1-10 दिसबंर तक नागालैंड के प्रसिद्ध हॉर्नबिल महोत्सव (25th Hornbill Festival) के 25वें संस्करण का आयोजन नागा हेरिटेज विलेज किसामा, कोहिमा (Naga Heritage Village Kisama, Kohima) में किया जा रहा है|
इस बार महोत्सव में:
भागीदार देश- वेल्स, अमेरिका, जापान और पेरू (Partner countries- Wales, USA, Japan and Peru)
भागीदार राज्य- सिक्किम और तेलंगाना (Partner States- Sikkim and Telangana)
उद्देश्य: नागालैंड की समृद्ध संस्कृति को पुनर्जीवित (revive) और संरक्षित (preserve) करना तथा इसकी असाधारण परंपराओं को प्रदर्शित करना|
Responses