फ्यूचर मिनरल्स फोरम (Future Minerals Forum (FMF)) 2025 का आयोजन 14 जनवरी से 16 जनवरी तक रियाद, सऊदी अरब (Riyadh, Saudi Arabia) में किया जा रहा है|
उद्देश्य: अफ्रीका, पश्चिम और मध्य एशिया में खजिन आपूर्ति बढ़ाने में निवेश को बढ़ावा देना और क्षमता को बढ़ाना
Objective: To promote investment and enhance capacity to augment mineral supplies in Africa, West and Central Asia
इस कार्यक्रम का आयोजन सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्रालय (Saudi Arabia’s Ministry of Industry and Mineral Resources) द्वारा किंग सलमान के संरक्षण में किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में भारत की ओर से केन्द्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हुए|