ICA महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन (ICA General Assembly and Global Cooperative Conference) का आयोजन 25 से 30 नवंबर तक भारत मंडपम, दिल्ली में किया जाएगा| वैश्विक सहकारी आंदोलन (global cooperative movement) के लिए अग्रणी निकाय, ICA के 130 वर्ष के इतिहास में पहली बार, IFFCO की पहल पर, ICA महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी।
थीम: सहकारी समितियाँ सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती हैं (Cooperatives Build Prosperity for All)
इसी अवसर पर, 25 नवंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन में ‘संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ (United Nations International Year of Cooperatives 2025) का शुभारंभ करेंगे।
25 नवंबर को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Cooperation Minister Amit Shah) वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र (inaugural session) की अध्यक्षता (preside) करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल होंगे।
सम्मेलन में 50 सहकारी उद्यमों की प्रदर्शनी (Cooperative Enterprises Exhibition) का आयोजन किया जाएगा
इस कार्यक्रम में लगभग 3,000 प्रतिनिधियों (delegates) के भाग लेने की उम्मीद थी, जिनमें से 1,000 विदेशी प्रतिनिधि होंगे।
इस कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे (Bhutan PM Dasho Tshering Tobgay) और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका (Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica) भी सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Responses