18 September Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

Current Affairs Today (18 September 2025)

 

  1. अमेरिकी क्रेडिट और रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर कितने प्रतिशत की अनुमानित है? 6.5%
  2. हाल ही में स्वच्छता ही सेवा अभियान के 9वें संस्करण का आयोजन कब किया जा रहा है? 17 सितंबर – 2 अक्टूबर
  3. हाल ही में 14वें सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? मणिपुर
  4. हाल ही में 5वें विश्व सागौन सम्मेलन (WTC) की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है? भारत
  5. हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन के आठवें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? कोच्चि
  6. हाल ही में आईसीसी पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है? वरुण चक्रवर्ती
  7. हाल ही में किस राज्य में व्यापक सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण किया जा रहा है? कर्नाटक
  8. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजक कौन सी कंपनी बनी है? अपोलो टायर्स
  9. 9  हाल ही में अभ्यास सियाम भारत 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? थाईलैंड
  10. हाल ही में भारत में पल्लास बिल्ली का पहला फोटोग्राफिक साक्ष्य कहाँ मिला है? अरुणाचल प्रदेश

 

   

Purchase Current Affairs Book :  Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel 

 

 

 

 

  • 1

    अमेरिकी क्रेडिट और रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 6.5% प्रतिशत की अनुमानित है|

    हाल ही में अमेरिकी क्रेडिट एवं रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (Standard and Poor S&P) के अनुसार भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 6.5% से बढ़ेगी| भारत की मजबूत घरेलू मांग, बुनियादी ढांचे में निवेश और सेवा क्षेत्र की प्रगति से विकास दर स्थिर बनी रहेगी|

  • 2

    स्वच्छता ही सेवा अभियान के 9वें संस्करण का आयोजन 17 सितंबर - 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है|

    स्वच्छता ही सेवा अभियान (Swachhata Hi Seva 2025) का 9वां संस्करण 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है| उद्देश्य: देशभर में लोगों को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में जागरूक करना| यह अभियान आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संयुक्त रूप (Jointly by the Ministry of Housing and Urban Affairs and the Department of Drinking Water and Sanitation) से शुरू किया गया है|

  • 3

    14वें सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव का आयोजन मणिपुर में किया जा रहा है|

    14वें सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव (Sirarakhong Hathei Chilli Festival) का आयोजन 16 से 18 सितंबर तक मणिपुर में उखरुल ज़िले के सिराराखोंग गाँव में किया जा रहा है| थीम: 'आशीर्वाद की विरासत (A heritage of blessing)'| मुख्य अतिथि: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला | यह महोत्सव सिराराखोंग गाँव में उगाई जाने वाली जीआई-टैग वाली मिर्च की प्रजाति, सिराराखोंग हथेई, को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है|

  • 4

    हैदराबाद मुक्ति दिवस 2025 17 सितंबर को मनाया गया है|

    हैदराबाद मुक्ति दिवस (Hyderabad Liberation Day) हर वर्ष 17 सितंबर को निज़ाम शासन (Nizam rule) से क्षेत्र की मुक्ति और 1948 में भारतीय संघ में इसके एकीकरण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| तेलंगाना की राज गोंड जनजाति (Raj Gond tribe) ने 78वें हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह के दौरान पारंपरिक गुसाडी नृत्य (Gussadi dance) का प्रदर्शन किया| 17 सितंबर, 1948 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन पोलो शुरू किया और हैदराबाद राज्य को भारतीय संघ के अधीन कर दिया| इसी अवसर पर बीड-अहिल्यानगर रेल सेवा (Beed-Ahilyanagar railway service) का भी उद्घाटन भी किया गया|

  • 5

    5वें विश्व सागौन सम्मेलन (WTC) की मेजबानी भारत कर रहा है|

    हाल ही में 5वें विश्व सागौन सम्मेलन (World Teak Conference – WTC 2025) का आयोजन 17 से 20 सितंबर तक कोच्चि, केरल में किया जा रहा है| भारत पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है| उद्देश्य (Objective): सागौन की सतत खेती, संरक्षण और वैश्विक व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना| इसमें 40 देशों के 350 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग ले रहे है| थीम: "वैश्विक सागौन क्षेत्र का सतत विकास - भविष्य के बाजारों और पर्यावरण के अनुकूल होना (Sustainable Development of the Global Teak Sector – Adapting to Future Markets and Environments)"|इसका आयोजन केरल वन अनुसंधान संस्थान (केएफआरआई), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, टीकनेट और अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय इमारती लकड़ी संगठन (International Tropical Timber Organization (ITTO), जापान (Japan) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित, एफएओ, आईयूएफआरओ और एमएएफएफ जापान के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है|

  • 6

    भारत अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन के आठवें संस्करण का आयोजन कोच्चि में किया जा रहा है|

    हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन (India International Tea Convention) के आठवें संस्करण और 132वाँ UPASI वार्षिक सम्मेलन (132nd UPASI annual conference) का आयोजन 18 से 20 सितंबर तक केरल के कोच्चि में किया जा रहा है| यह आयोजन भारतीय चाय बोर्ड (Tea Board of India) और दक्षिणी भारत के संयुक्त चाय उत्पादक संघ (United Planers Association of Southern India UPASI) द्वारा किया जा रहा है| इसके अलावा एक विशेष चाय प्रतियोगिता भी होगी तथा गोल्डन लीफ इंडिया अवार्ड्स: सदर्न टी कॉम्पिटिशन (Golden Leaf India Awards: Southern Tea Competition (TGLIA)) के 20वें संस्करण का अंतिम चखना सत्र (Specialty Tea Competition and the final tasting session) भी होगा| भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है|

  • 7

    आईसीसी पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किया है|

    हाल ही में भारतीय स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग (ICC Men’s T20I bowling rankings) में शीर्ष स्थान हासिल किया है| उन्होंने न्यूज़ीलैंड के जैकब डफी (New Zealand’s Jacob Duffy) का स्थान लिया, जो मार्च से शीर्ष पर थे| वह तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने है|

  • 8

    कर्नाटक राज्य में व्यापक सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण किया जा रहा है |

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में व्यापक सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सर्वेक्षण (comprehensive Socio-Economic and Educational Survey) चलाने की घोषणा की है, जो 22 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक होगी| सरकार ने कंथराज आयोग (Kantharaj Commission) द्वारा प्रस्तुत 2015 में हुई पिछली जनगणना को खारिज कर दिया है क्योंकी उसे कभी आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया था| यह सर्वेक्षण कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (Karnataka State Commission for Backwards Classes) द्वारा किया जाएगा| उद्देश्य (Objective): राज्य की लगभग 7 करोड़ की पूरी आबादी, जो 2 करोड़ घरों में रहती है, को शामिल करना|

  • 9

    भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजक अपोलो टायर्स कंपनी बनी है|

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India BCCI) ने अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के भारतीय क्रिकेट टीम की नई मुख्य प्रायोजक (title sponsor) बन ने की घोषणा की है. यह डील मार्च 2028 तक लागु रहेगी| इस दौरान भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों की जर्सी पर सभी प्रारूपों में अपोलो टायर्स का लोगो दिखाई देगा| यह ड्रीम 11 का स्थान लेगा| अपोलो टायर्स इससे पहले भी खेल प्रायोजन में सक्रिय रही है और फुटबॉल सहित कई खेलों को समर्थन देती रही है|

  • 10

    अभ्यास सियाम भारत 2025 थाईलैंड में आयोजित किया गया है|

    भारत- थाईलैंड द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास "सियाम भारत 2025 (Exercise SIAM Bharat 2025)" का आयोजन 8 से 11 सितंबर तक पटाया, थाईलैंड (Pattaya, Thailand) में किया गया|  बेहतर अंतर-संचालन पर केंद्रित, भारतीय वायु सेना (IAF) और रॉयल थाई वायु सेना (RTAF) ने HADR में ज्ञान और विशिष्ट तकनीक का आदान-प्रदान किया|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top