- हाल ही में रूस में भारत के नए राजदूत कौन बनें हैं? विनय कुमार
- हाल ही में किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का क्रियान्वयन किया है?राष्ट्रीय राजमार्ग 16
- हाल ही में पांडवुला गुट्टा को किस राज्य की एकमात्र भू-विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया है?तेलंगाना
- हाल ही में ‘नो योर कैंडिडेट’ ऐप किसने लॉन्च की है? चुनाव आयोग
- हाल ही में एक विशिष्ट तकनीकी यूनिट ‘सिग्नल्स टेक्नोलाजी एवेल्यूशन एंड एडाप्शन ग्रुप’ (एसटीईएजी) का गठन किसने किया है? भारतीय सेना
- हाल ही में किस बैंक ने 17 वर्षों में पहली बार बढ़ोतरी की घोषणा की है? बैंक ऑफ जापान
- हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की आबादी को संरक्षित करने के लिए जेनेटिक रेस्क्यू का प्रस्ताव किया गया है? रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
- हाल ही में समाचारों में देखी गई विकासशील देश व्यापार योजना (DCTS) किस देश से संबंधित है? यूनाइटेड किंगडम
- हाल ही में खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है? किरण रिजिजू
- इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? 20 मार्च
21 March 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit
1
झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उप-राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है|
झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उप-राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा निवर्तमान राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद यह नियुक्ति की गई है। डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने तेलंगाना के राज्यपाल और पुद्दुचेरी के उप-राज्यपाल के पद से कल इस्तीफा दिया था। रिपोर्ट के अनुसार उनके तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।
राजधानी- राँची
राज्यपाल- सीपी राधाकृष्णन
मुख्यमन्त्री- चम्पई सोरेन
2
रूस में भारत के नए राजदूत विनय कुमार बनें हैं|
1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विनय कुमार को रूस में भारत का नया राजदूत बनाया गया है। श्री विनय कुमार अभी म्यांमार में भारत के राजदूत हैं।
3
भारतीय नौसेना ने प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर के साथ समझौता किया है|
भारतीय नौसेना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने नई दिल्ली स्थित नौसेना मुख्यालय में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता प्रौद्योगिकी विकास, नवोन्मेषी समाधान और संयुक्त तौर पर अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नौसेना मुख्यालय में मैटेरियल (डाकयार्ड और रिफिट) के सहायक प्रमुख रियर एडमिरल के श्रीनिवास और आईआईटी खड़गपुर में (अनुसंधान एवं विकास) डीन प्रोफेसर (सुश्री) रिंतु बनर्जी ने आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. वीरेन्द्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस रणनीतिक सहयोग के तहत भारतीय नौसेना और आईआईटी खड़गपुर की टीमें संयुक्त अनुसंधान एवं विकास पहलों पर ध्यान केन्द्रित करेंगी। इस समझौता ज्ञापन के लिए समन्वय का काम आईएनएस शिवाजी, लोनावाला द्वारा किया जायेगा।
4
सार्वजनिक स्वास्थ्य स्कूलों की वैश्विक रैंकिंग में दूसरा स्थान पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) को प्राप्त किया है|
सार्वजनिक स्वास्थ्य के स्कूलों की शुरुआती रैंकिंग में, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) ने लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के बाद विश्व स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रैंकिंग इंटरनेशनल जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित 'सार्वजनिक स्वास्थ्य के स्कूलों की रैंकिंग के लिये एक नया मॉडल: सार्वजनिक स्वास्थ्य अकादमिक रैंकिंग' शीर्षक वाली रिपोर्ट का हिस्सा है। इस परियोजना का उद्देश्य अकादमिक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय ग्रंथ सूची विश्वविद्यालय रैंकिंग प्रणाली बनाना है। PHFI को वर्ष 2006 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा लॉन्च किया गया था। यह एक सार्वजनिक-निजी पहल है जिसमें भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद, सरकारें, एजेंसियाँ एवं नागरिक समाज समूह शामिल होते हैं।
5
राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का क्रियान्वयन किया है|
भारतीय वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने 18 मार्च, 2024 को आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में अडांकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 को हवाई पट्टी की तरह इस्तेमाल करते हुए एक आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ईएलएफ) ऑपरेशन को पूरा किया है। इस प्रक्रिया के दौरान सुखोई एसयू-30 और हॉक जैसे लड़ाकू विमानों ने सफलतापूर्वक ओवरशूट किया। इसके बाद एएन-32 तथा डोर्नियर परिवहन विमान राजमार्ग पर उतरे और फिर उन्होंने इसी पट्टी से उड़ान भरी। इस पूरी कार्रवाई के दौरान जटिल बहुआयामी गतिविधियों के संचालन के लिए भारतीय वायु सेना और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), जिला प्रशासन, राज्य पुलिस तथा अन्य नागरिक एजेंसियों के बीच उच्च स्तर के तालमेल व संपर्क-सुविधा का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले, इस तरह की गतिविधि का आयोजन 29 दिसंबर, 2022 को किया गया था।
6
पांडवुला गुट्टा को तेलंगाना की एकमात्र भू-विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया है|
डवुला गुट्टा, हिमालय पर्वत से पहले का एक प्राचीन भू-वैज्ञानिक आकृति है, जिसे आधिकारिक तौर पर तेलंगाना में एकमात्र भू-विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा, राजस्थान सरकार बाराँ ज़िले में रामगढ़ क्रेटर को भू-विरासत स्थल के रूप में नामित करती है। यह मान्यता क्षेत्र की भू-वैज्ञानिक विरासत को संरक्षित करने में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। राजस्थान के रामगढ़ क्रेटर की उत्पत्ति लगभग 165 मिलियन वर्ष पूर्व एक उल्का प्रभाव के कारण हुई थी। 3 किलोमीटर व्यास के साथ यह क्रेटर आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र सुविधा प्रदान करता है जो संबद्ध क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन और जैवविविधता में योगदान देता है। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत रामगढ़ संरक्षण रिज़र्व के रूप में मान्यता प्राप्त, रामगढ़ क्रेटर को इसकी अद्वितीय पारिस्थितिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिये संरक्षित किया गया है।
राजधानी- हैदराबाद
राज्यपाल- डॉ.तमिलिसाई सौन्दर्यराजन
मुख्यमंत्री- अनुमुला रेवंत रेड्डी
7
‘नो योर कैंडिडेट’ ऐप चुनाव आयोग ने लॉन्च की है|
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ‘नो योर कैंडिडेट’ (केवाईसी) नामक एक नया मोबाइल एप्लिकेशन पेश किया। यह ऐप मतदाताओं को यह पता लगाने में सक्षम करेगा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में किसी चुनावी उम्मीदवार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।
8
भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स और जलीय केंद्रों का उद्घाटन नवीन पटनायक ने किया है|
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स स्टेडियम और इनडोर जलीय केंद्र का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम परिसर में एक नये इनडोर डाइविंग सेंटर की आधारशिला भी रखी.पटनायक के अनुसार, नई इनडोर सुविधाएं एथलीटों को मौसम संबंधी गड़बड़ी के डर के बिना पूरे साल प्रशिक्षण लेने में मदद करेंगी।
9
संजय मुखर्जी पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक बनें हैं|
वर्ष 1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर संजय मुखर्जी पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक होंगे। निर्वाचन आयोग ने इस पद पर कार्यरत राजीव कुमार का स्थानांतरण करने के बाद आई पी एस विवेक सहाय को नियुक्त किया था। इससे पहले संजय मुखर्जी अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग में कार्यरत थे।
राजधानी- कोलकता
राज्यपाल- सी वी आनंदबोस
मुख्यमंत्री- ममता बनर्जी
10
विशिष्ट तकनीकी यूनिट ‘सिग्नल्स टेक्नोलाजी एवेल्यूशन एंड एडाप्शन ग्रुप’ (एसटीईएजी) का गठन भारतीय सेना ने किया है|
भारतीय सेना ने एक विशिष्ट तकनीकी यूनिट ‘सिग्नल्स टेक्नोलाजी एवेल्यूशन एंड एडाप्शन ग्रुप’ (एसटीईएजी) का गठन किया है जो डिफेंस एप्लीकेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 5जी, 6जी जैसी भविष्य की संचार तकनीकों, मशीन लर्निंग, क्वांटम टेक्नोलाजी इत्यादि के शोध एवं विकास पर काम करेगी। उल्लेखनीय है कि सैन्य अभियानों के लिए संचार एक महत्वपूर्ण घटक है। युद्ध क्षेत्र के लिए तेजी से विकसित हो रही प्रौद्योगिकियों में जिस पक्ष के पास संचार की बेहतर तकनीक और सूचनाओं को साझा करने के लिए विभिन्न घटकों को जोड़ने की क्षमता होगी, उसे अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त हासिल होगी।
Author
Responses