18 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

18 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

  1. हाल ही में, बेंगलुरु में किस देश के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया है? अमेरिका
  1. हाल ही में, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किसने किया? नरेन्द्र मोदी
  2. QS वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 में भारत ने ‘भविष्य के काम’ मीट्रिक में कौन सा स्थान हासिल किया है? दूसरा
  3. हाल ही में, CII के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को किस देश के ‘मानद नागरिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है? सिंगापुर
  4. हाल ही में, इंटरसेक के 26वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया है? दुबई
  5. हाल ही में, मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन का शुभारंभ किसने किया है? ओम बिरला
  6. हाल ही में, पहला लोकपाल स्थापना दिवस कब मनाया गया? 16 जनवरी
  7. हाल ही में, सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम एकल मैच खेलने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं? नोवाक जोकोविच
  1. हाल ही में, परशुराम कुंभ मेला 2025 कहाँ शुरू हुआ है? अरुणाचल प्रदेश

10.  हाल ही में, केंद्र ने किस क्रम के वेतन आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की है? आठवें 

January Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

  • 1

    बेंगलुरु में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया है|

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (US Ambassador Eric Garcetti) ने  बेंगलुरु में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास (US Consulate) का उद्घाटन किया| लॉस एंजिल्स में भी भारत का  वाणिज्य दूतावास (Consulate) खोला जाएगा|

  • 2

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन नरेन्द्र मोदी ने किया|

    17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम, नई दिल्‍ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) का उद्घाटन किया| भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) का आयोजन 17-22 जनवरी, 2025 तक तीन अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा-  भारत मंडपम और यशोभूमि, नई दिल्ली तथा  इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट, ग्रेटर नोएडा

    विषय - सीमाओं से परे: भविष्य की ऑटोमोटिव मूल्य श्रृंखला का सह-निर्माण (Beyond Boundaries: Co-creating the Future Automotive Value Chain)

    उद्देश्य: संपूर्ण मोबिलिटी मूल्य श्रृंखला (mobility value chain) को एक मंच पर लाना |

  • 3

    QS वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 में भारत ने ‘भविष्य के काम’ मीट्रिक में दूसरा स्थान हासिल किया है|

    QS वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 (QS World Future Skills Index 2025) में 'भविष्य के काम' संकेतक (Future of Work indicator) में अमेरिका के बाद  भारत ने 99.1 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है| इंडेक्स में, जब सभी चार संकेतकों (indicators) को मिला दिया जाता है, तो भारत कुल मिलाकर 25वें स्थान पर रहा|

    सूचकांक में चार संकेतकों - कौशल उपयुक्तता, शैक्षणिक तत्परता, भविष्य के काम और आर्थिक परिवर्तन (Skills Fit, Academic Readiness, Future of Work, and Economic Transformation) को मापकर यह मूल्यांकन किया गया है कि देश अंतर्राष्ट्रीय नौकरी बाजार (international job market) की उभरती मांगों को पूरा करने के लिए कितनी अच्छी तरह सुसज्जित हैं|

    पहला फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स लंदन स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds (QS)) द्वारा जारी किया गया, जो अपनी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय रैंकिंग के लिए जाना जाता है|

  • 4

    CII के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को सिंगापुर के ‘मानद नागरिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है|

    सिंगापुर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry (CII)) के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को ‘मानद नागरिक पुरस्कार (Honorary Citizen Award)’ से सम्मानित किया है. यह पुरुस्कार उन्हें  राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम (President Tharman Shanmugaratnam) ने प्रदान किया| सिंगापुर द्वारा किसी विदेशी नागरिक को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है| वर्ष 2003 से सिंगापुर सरकार सिंगापुर के विकास में उत्कृष्ट योगदान (Outstanding Contribution) के लिए किसी विदेशी नागरिक को 'मानद नागरिक पुरस्कार' देती है|

  • 5

    इंटरसेक के 26वें संस्करण का आयोजन दुबई में किया गया है|

    26वें  इंटरसेक 2025 (26th Intersec 2025) का आयोजन 14-16 जनवरी 2025 को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (Dubai World Trade Cente, United Arab Emirates) में किया गया  है|

    थीम- ‘सुरक्षा, संरक्षा और अग्नि सुरक्षा के भविष्य का मानचित्रण’ (Mapping the Future of Security, Safety, and Fire Protection)

    इंटरसेक 2025 में 141 देशों के 47,506 व्‍यापारी शामिल हुए|

  • 6

    मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन का शुभारंभ ओम बिरला ने किया है|

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में स्थित लॉरेंस मेयो स्कूल से ‘स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम (Student Connect Program)’ के तहत मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन (mobile passport service van) का  शुभारंभ किया| इसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जायेगी|

    उद्देश्य: विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल और सुलभ बनाना

    इस वैन के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन, बायोमेट्रिक और वेरिफिकेशन सहित (including biometric and verification) अन्य सभी जरूरी प्रक्रियाओं को आसानी से पूरा कर सकेंगे|

    विशेषज्ञों के अनुसार, पार्क में ब्लैडरवॉर्ट्स की मौजूदगी जैव विविधता (Biodiversity) को बढ़ावा देती है और केवलादेव घाना के पारिस्थितिकी तंत्र में सकारात्मक योगदान देती है|

  • 7

    पहला लोकपाल स्थापना दिवस 16 जनवरी को मनाया गया|

    16 जनवरी को भारत का पहला लोकपाल स्थापना दिवस (Lokpal Foundation Day) समारोह मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया| 16 जनवरी, 2014 को लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम, 2013 (Lokpal and Lokayuktas Act, 2013) की धारा 3 के लागू होने के साथ भारत के लोकपाल की स्थापना हुई  थी|

  • 8

    संचार साथी मोबाइल ऐप की शुरुआत दूरसंचार विभाग ने की है|

    केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संचार साथी मोबाइल ऐप (Sanchar Saathi Mobile App), राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 (National Broadband Mission (NBM) 2.0) और डिजिटल भारत निधि वित्तपोषित 4जी मोबाइल साइटों पर इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा (Intra Circle Roaming facility at Digital Bharat Nidhi Funded 4G Mobile Sites) का उद्घाटन किया| संचार साथी मोबाइल ऐप दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications (DoT)) की एक नागरिक केंद्रित पहल है जिसका उद्देश्य मोबाइल उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना, उनकी सुरक्षा को मजबूत करना और सरकार की नागरिक केंद्रित पहलों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है|

  • 9

    सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम एकल मैच खेलने वाले खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बने हैं|

    नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपने 430वें  मैच में  पुर्तगाल के जैमे फारिया (Portugal's Jaime Faria) को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन-2025 (Australian Open 2025) के तीसरे दौर में प्रवेश किया| इसी के साथ, जोकोविच (430) सर्वाधिक  ग्रैंड स्लैम एकल मैच (most Grand Slam singles match) खेलने वाले खिलाड़ी  बन गए हैं|

    दूसरा स्थान: रोजर फेडरर, 429 मैच

    तीसरा स्थान: सेरेना विलियम्स, 423 मैच

  • 10

    परशुराम कुंभ मेला 2025 अरुणाचल प्रदेश में शुरू हुआ है|

    अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने 15 जनवरी, 2025 को परशुराम कुंड मेले (Parshuram Kund Mela) का उद्घाटन किया| मकर संक्रांति के दौरान प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता  है. इसे अक्सर “पूर्वोत्तर का कुंभ (Kumbh of the Northeast)” कहा जाता है|

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *