21 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

21 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. हाल ही में, 2024 पैट्रिक जे. मैकगवर्न पुरस्कार के इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया? नारायण मूर्ति
  2. हाल ही में, कला प्रदर्शनी ‘साइलेंट कन्वर्सेशन: फ्रॉम मार्जिन्स टू द सेंटर’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया गया है? नई दिल्ली
  3. हाल ही में चर्चा में रहे सागर कवचका सम्बन्ध किस से है? भारतीय तटरक्षक बल
  4. हाल ही में, 9000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं? विराट कोहली
  1. हाल ही में, लाइटहाउस टूरिज्म कॉन्क्लेव 2024 कहाँ आयोजित किया गया? ओडिशा
  2. 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा? रूस
  3. हाल ही में, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने व्यक्तिगत वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है? दस
  4. हाल ही में, भारत की विमानन विरासत को प्रदर्शित करने वाले ‘विमानन पार्क’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है? नागरिक उड्डयन मंत्रालय परिसर
  5. हाल ही में, सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2024 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? मलेशिया
  6. हाल ही में, खादीः आजादी का वस्त्र, फैशन की भाषाथीम पर आधारित खादी प्रदर्शनी का शुभारंभ कहाँ किया गया है? नई दिल्ली
  • 1

    ‘कर्मयोगी सप्ताह’ - राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ नई दिल्ली में किया गया|

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में कर्मयोगी सप्ताह’ - राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह (‘Karmayogi Saptah’ - National Learning Week) का शुभारंभ किया। यह 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा|

    लक्ष्य: सरकारी कर्मचारियों की व्यक्तिगत और संगठनात्मक क्षमता (personal and organisational capacity) को बढ़ाना | प्रत्येक कर्मयोगी कम से कम 4 घंटे का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है|

    उद्देश्य: भविष्य के लिए एक ऐसे सिविल सेवा (Civil service) का निर्माण करना है, जो भारतीय मूल्यों और वैश्विक दृष्टिकोण के अनुरूप हो

    सितंबर 2020 में मिशन कर्मयोगी की शुरुआत  की गई थी|

  • 2

    राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर को नियुक्त किया गया|

    विजया किशोर रहाटकर (Vijaya Kishore Rahatkar) को राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women (NCW)) के 9वें  अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है| उन्हें अध्यक्ष के पद पर तीन साल या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने सक्षमा (तेजाब के हमलों के पीड़ितों की मदद के लिए), प्रज्ज्वला (स्वयं सहायता समूहों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए) और सुहिता (महिलाओं के लिए 24x7 हेल्पलाइन सेवा) जैसी कल्याणकारी पहलों की शुरुआत की। अर्चना मजूमदार (Archana Mazumdar) को  तीन साल के कार्यकाल के लिए  राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।

  • 3

    कला प्रदर्शनी ‘साइलेंट कन्वर्सेशन: फ्रॉम मार्जिन्स टू द सेंटर’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया है|

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने  चार दिवसीय कला प्रदर्शनी “साइलेंट कन्वर्सेशन: फ्रॉम मार्जिन्स टू द सेंटर” (art exhibition ‘Silent Conversation: From Margins to the Centre’) के दूसरे संस्करण (second edition) का उद्घाटन नई दिल्ली में  किया। इसका आयोजन राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) द्वारा  सांकला फाउंडेशन (Sankala Foundation), राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) और अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस  (International Big Cat Alliance)के सहयोग से किया गया है।

    उद्देश्य: आदिवासी समुदायों (tribal communities) के संरक्षण के सिद्धांतों को पहचानना और इन समुदायों और पर्यावरण के बीच सह अस्तित्व संबंधों को उजागर करना

    इसी दौरान, "हिडन ट्रेजर्स: इंडियाज हेरिटेज इन टाइगर रिजर्व्स" (Hidden Treasures: India’s Heritage in Tiger Reserves) नामक पुस्तक और "बिग कैट्स" (Big Cats) नामक पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

  • 4

    चर्चा में रहे 'सागर कवच' का सम्बन्ध भारतीय तटरक्षक बल से है|

    16-17 अक्टूबर 2024 को भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने गोवा और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में तटीय सुरक्षा अभ्यास 'सागर कवच' (Coastal security exercise 'Sagar Kavach') के दूसरे संस्करण का आयोजन किया| यह अभ्यास  भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना, तटीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force), मुरगांव पत्तन प्राधिकरण (Mormugao Port Authority) और गोवा मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विभागों (Goa Fisheries and Ports Departments) के साथ समन्वय में किया गया।

    उद्देश्य: देश की तटीय और समुद्री सुरक्षा (Coastal and Maritime Security) को मजबूत करना और बढ़ाना है|

    11-12 जुलाई 2024 को आंध्र प्रदेश के तट पर भारतीय तटरक्षक बल द्वारा 2024 'सागर कवच' अभ्यास के पहले संस्करण का आयोजन किया गया था।

  • 5

    9000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली बने हैं|

    विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 9000 टेस्ट रन (Test Run) बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए है| उनसे पहले यह उपलब्धि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने हासिल की है| इसी दौरान उनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 221वां 50+ स्कोर (अर्धशतक) है। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर और तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं।

  • 6

    लाइटहाउस टूरिज्म कॉन्क्लेव 2024 ओडिशा में आयोजित किया गया|

    9-20 अक्टूबर 2024 को दूसरा राष्ट्रीय प्रकाशस्तंभ महोत्सव (National Lighthouse Festival) को देश के 75 ऐतिहासिक लाइटहाउसों में मनाया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत 19 अक्टूबर 2024 को  पुरी,ओडिशा में लाइटहाउस टूरिज्म कॉन्क्लेव 2024 (Lighthouse Tourism Conclave 2024) के आयोजन से हुई| राष्ट्रीय प्रकाशस्तंभ महोत्सव  का आयोजन केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping, and Waterways (MoPSW)) द्वारा किया जाता है|

    उद्देश्य: लाइटहाउस पर्यटन (lighthouse tourism) की विशाल संभावनाओं और इन समुद्री संरचनाओं (maritime structures) के संरक्षण के लिए रणनीतियों का पता लगाना है जिसमें पर्यटन विकास के साथ विरासत का संरक्षण करना शामिल है|

     

    राजधानी- भुवनेश्वर

    राज्यपाल- रघुवर दास

    मुख्यमंत्री- मोहन चरण माझी

  • 7

    ई-गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए "आस्क आवर एक्सपर्ट्स सीरीज" इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शुरू की|

    18 अक्टूबर 2024  को भारत में सरकारी योजनाओं को नागरिकों से सीधे जोड़ने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY)) ने  लाइव सीरीज ‘आस्क आवर एक्सपर्ट्स’ (Live Series 'Ask Our Experts') की शुरुआत की गई| एक साप्ताहिक लाइव कार्यक्रम (weekly live program) है, जिसमें नागरिक सीधे सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं और डिजिटल इंडिया (Digital India) के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकरी ले  सकते है| पहला एपिसोड डिजीलाॅकर (DigiLocker), भारत की डिजिटल दस्तावेज वॉलेट (Digital Document Wallet) के फीचर्स और उसके फायदे पर केंद्रित रहा|

  • 8

    भारत ने श्रीलंका के बागान समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनुदान को बढ़ाकर 172.25 मिलियन रुपये कर दिया है|

    भारत ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिल समुदाय (Tamil community) के बागान क्षेत्रों (plantation areas) में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए  अनुदान को दोगुना करके 172.25 मिलियन रुपये (Rs 172.25 million) कर दिया है। इसके तहत श्रीलंका सरकार द्वारा चिह्नित नौ बागान स्कूल के बुनियादी ढांचे (infrastructure) के उन्नयन (upgrade) की परिकल्पना की गई है|

  • 9

    16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस में किया जाएगा|

    16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (16th BRICS Summit) का आयोजन 22-23 अक्टूबर 2024 को कजान, रूस (Kazan, Russia) में किया जाएगा| इस वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन  की अध्यक्षता रूस कर रहा है| 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन थीम: न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना (Strengthening multilateralism for equitable global growth and security) इसमें भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे| प्रधानमंत्री मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Highest Civilian Honour) 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' (Order of St. Andrew the Apostle) से भी सम्मानित किया गया था|

     

    राजधानी- मॉस्को

    राष्ट्रपति-  व्लादिमीर पुतिन

    मुद्रा- रूबल

  • 10

    ग्रामीण विकास मंत्रालय ने व्यक्तिगत वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए दस बैंकों के साथ समझौता किया है|

    ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihood Mission (DAY NRLM)) ने व्यक्तिगत वित्तपोषण (individual financing) को बढ़ावा देने के लिए दस बैंकों (नौ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों +एक निजी बैंक) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक,  बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक,और IDBI बैंक लिमिटेड शामिल हैं।

    उद्देश्य: DAY NRLM के अंतर्गत व्यक्तिगत महिला उद्यमियों (individual women entrepreneurs) के वित्तपोषण के लिए विशिष्ट ऋण योजना (specific loan scheme) तैयार करना ताकि उनको अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए जरूरत के अनुसार ऋण प्राप्त करने में मदद मिले|

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *