PM मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने अंतरिक्ष आधारित निगरानी मिशन Space Based Surveillance (SBS) mission के तीसरे चरण को मंजूरी दी है| इसके तहत वर्ष 2029 तक 52 जासूसी सैटेलाइट (Spy Satellite) का प्रक्षेपण किया जाएगा|
लागत- 26,968 करोड़ रुपये
इसके तहत ISRO द्वारा 21 उपग्रहों का निर्माण और प्रक्षेपण तथा शेष 31 उपग्रहों का प्रक्षेपण निजी कंपनियों द्वारा किया जायेगा |
उद्देश्य: भारत-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में दुश्मन की पनडुब्बियों का पता लगाने और भारत के साथ भूमि और समुद्री सीमा पर अपने विरोधियों द्वारा किए जा रहे बुनियादी ढांचे के निर्माण पर नज़र रखना |
भारत के स्पेस बेस्ड सर्विलांस (SBS) मिशन की शुरुआत 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी द्वारा की गई थी|
SBS 1 प्रोग्राम के तहत 2001 में चार सैटेलाइट लॉन्च किए गए थे|
SBS 2 प्रोग्राम में 2013 में 6 सैटेलाइट लॉन्च किए गए।
Responses