गुजरात राज्य सरकार ने श्रमिक बसेरा योजना 2024 (Shramik Basera Scheme 2024) शुरू की है। इस योजना के तहत वित्तीय अस्थिरता का सामना कर रहे व्यक्तियों, विशेषकर श्रमिकों, को अस्थायी आवास सुविधाएं प्रदान (temporary accommodation facilities will be provided to persons facing financial instability, especially workers) की जाएंगी। इस योजना की मदद से, वित्तीय अस्थिरता का सामना कर रहे निर्माण श्रमिकों या श्रमिकों को आवास सुविधाओं की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
उद्देश्य - गुजरात राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों और मजदूरों के जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन लाना है।
राजधानी- गाँधीनगर
राज्यपाल- आचार्य देवव्रत
मुख्यमंत्री- भूपेंद्रभाई पटेल