16 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

16 October Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. हाल ही में, 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया? ओडिशा
  2. हाल ही में, भारतीय नौसेना में डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज (DGMS) के पद पर किसे नियुक्त किया गया? कविता सहाय
  3. हाल ही में, भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया? परमेश शिवमणि
  4. हाल ही में, भारत की रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए नए मिसाइल परीक्षण रेंज की स्थापना कहाँ की जाएगी? आंध्र प्रदेश
  5. हाल ही में, भारतीय युवाओं के लिए वर्किंग हॉलिडे मेकरवीजा कार्यक्रम की शुरुआत किसने की? ऑस्ट्रेलिया
  6. हाल ही में, विश्व मानक दिवस 2024 कब मनाया गया? 14 अक्टूबर
  7. हाल ही में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-I कहाँ लागू किया? दिल्ली-NCR
  8. हाल ही में चर्चा में रहा “टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्‍टम- थाड” का सम्बन्ध किस से है? मिसाइल रक्षा प्रणाली
  9. हाल ही में, बहु-लक्ष्य विस्फोट उपकरण “अग्निस्त्र” को कहाँ लॉन्च किया गया? सिक्किम
  1. हाल ही में, महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी कौन बनी है? हरमनप्रीत कौर
  • 1

    5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ओडिशा में दिया गया|

    जल शक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti) के तहत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (Department of Water Resources, River Development, and Ganga Rejuvenation (DoWR, RD&GR)) ने 5 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 (5th National Water Awards) के लिए 09 श्रेणियों में संयुक्त विजेताओं सहित 38 विजेताओं की घोषणा की है। इसमें  सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल या कॉलेज के अलावा) और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज शामिल हैं।

    सर्वश्रेष्ठ राज्य (Best State):

    प्रथम- ओडिशा

    दूसरा- उत्तर प्रदेश

    तीसरा- गुजरात और पुडुचेरी

    सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत (Best Village Panchayat):

    प्रथम- पुल्लमपारा, तिरुवनंतपुरम (केरल)

    दूसरा- मसुलपानी, कांकेर (छत्तीसगढ़)

    तीसरा- हम्पापुरम, अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) और खलीहरंगनाह, पश्चिम जैन्तिया हिल्स (मेघालय)

    राजधानी- भुवनेश्वर

    राज्यपाल- रघुवर दास

    मुख्यमंत्री- मोहन चरण माझी

  • 2

    महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य स्किल यूनिवर्सिटी कर दिया है|

    महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर 'रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य स्किल यूनिवर्सिटी' (Ratan Tata Maharashtra State Skills University) कर दिया है| महाराष्ट्र सरकार ने दिवंगत हुए पद्म विभूषण से अलंकृत रतन टाटा के सम्मान में यूनिवर्सिटी का नाम बदला है।

  • 3

    भारतीय नौसेना में डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज (DGMS) के पद पर कविता सहाय को नियुक्त किया गया|

    सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय (Surgeon Vice Admiral Kavita Sahai) को भारतीय नौसेना में डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज (Director General of Medical Services (DGMS)) के पद पर कविता सहाय को नियुक्त किया गया| वह सेना चिकित्सा कोर की कर्नल कमांडेंट के के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी थीं।

  • 4

    भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के पद पर परमेश शिवमणि को नियुक्त किया गया|

    परमेश शिवमणि को  26वें भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (6th Director General of the Indian Coast Guard) के पद पर नियुक्त किया गया| इन्हें वर्ष 2019 में राष्‍ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्‍मानित किया गया था।

  • 5

    उत्प्रवास जांच अपेक्षित देशों में जाने वाले श्रमिकों की सहायता के लिए ई-माइग्रेट वी2.0 पोर्टल का उद्घाटन किया गया|

    विदेशमंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने दिल्‍ली में ई-माइग्रेट वी2.0 वेब पोर्टल (e-Migrate v2.0 Web Portal) और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। यह ई-माइग्रेट पोर्टल का नया संस्‍करण है| ई-माइग्रेट पोर्टल पर दो लाख 81 हजार पंजीकृत विदेशी नियोक्‍ता (foreign employer) हैं। यह प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षित और वै़ध नियुक्ति के मार्ग को बढ़ावा देता है।

  • 6

    भारत की रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए नए मिसाइल परीक्षण रेंज की स्थापना आंध्र प्रदेश में की जाएगी|

    सुरक्षा मामलों की केंद्रीय कैबिनेट समिति (Union Cabinet Committee on Security) ने आंध्र प्रदेश के नागयालंका क्षेत्र में एक नई मिसाइल परीक्षण रेंज (Missile Testing Range) स्थापित करने को मंजूरी दी है| इसका इस्तेमाल सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल प्रणाली (surface-to-air missile systems), टैंक रोधी मिसाइल (anti-tank missiles) और सामरिक मिसाइल प्रणालियों (tactical missile systems) के परीक्षण के लिए किया जाएगा। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में फैले  हुए अबूझमाड़ वन क्षेत्र (Abujhmad forest area) में सैन्य युद्धाभ्यास रेंज (Military exercise rang) की स्थापना की जायेगी| इसका उपयोग एकीकृत युद्ध समूहों, स्ट्राइक कोर, लड़ाकू विमानन ब्रिगेड, रॉकेट फोर्स के अभ्यास के लिए किया जाएगा।

  • 7

    भारतीय युवाओं के लिए 'वर्किंग हॉलिडे मेकर' वीजा कार्यक्रम की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने की|

    ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट मिनिस्टर ऑफ इमिग्रेशन मैट थिसलथवेट (Australia's Assistant Minister of Immigration Matt Thistlethwaite) ने भारतीय युवाओं के लिए वर्किंग हॉलिडे मेकर वीजा (Working Holiday Maker Visa) लॉन्च किया| यह वीजा 18 से 30 वर्ष के 1,000 भारतीयों को 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति देता है।

  • 8

    कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में 5 उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना के लिए मेटा के साथ साझेदारी की|

    कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence (AI)) में सहयोग के लिए और राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (National Skill Training Institutes) में 5 उत्कृष्टता केंद्रों (Centers of Excellence) की स्थापना के लिए मेटा (Meta) के साथ साझेदारी की| यह उत्कृष्टता केंद्र- हैदराबाद, बेंगलुरु, जोधपुर, चेन्नई और कानपुर में स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित किये जायेंगे| इसके तहत, मेटा के ओपन-सोर्स लामा मॉडल (open-source Llama model) द्वारा संचालित एक अभिनव AI-चैटबॉट (Innovative AI-Chatbot) विकसित किया जाएगा, जो स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल (Skill India Digital (SID) Portal) पर शिक्षार्थियों के अनुभव को बढ़ाएगा|

  • 9

    वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-I दिल्ली-NCR में लागू किया|

    वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (The Commission for Air Quality Management (CAQM)) ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index (AQI)) के 234 पर पहुंचने के बाद दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-National Capital Region (NCR)) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan (GRAP)) के चरण-I को लागू किया गया| GRAP के चरण-I के अनुसार 27-सूत्रीय कार्य योजना (27-point action plan)  दिल्ली-NCR में लागू की गई है|

  • 10

    प्रधानमंत्री प्रारंभिक कैरियर अनुसंधान अनुदान और व्यापक प्रभाव वाले क्षेत्रों में उन्नति से संबंधित मिशन – विद्युत चालित वाहन मिशन की शुरुआत अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन ने की|

    अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (Research National Research Foundation (ANRF)) ने - प्रधानमंत्री प्रारंभिक कैरियर अनुसंधान अनुदान (Prime Minister Early Career Research Grant (PMECRG)) और व्यापक प्रभाव वाले क्षेत्रों में उन्नति से संबंधित मिशन – विद्युत चालित वाहन (Mission for Advancement in High-Impact Areas -Electric Vehicle (MAHA- EV)) मिशन के शुभारंभ किया।

    PMECRG:

    प्रारंभिक कैरियर शोधकर्ताओं (Early career researchers) को देश की परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल होने तथा भारत की वैज्ञानिक उत्कृष्टता एवं नवाचार की उन्नति (Advancing Scientific Excellence and Innovation) में योगदान करने हेतु आमंत्रित करता है.

    MAHA- EV Mission:

    विद्युत चालित वाहनों (Electric Vehicles (EV)) के विभिन्न कल-पुर्जों, विशेष रूप से बैटरी सेल, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनें एवं ड्राइव (Power Electronics, Machines & Drives (PEMD)) तथा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसंधान एवं विकास से संबंधित एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने हेतु डिजाइन किया गया है।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *