18 February Current Affairs Rojgar with Ankit 2025

  1. हाल ही में, भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज नौसैनिक अभ्यास कोमोडो में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुँचा? INS शार्दुल
  2. हाल ही में, टेक ट्रायम्फ सीजन 3 किसने लॉन्च किया है? सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  3. हाल ही में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? चरनजोत सिंह नंदा
  4. हाल ही में, ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान कहाँ शुरू किया गया है? हरियाणा
  5. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “द न्यू आइकन: सावरकर एंड द फैक्ट्स” के लेखक कौन हैं? अरुण शौरी
  6. हाल ही में, ‘आदि महोत्सव 2025’ का उद्घाटन किसने किया? द्रौपदी मुर्मु
  7. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग का कौन सा संस्करण आयोजित किया जाएगा? 18वां
  8. हाल ही में, जे. सी. बोस अनुदान योजना शुरू करने की घोषणा किसने की है? राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन
  9. हाल ही में, किस संस्थान ने कृषि उपज को संरक्षित करने के लिए सौर निर्जलीकरण तकनीक विकसित की है? IIT कानपुर
  10. बाफ्टा फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता? एड्रियन ब्रॉडी

Current Affairs Playlist Rojgar with Ankit Youtube Channel 

  • 1

    8वां हिंद महासागर सम्मेलन मस्कट में आयोजित किया जा रहा है|

    8वां हिंद महासागर सम्मेलन (8th Indian Ocean Conference) 16-17 फरवरी, 2025 को मस्कट, ओमान (Muscat, Oman) में आयोजित किया जा रहा है| इसका आयोजन इंडिया फाउंडेशन (India Foundation) द्वारा ओमान के विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs of Oman) के सहयोग से किया जा रहा है|

    थीम : "समुद्री साझेदारी के नए क्षितिज की यात्राएँ (Voyages to New Horizons of Maritime Partnership)"

    हिंद महासागर सम्मेलन की शुरुआत इंडिया फाउंडेशन ने 2016 में सिंगापुर (Singapore) में की थी, जिसमें 30 देशों ने हिस्सा लिया था|

  • 2

    भारतीय नौसेना का INS शार्दुल जहाज नौसैनिक अभ्यास कोमोडो में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुँचा|

    भारतीय नौसेना का जहाज INS शार्दुल (INS Shardul) और लंबी दूरी की समुद्री निगरानी पी8आई विमान (Long Range Maritime Surveillance P8I aircraft) इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (International Fleet Review (IFR)) 2025 और बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कोमोडो में भाग लेने के लिए बाली, इंडोनेशिया (Bali, Indonesia) पहुँच गए हैं| इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (IFR) 2025 का आयोजन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक इंडोनेशिया में किया जाएगा | IFR एक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक कार्यक्रम है, इसकी समीक्षा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो (Prabowo Subianto, President of Indonesia) द्वारा की जाएगी|

  • 3

    टेक ट्रायम्फ सीजन 3 सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लॉन्च किया है|

    वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (World Audio Visual Entertainment Summit (WAVES)), इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (Interactive Entertainment and Innovation Council) और विंजो (Winzo) ने टेक ट्रायम्फ सीजन 3 (Tech Triumph Season 3) लॉन्च किया है|

    उद्देश्य : भारत के गेमिंग नवाचार (Tech Triumph Season 3) को वैश्विक मंचों पर प्रदर्शित करना

    इस गेमिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सैन फ्रांसिस्को (Gaming Contest Winners San Francisco) में 17 से 21 मार्च तक गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Game Developers Conference (GDC)) 2025 में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा|

  • 4

    भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान का अध्यक्ष चरनजोत सिंह नंदा को नियुक्त किया गया है|

    भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (Institute of Chartered Accountants of India (ICAI)) की 26वीं परिषद ने वर्ष 2025-26 के कार्यकाल के लिए चरणजोत सिंह नंदा को अपना 73वां अध्यक्ष (President) और प्रसन्ना कुमार डी को उपाध्यक्ष (Vice President) नियुक्त किया हैं|

  • 5

    ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान हरियाणा में शुरू किया गया है|

    हरियाणा सरकार ने मृदा स्वास्थ्य (soil health) को बेहतर बनाने और टिकाऊ कृषि पद्धतियों (sustainable agricultural practices) को बढ़ावा देने के लिए ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान (Har Khet-Swasth Khet campaign) शुरू किया है| इस अभियान के तहत अगले तीन से चार वर्षों में राज्य के हर एकड़ से मिट्टी के नमूने एकत्र (Soil samples collected from acres) किए जाएंगे और सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड (soil health cards) दिए जाएंगे| सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों (Senior Secondary Schools) और सरकारी कॉलेजों में 240 छोटी मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएँ (small soil testing laboratories) स्थापित की गई हैं|

    योजना के तहत, मिट्टी परीक्षण (Soil Testing) के लिए विभाग द्वारा 2022 में ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ पोर्टल लॉन्च किया गया था|

  • 6

    प्रकाशित पुस्तक “द न्यू आइकन: सावरकर एंड द फैक्ट्स” के लेखक अरुण शौरी हैं|

    हाल ही में, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी ने अपनी नई पुस्तक  “द न्यू आइकन: सावरकर एंड द फैक्ट्स (The New Icon: Savarkar and the Facts)” रिलीज़ की हैं| यह पुस्तक विनायक दामोदर सावरकर के जीवन, विरासत और विरोधाभासों (contradictions) की आलोचनात्मक जांच करती है| इसका प्रकाशन (published) पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (Penguin Random House India) द्वारा किया गया  है|

  • 7

    रक्षा कंपनी साब ने लेजर चेतावनी प्रणाली के निर्माण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं

    स्वीडिश रक्षा एवं सुरक्षा कंपनी साब (Swedish defence and security company Saab) ने इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर लेजर वार्निंग सिस्टम-310 (LWS-310) (Electronic Warfare Laser Warning System-310 (LWS-310)) पर सहयोग करने के लिए भारतीय रक्षा निर्माता हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited HAL) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं| समझौता ज्ञापन में रखरखाव प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (Maintenance Transfer of Technology (ToT)) शामिल है, जिसके तहत HAL घरेलू स्तर पर LWS-310 के निर्माण की क्षमता हासिल करेगा, जबकि साब बुनियादी ढांचा समर्थन (infrastructure support), प्रशिक्षण कार्यक्रम (training programs) और तकनीकी विशेषज्ञता (technical expertise) प्रदान करेगा|

  • 8

    ‘आदि महोत्सव 2025’ का उद्घाटन द्रौपदी मुर्मु ने किया|

    राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव 'आदि महोत्सव 2025 (Aadi Mahotsav-2025)' का आयोजन 16 से 24 फरवरी तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जा रहा है| इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया| यह महोत्सव जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Tribal Co-operative Marketing Development Federation of India Limited (TRIFED)) की एक प्रमुख पहल है| इसमें 30+ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 600 आदिवासी कारीगर भाग लेंगे| इसमें आदिवासी कलाकारों (Tribal Artists) द्वारा छाऊ नृत्य (झारखंड), कलबेलिया नृत्य (राजस्थान), गौर मारिया नृत्य (छत्तीसगढ़), सिद्धि धमाल नृत्य (गुजरात), अंगी गेर नृत्य (राजस्थान) की प्रस्तुतियां दी गईं|

  • 9

    इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण आयोजित किया जाएगा|

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League (IPL)) 2025 के 18वें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की हैं. यह टूर्नामेंट 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा|

  • 10

    जे. सी. बोस अनुदान योजना शुरू करने की घोषणा राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन ने की है|

    राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (Anusandhan National Research Foundation (ANRF)) ने जे. सी. बोस अनुदान योजना (J. C. Bose Grant (JBG) scheme) शुरू करने की घोषणा की है|

    उद्देश्य : अतिरिक्त वित्त पोषण (Additional funding) के माध्यम से वरिष्ठ भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों (senior Indian scientists and engineers) के उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान (Outstanding Performance and Contribution) को मान्यता देना और अत्याधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी (cutting edge scientific and technological) क्षेत्रों में उनके अनुसंधान को बढ़ावा देना |

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top