Current Affairs Today (18 September 2025)
- अमेरिकी क्रेडिट और रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर कितने प्रतिशत की अनुमानित है? 6.5%
- हाल ही में स्वच्छता ही सेवा अभियान के 9वें संस्करण का आयोजन कब किया जा रहा है? 17 सितंबर – 2 अक्टूबर
- हाल ही में 14वें सिराराखोंग हथेई मिर्च महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? मणिपुर
- हाल ही में 5वें विश्व सागौन सम्मेलन (WTC) की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है? भारत
- हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन के आठवें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? कोच्चि
- हाल ही में आईसीसी पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है? वरुण चक्रवर्ती
- हाल ही में किस राज्य में व्यापक सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण किया जा रहा है? कर्नाटक
- हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजक कौन सी कंपनी बनी है? अपोलो टायर्स
- 9 हाल ही में अभ्यास सियाम भारत 2025 कहाँ आयोजित किया गया है? थाईलैंड
- हाल ही में भारत में पल्लास बिल्ली का पहला फोटोग्राफिक साक्ष्य कहाँ मिला है? अरुणाचल प्रदेश
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel