19 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (19 September 2025)

 

  1. हाल ही में भारतीय रक्षा इंजीनियर सेवा का 76वां स्थापना दिवस कब मनाया गया है? 17 सितंबर
  2. हाल ही में किस बैंक ने भारतीय नोटों के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट लॉन्च की है? भारतीय रिजर्व बैंक
  3. हाल ही में ‘सरपंच संवाद राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन’ का उद्घाटन किसने किया है? सी.आर. पाटिल
  4. हाल ही में बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? डाक विभाग
  5. हाल ही में ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025’ की अध्यक्षता किसने की है? शिवराज सिंह चौहान
  6. हाल ही में एस्परगिलस सेक्शन निगरी की दो नई प्रजातियों की खोज कहाँ की गई है? पश्चिमी घाट
  7. हाल ही में वर्ष 2025 में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया बैंकिंग ऐप कौन सा बना है? कोटक 811
  8. हाल ही में किस राज्य के मोरान समुदाय ने अनुसूचित जनजाति के दर्जे के लिए आर्थिक नाकाबंदी शुरू की है? असम
  9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास कहाँ किया है? मध्य प्रदेश
  10. हाल ही में किसकी बायोपिक “मा वंदे” की घोषणा की गई है? नरेन्द्र मोदी

 

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

 

  • 1

    भारतीय रक्षा इंजीनियर सेवा का 76वां स्थापना दिवस 17 सितंबर को मनाया गया है|

    भारतीय रक्षा इंजीनियर सेवा (Indian Defence Estates Service - IDES) का 76वां स्थापना दिवस (76th Raising Day) हाल ही में 17 सितंबर, 2025 को दिल्ली कैंट स्थित मानेकशॉ सेंटर में मनाया गया है| मुख्य अतिथि: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह| इस की औपचारिक स्थापना 17 सितंबर, 1949 को की गई थी| यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक संगठित ग्रुप 'ए' कैडर है| IDES का मुख्य कार्य रक्षा संपत्तियों का प्रबंधन, उनकी सुरक्षा और रखरखाव सुनिश्चित करना है| इस सेवा की स्थापना का उद्देश्य रक्षा प्रतिष्ठानों में अधोसंरचना, भूमि प्रबंधन और योजनाओं को कुशलतापूर्वक लागू करना था|

  • 2

    भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय नोटों के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट लॉन्च की है|

    हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India RBI) ने भारतीय नोटों के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट (microsite) (indiancurrency.rbi.org.in) लॉन्च की है| उद्देश्य (Objective): आम जनता को भारतीय मुद्रा नोटों की सुरक्षा विशेषताओं, डिज़ाइन, और इतिहास के बारे में सही व आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराना| यह पहल नकली मुद्रा पर नियंत्रण और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है|

  • 3

    ‘सरपंच संवाद राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन’ का उद्घाटन सी.आर. पाटिल ने किया है|

    जल शक्ति मंत्रालय ने पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti, Ministry of Panchayati Raj) के सहयोग से नई दिल्ली में ‘सरपंच संवाद राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन (Sarpanch Samvad National Quality Conference)’ का आयोजन किया| इसका उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने किया| थीम: ‘विकसित ग्राम से विकसित भारत (Viksit Gram se Viksit Bharat)’| उद्देश्य (Objective): ग्राम पंचायत स्तर पर गुणवत्ता सुधार, पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देना| इस सम्मेलन में 22 राज्यों के 75 प्रतिष्ठित सरपंच शामिल हुए, जिन्होंने स्थानीय स्तर के सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े पांच विषयों पर सार्थक चर्चा की| इस सम्मेलन में सरपंच संवाद मोबाइल ऐप पर 100-दिवसीय सुशासन चुनौती (100-Day Good Governance Challenge) शुरू करने की भी घोषणा की गई| यह चुनौती 17 सितंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस तक चलेगी|

  • 4

    बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए डाक विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|

    संचार मंत्रालय के अंतर्गत डाक विभाग (Department of Posts (DoP) और भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)) ने  हाल ही में BSNL की मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं| उद्देश्य (Objective): ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी को सशक्त बनाना इसके तहत, डाक विभाग देश भर में BSNL सिम कार्ड बेचने के लिए अपने 1.65 लाख से अधिक डाकघरों के नेटवर्क का उपयोग करेगा|

  • 5

    ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025’ की अध्यक्षता शिवराज सिंह चौहान ने की है|

    हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025 (National Agriculture Conference – Rabi Abhiyan 2025)’ की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की| उद्देश्य (Objective): रबी फसलों की उत्पादकता बढ़ाना, नई तकनीकों को अपनाना और किसानों को आवश्यक संसाधन व योजनाओं की जानकारी प्रदान करना| 3 अक्टूबर से रबी फसलों के लिए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान (Viksit Krishi Sankalp Abhiyan)’ शुरू होगा| इसमें वर्ष 2025-26 के लिए 362.50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, यह वर्ष 2024 में 341.55 मिलियन टन का था| देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन (total foodgrain production) 6.5% वृद्धि के साथ वर्ष 2024-25 में 353.96 मिलियन टन तक पहुंच गया है|

  • 6

    एस्परगिलस सेक्शन निगरी की दो नई प्रजातियों की खोज पश्चिमी घाट की गई है|

    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के अंतर्गत एमएसीएस-अघारकर अनुसंधान संस्थान (पुणे) के भारतीय वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट (Western Ghats) से एस्परगिलस सेक्शन निगरी (Aspergillus section Nigri) (जिसे आमतौर पर ब्लैक एस्परगिलस (black aspergillus) के रूप में जाना जाता है) की दो नई प्रजातियों की खोज की है| इनको एस्परगिलस ढाकेफाल्करी और एस्परगिलस पेट्रीसियाविल्टशायरी (Aspergillus dhakephalkarii and Aspergillus patriciawiltshireae) नाम दिया गया है| टीम ने पश्चिमी घाट से एकत्रित मिट्टी के नमूनों से दो अन्य ब्लैक एस्परगिलस—ए. एक्यूलेटिनस और ए. ब्रुनेओवियोलेसियस (A. aculeatinus and A. brunneoviolaceus)—का भारत में पहला भौगोलिक रिकॉर्ड (geographic records) भी दर्ज किया|

  • 7

    अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली का निदेशक प्रदीप कुमार प्रजापति को नियुक्त किया गया है|

    प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति को केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली (All India Institute of Ayurveda (AIIA), New Delhi) का निदेशक नियुक्त किया गया| उन्होंने 13 सितंबर को इस पद का औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला| वह प्रजापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद पर कार्यरत थे|

  • 8

    वर्ष 2025 में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया बैंकिंग ऐप कोटक 811 बना है|

    सेंसर टावर (Sensor Tower) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक का डिजिटल बैंकिंग ऐप कोटक811 (Kotak Mahindra Bank's Kotak811 app) हाल ही में वर्ष 2025 में दुनिया का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया बैंकिंग ऐप (most downloaded banking app globally) बना है, 1.6 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया|वहीँ SBI योनो ऐप (SBI Yono app) ने 1.4 करोड़ डाउनलोड के साथ चौथा स्थान हासिल किया| ब्राजील के नुबैंक (NuBank from Brazil) और यूके के रिवोल्यूट (Revolut from the UK) क्रमशः पहले और दुसरे स्थान पर है|

  • 9

    जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2025 में भारत ने 38 वां स्थान हासिल किया है|

    वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (World Intellectual Property Organisation (WIPO) ने पोर्टुलान्स इंस्टीट्यूट (Portulans Institute (PI)) के सहयोग से ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index (GII) 2025 का 18वां संस्करण जारी किया है| इसमें भारत ने 38 वां स्थान हासिल किया है| ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2025 में शामिल शीर्ष 5 देश: स्विट्ज़रलैंड (Switzerland)- लगातार 15वीं बार, स्वीडन (Sweden),संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America),दक्षिण कोरिया (South Korea),सिंगापुर (Singapore),चीन (10 वीं रैंक) पहली बार टॉप 10 में शामिल हुआ है| GII 2025 रैंकिंग में मुख्य रूप से 2023 से 2025 तक का डेटा शामिल है (जो सभी डेटा का लगभग 80 प्रतिशत है)|

  • 10

    भारत ने मॉरीशस में सैटेलाइट ट्रैकिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है|

    भारत और मॉरीशस (Mauritius) ने डायगो गार्सिया (Diego Garcia) के पास मॉरीशस में एक सैटेलाइट टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और दूरसंचार स्टेशन (satellite telemetry, tracking and telecommunications station) स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया है| इस से हिंद महासागर क्षेत्र (Indian Ocean region) में भारत की रणनीतिक स्थिति मजबूत हो जायेगी| डिएगो गार्सिया के पास चागोस द्वीप समूह (Chagos Islands) स्थित है, जो ब्रिटेन और अमेरिका का एक महत्वपूर्ण सैन्य बेस है|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top