20 June 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit

20 June 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit

20 June 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit 1
  1. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स 2024 में कौनसा मेडल जीता है? गोल्ड मेडल
  2. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान सम्मेलन को कहाँ संबोधित किया है? वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  3. देश में पहली बार गुरुग्राम में बैठे डॉक्टर ने रोबोटिक मशीन से कितने किलोमीटर दूर बैठे कैंसर के मरीज की टेलीसर्जरी की? 40 किलोमीटर
  4. हाल ही में चर्चा में रही, छत्तरगला टनल कहाँ बनायीं जाएगी? जम्मू कश्मीर
  5. हाल ही में भारतीय नौसेना में किस INS को शामिल किया जायेगा? INS सूरत
  6. हाल ही में आईसीईटी पर भारत और अमेरिका की दूसरी बैठक कहाँ आयोजित हुई? नई दिल्ली
  7. हाल ही में 2024 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के अनुसार, भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है? मुंबई
  8. हाल ही में सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे 2024 कब मनाया गया? 18 जून
  9. हाल ही में पत्रकार हरपाल सिंह बेदी का निधन हो गया है, वे किस क्षेत्र से सम्बंधित थे? खेल
  10. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया? पूर्वांचल सहकारी बैंक
  • 1

    नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स 2024 में गोल्ड मेडल जीता है|

    भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है| नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा. नीरज ने गोल्ड जीतकर पेरिस ओलंपिक से पहले फॉर्म में होने के संकेत दे दिए हैं| फिनलैंड के टोनी केरेनन (84.19 मीटर) दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर ने तीसरा स्थान (83.96 मीटर) हासिल किया|

  • 2

    दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी NVIDIA बनी है|

    पहले जहां माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी (World Most Valuable Company ) थी अब Nvidia बन गई है।

  • 3

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान सम्मेलन को वाराणसी, में संबोधित किया है|

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश में किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया और लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 17वीं किस्त जारी की, जिसकी राशि 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

  • 4

    नेचर रीस्टोरेशन लॉ को हाल ही में ने पास किया है|

    यूरोपियन यूनियन (EU) की एनवायर्नमेंटल काउंसिल ने नेचर रीस्टोरेशन लॉ को मंजूरी दी। EU के पर्यावरण मंत्रियों ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कानून के पक्ष में वोट दिया। ये कानून EU के सभी 27 मेंबर देशों पर लागू होगा। इस कानून को पर्यावरण के संरक्षण के लिए बनाया गया है। नेचर रीस्टोरेशन लॉ की मदद से जंगलों को दोबारा उगाना और दलदलों और नदियों में प्राकृतिक तौर पर पर्याप्त पानी हो, ये सुनिश्चित करना है। इस कानून के जरिए 2030 तक EU के कुल जमीनी और समुद्री क्षेत्र का कम से कम 20% हिस्सा रीस्टोर करना और 2050 तक सभी इकोसिस्टम्स का संरक्षण करने का लक्ष्य बनाया गया है।

  • 5

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नॉर्थ कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे|

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नॉर्थ कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। ये नॉर्थ कोरिया की उनकी दूसरी यात्रा है।

    राजधानी- प्योंगयांग

    मुद्रा- उत्तर कोरियाई वॉन

  • 6

    SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार, भारत परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गया है|

    हाल ही में आई स्वीडन के थिंक टैंक SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गया है। इस साल भारत के न्यूक्लियर वॉरहेड की संख्या 172 हो गई है, जबकि पाकिस्तान के पास 170 वॉरहेड मौजूद हैं। भारत के नए हथियार लंबी दूरी के हैं और ये चीन पर निशाना साध सकते हैं। SIPRI के मुताबिक, पिछले साल तक भारत के पास 164 परमाणु हथियार थे। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया भी अपनी बैलिस्टिक मिसाइल पर परमाणु वॉरहेड तैनात करने की तैयारी में हैं। दुनिया के 90% परमाणु हथियार रूस और अमेरिका के पास हैं।

  • 7

    देश में पहली बार गुरुग्राम में बैठे डॉक्टर ने रोबोटिक मशीन से 40 किलोमीटर दूर बैठे कैंसर के मरीज की टेलीसर्जरी की|

    देश में पहली बार गुरुग्राम में बैठे डॉक्टर ने रोबोटिक मशीन से 40 किलोमीटर दूर बैठे कैंसर के मरीज की टेलीसर्जरी की। वर्चुअल तरीके से रोबोटिक मशीन से एक घंटे 45 मिनट में 52 साल के मरीज की सर्जरी कर यूरिनरी ब्लैडर से कैंसर का ट्यूमर निकाला और यूरिन का नया रास्ता बनाया।

  • 8

    राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास हरियाली बनाए रखने के लिए मियावाकी वृक्षारोपण की योजना एनएचएआई ने बनाई है|

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने राष्‍ट्रीय राजमार्गों के आसपास हरियाली बनाए रखने के लिए मियावाकी वृक्षारोपण की योजना बनाई है। मियावाकी वृक्षारोपण  - मियावाकी वृक्षारोपण एक जापानी पद्धति है जिसके जरिए कम समय में जैव विविधता वाले घने वन क्षेत्र विकसित किए जाते हैं। ये जंगल वर्षाजल को भी संचित करने में कारगर होते हैं।

  • 9

    चर्चा में रही, छत्तरगला टनल जम्मू कश्मीर में बनायीं जाएगी|

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने श्रीनगर में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की परियोजनाओं की समीक्षा की। छत्तरगला के पास सर्दियों में बर्फबारी होने से मार्ग बंद हो जाता है। इसे देखते हुए यहां टनल बनाया जा रहा है। इस टनल के बनने से कठुआ जिले से डोडा होते हुए श्रीनगर जाने के लिए नया रास्ता खुल जाएगा। छत्तरगला टनल साढ़े छह किलोमीटर लंबी होगी और इससे करीब 20 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी। इस टनल के बनने से लखनपुर और डोडा जिले के टूरिस्ट स्पॉट्स - बसोहली और बनी तक पहुंचने में कम समय लगेगा और इलाके में टूरिज्म को फायदा मिलेगा।

  • 10

    भारतीय नौसेना में INS सूरत को शामिल किया जायेगा|

    अगले साल INS सूरत को नौसेना में शामिल किया जाएगा। इसका समुद्री ट्रायल शुरू हो चुका है। INS सूरत  - इस जहाज में ब्रह्मोस और बराक जैसी मिसाइल लगी होंगी। यह विशाखापट्टनम क्लास का जहाज है। इस क्लास के सभी डेस्ट्रॉयर्स डिजाइन में लगभग एक जैसे हैं। इसका वजन 7400 टन है। इसकी लंबाई 163 मीटर और गति करीब 56 km/hr होगी। इस पर चार इंटरसेप्टर बोट के साथ 50 अफसर और 250 नौसैनिक रह सकते हैं। यह एक बार में 7400 km की यात्रा कर सकता है और करीब 45 दिनों तक समुद्र में रह सकता है। इसमें एंटी एयर वॉरफेयर के लिए 32 बराक-8 मिसाइल तैनात की जा सकती हैं। एंटी-सरफेस वॉरफेयर के लिए 16 ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल तैनात हो सकती हैं।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *