प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू (former Vice President of India Shri M. Venkaiah Naidu) के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके जीवन और यात्रा पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया।
प्रधानमंत्री द्वारा विमोचन की गई पुस्तकों में
(i) पूर्व उपराष्ट्रपति की जीवनी “वेंकैया नायडू – लाइफ में सर्विस” शामिल है, जिसे द हिंदू, हैदराबाद संस्करण के पूर्व स्थानीय संपादक श्री एस. नागेश कुमार ने लिखा है;
(ii) “सेलिब्रेटिंग भारत – द मिशन एंड मैसेज ऑफ श्री एम. वेंकैया नायडू एज 13th वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया”, जो भारत के उपराष्ट्रपति के पूर्व सचिव डॉ. आई. वी. सुब्बा राव द्वारा संकलित एक फोटो क्रॉनिकल है; और
(iii) श्री संजय किशोर द्वारा लिखित तेलुगु में सचित्र जीवनी “महानेता – लाइफ एंड जर्नी ऑफ श्री एम. वेंकैया नायडू” शामिल है।