Farmers’ Welfare, Shivraj Singh Chouhan) नई दिल्ली में  लिंग आधारित हिंसा (gender-based violence) के खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान ‘नई चेतना 3.0 – पहल बदलाव की’ (Nayi Chetna 3.0 – Pahal Badlaav Ki) का शुभारंभ करेंगे|

    उद्देश्य: जमीनी स्तर पर लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और शिक्षित कार्रवाई करना

    नई चेतना 3.0 का नारा (slogan): “एक साथ, एक आवाज, हिंसा के खिलाफ”

    इसका आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) के तत्वावधान में दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (Deendayal Antyodaya Yojana - National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM)) द्वारा किया जा रहा है| यह सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 23 दिसंबर 2024 तक चलेगा नई चेतना अभियान पहले  संस्करण 3.5 करोड़ प्रतिभागियों ने भाग लिया था और दूसरे   संस्करण में 5.5 करोड़ प्रतिभागियों ने भाग लिया|

  • 9

    भारतीय खिलाड़ी रीतिका हुड्डा ने कुश्ती विश्व सैन्य चैंपियनशिप में महिला 76 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता|

    कुश्ती विश्व सैन्य चैंपियनशिप (Wrestling World Military Championship) में भारत की रीतिका हुड्डा ने महिला 76 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक (gold medal) जीता| 20 से 23 नवंबर तक अल्बानिया (Albania) में विश्व सैन्य चैंपियनशिप का आयोजन किया गया| चैंपियनशिप में  भारत ने कुल सात पदक जीते- तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक

    स्वर्ण पदक:

    रीतिका हुड्डा- महिला 76 किलोग्राम

    ज्योति सिहाग- महिला 55 किलोग्राम

    जयदीप- पुरुष 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल

    रजत (Silver) पदक:

    सूबेदार शरवान- पुरुष 70 किलोग्राम फ्रीस्टाइल

    कांस्य (Bronze) पदक:

    प्रियंका- महिला 68 किलोग्राम

    चंद्रमोहन- पुरुष 79 किलोग्राम फ्रीस्टाइल

    शुभम- पुरुष 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल

    भारत ने इस वर्ष पहली बार विश्व सैन्य चैंपियनशिप में महिला दल भेजा था|

  • 10

    12वें अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन असम में किया जाएगा|

    26 से 29 नवंबर, 2024 तक काजीरंगा, असम में 12वें अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (12th International Tourism Mart (ITM)) का आयोजन किया जाएगा| यह वार्षिक कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) द्वारा आयोजित किया जाता है|

    उद्देश्य: घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों (domestic and international audience) के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeastern region) की पर्यटन क्षमता पर प्रकाश डालना

    यह कार्यक्रम आठ पूर्वोत्तर राज्यों (North-Eastern states)- असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के पर्यटन व्यवसायों और उद्यमियों को एक साथ लाता है, ताकि खरीदारों, विक्रेताओं, मीडिया, सरकारी एजेंसियों और अन्य हितधारकों (stakeholders) के बीच सहयोग और बातचीत को बढ़ावा दिया जा सके।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *