Current Affairs Today ( 23 December 2025)
- हाल ही में चर्चित नरपुह वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है? मेघालय
- हाल ही में लोसार पर्व कहाँ मनाया गया है? लद्दाख
- हाल ही में, राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 कब मनाया गया है? 22 दिसंबर
- हाल ही में कौन सा देश दुनिया के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र को फिर से शुरू करेगा? जापान
- हाल ही में भारत और किस देश ने एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की घोषणा की है? न्यूजीलैंड
- हाल ही में संचार वित्त लेखा दिवस 2025 कब मनाया गया है? 22 दिसंबर
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमोनिया-यूरिया उर्वरक परियोजना की आधारशिला कहाँ रखी है? नामरूप
- हाल ही में ASW SWC ‘अंजदीप’ भारतीय नौसेना को सौंपा गया है। इसका निर्माण किसने किया है? गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
- हाल ही में IGU 124वीं एमेच्योर चैंपियनशिप किसने जीती है? सुखमान सिंह
- हाल ही में किसके द्वारा लिखी पुस्तक ‘सलमान खान: द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड’ प्रकाशित की जाएगी? मोहर बसु
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel
