15 January Current Affairs Rojgar With Ankit

15 January Current Affairs Rojgar With Ankit

15 January Current Affairs Rojgar With Ankit 1
  1. हाल ही में पहली बार मतदान करने वालों तक पहुंचने के लिए नमो नव-मतदाता पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ कहाँ किया गया है? नई दिल्ली
  2. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के अंतर्गत कितने आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं? 30 करोड़
  3. हाल ही में किसने सीमा सड़क संगठन के आकस्मिक श्रमिकों के लिए समूह बीमा योजना को स्वीकृति दी है? राजनाथ सिंह
  4. हाल ही में किसने -50 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले क्षेत्र में सैनिकों के लिये ‘पप टेंट (Pup Tents)’ लगाने की योजना बनाई है? भारतीय सेना
  5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘महिला उद्यमिता अछोनी योजना’ की शुरूआत की? असम
  6. हाल ही में किस विभाग ने फर्जी इनकमिंग कॉल तथा साइबर अपराध और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सक्रिय अभियान चलाया है? दूरसंचार विभाग
  7. हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किस स्थान से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का उद्घाटन किया? अहमदाबाद
  8. प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) कितनी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए एक विलय योजना है? तीन
  9. दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने किस लक्ष्य के लिए सक्षम भारत के साथ समझौता किया है? रोजगार कौशल पाठ्यक्रम
  10. हाल ही में चर्चित ‘यक्षगान’ किस राज्य का एक अनोखा नृत्य-नाट्य प्रदर्शन है? कर्नाटक
  • 1

    स्टीलफैब 2024 प्रदर्शनी का आयोजन अबु धाबी, यूएई होगा, जिसमें भारत महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में हिस्सा लेगा

    संयुक्त अरब अमीरात में शारजाह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री -एससीसीआई के सहयोग से एक्सपो सेंटर शारजाह द्वारा आयोजित स्टीलफैब 2024 प्रदर्शनी में भारत महत्‍वपूर्ण भागीदार के रूप में हिस्‍सा ले रहा है। 35 प्रदर्शकों के साथ, भारतीय मंडप एक पावरहाउस के रूप में उभरा है। इसमें लौह और इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों और ब्रांड को प्रदर्शित किया गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ -सीआईआई के नेतृत्व में, भारतीय मंडप इस्पात और धातु विज्ञान में नवीनतम नवाचारों और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रमाण है।

  • 2

    असम राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 'महिला उद्यमिता अछोनी योजना' की शुरूआत की

    असम में राज्‍य सरकार ने जनसंख्‍या पर नियंत्रण के लिए छोटे परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है। मुख्‍यमंत्री हेमंत बिस्‍व सरमा ने गुवाहाटी में यह जानकारी दी। उन्‍होंने महिलाओं के लिए महिला उद्यमिता अछोनी योजना की शुरूआत की। श्री सरमा ने मीडिया को बताया कि इस योजना के अन्‍तर्गत राज्‍य में स्‍व-सहायता समूहों की 39 लाख महिलाओं को योजना के अन्‍तर्गत कारोबार करने के लिए कुछ शर्तों के साथ तीन वर्ष के भीतर तीन चरणों में वित्‍तीय सहायता दी जायेगी। इसके लिए 145 कारोबारी मॉडल की पहचान और चयन कर लिया गया है। श्री सरमा ने कहा कि केवल तीन बच्‍चों वाली सामान्‍य और अन्‍य पिछडा वर्ग श्रेणी की महिलाओं को फायदा दिया जायेगा। इसके अलावा चार बच्‍चों वाली मोरान, मोटक, चाय बागान में काम करने वाली जनजातियों तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों की महिलाओं को भी इस योजना के अन्‍तर्गत लाभ दिये जायेंगे। पहले वर्ष में दस हजार रूपये, दूसरे वर्ष में 12 हजार पांच सौ तथा तीसरे वर्ष में भी 12 हजार पांच सौ रुपये दिये जायेंगे। मुख्‍यमंत्री सरमा ने बताया कि लाभार्थियों से यह संकल्‍प भी लिया जायेगा कि वे दो से ज्‍यादा बच्‍चों को जन्‍म नहीं देंगी और अपनी बेटी को स्‍कूल भेजेंगी।

  • 3

    दूरसंचार विभाग ने फर्जी इनकमिंग कॉल तथा साइबर अपराध और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सक्रिय अभियान चलाया है

    दूरसंचार विभाग ने फर्जी इनकमिंग कॉल तथा साइबर अपराध और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे फर्जी कॉल आने पर सतर्क रहें। इन कॉल में लोगों से स्‍टार 4 0 1 हैश दबाने के बाद कोई अज्ञात मोबाइल नम्‍बर डायल करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद कॉल सम्‍बन्धित व्‍यक्ति के पास आने वाली कॉल अज्ञात मोबाइल नम्‍बर पर मिलने लगती है और धोखाधडी की संभावना बन जाती है। विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वे अपने ग्राहकों से स्‍टार 4 0 1 हैश डायल नहीं करने को कहें।

  • 4

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद स्थान से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का उद्घाटन किया

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। v केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअली इसमें शामिल हुए।इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि आज से कुछ साल पहले हवाई जहाज से अयोध्या आना एक सपना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस सपने को साकार किया है। उन्‍होंने कहा कि अयोध्या को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिली है और 22 जनवरी को अयोध्या हवाई अड्डे पर लगभग एक सौ चार्टर्ड हवाई जहाज उतरेंगे।

  • 5

    पापुआ न्‍यू गिनी देश में आपात स्थिति घोषित की गई है

    पापुआ न्‍यू गिनी में आपात स्थिति घोषित कर दी गई। वेतन में कमी किये जाने के बाद पुलिस और सार्वजनिक क्षेत्र के लोग कल हड़ताल पर चले गये थे। वेतन कटौती के विरोध में हुए दंगों में 16 लोगों के मारे जाने के बाद सरकारी और पुलिस अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि वेतन में कटौती प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में त्रुटि के कारण हुई है। पापुआ न्‍यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्‍बी में हजारों लोग सड़कों पर आ गये।

  • 6

    टीम वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) 'उत्कृष्ट उपलब्धि' श्रेणी में वर्ष 2023 के लिए "इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड" प्रदान किया गया

    केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने टीम इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) को 'उत्कृष्ट उपलब्धि' श्रेणी में वर्ष 2023 के लिए "इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड" प्रदान किया।  एक राष्ट्रीय टीवी चैनल द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार नई दिल्ली में एक शानदार समारोह में इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ और चंद्रयान 3 के परियोजना निदेशक डॉ. पी. वीरमुथुवेल ने प्राप्त किया। पुरस्‍कार उद्धरण में कहा गया है, “वर्ष 2023 निस्संदेह इतिहास की किताबों में एक ऐसे कालखंड के रूप में दर्ज किया जाएगा, जब भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ने चुनौतियों का सामना करने में अद्वितीय कौशल और लचीलेपन का प्रदर्शन किया। 2023 में इसरो की उपलब्धियों की प‍राकाष्‍ठा चंद्रमा के अज्ञात दक्षिण ध्रुवीय क्षेत्र पर चंद्रयान-3 की पहली सफल सॉफ्ट लैंडिंग थी।”

     

  • 7

    प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) 3 केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए एक विलय योजना है

    प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) 03 केंद्र प्रायोजित योजनाओं अर्थात् प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई), अनुसूचित जाति उप-योजना (एससीए से एससीएसपी) और बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना (बीजेआरसीवाई) के लिए विशेष केंद्रीय सहायता की एक विलय योजना है और इन्हें कौशल विकास, आय सृजन योजनाओं और अन्य पहलों के माध्यम से अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा करके अनुसूचित जाति (एससी) समुदायों की गरीबी को कम करने तथा पर्याप्त बुनियादी ढांचे एवं अपेक्षित सेवाओं को सुनिश्चित करके सामाजिक-आर्थिक विकास संकेतकों में सुधार करने के उद्देश्य से 2021-22 से लागू किया गया है।

  • 8

    दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने रोजगार कौशल पाठ्यक्रम लक्ष्य के लिए सक्षम भारत के साथ समझौता किया है

    दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने एक अभूतपूर्व सहयोग में, दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) के लिए एक परिवर्तनकारी 70 घंटे के इंटरैक्टिव रोजगार कौशल पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए सक्षम भारत के साथ समझौता किया है। यह पाठ्यक्रम दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के सचिव, श्री राजेश अग्रवाल के दूरदर्शी मार्गदर्शन के अंतर्गत तैयार किया गया। श्री राजेश अग्रवाल के अनुसार, इस अग्रणी पाठ्यक्रम को दिव्यांगजनों के लिए लाभकारी रोजगार के अवसरों तक पहुंच में क्रांति लाने के लिए तैयार किया गया है। इस नए पाठ्यक्रम का भव्य शुभारंभ पर्पल फेस्ट में हुआ, जो दिव्यांगजनों के लिए एक आशाजनक और उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत करता है। उपस्थित लोगों ने उद्घाटन समारोह देखा, जिसमें एक समावेशी और सशक्त समाज बनाने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया।

  • 9

    सऊदी अरब देश के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल फहद अब्दुल्ला एस अल-घोफैली 10 से 13 जनवरी 2024 तक चार दिवसीय भारत यात्रा पर

    रॉयल सऊदी नौसेना बल के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल फहद अब्दुल्ला एस अल-घोफैली 10 से 13 जनवरी 2024 तक चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत में हैं। उनकी यह भारत यात्रा सऊदी अरब और भारतीय नौसेनाओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों का प्रमाण है। एडमिरल फहद अब्दुल्ला एस अल-घोफैली ने 11 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार से भेंट की। इस दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं के एक-दूसरे के साथ नौसैन्य सहयोग को और सशक्त करने के लिए सहयोगी तंत्र को विस्तार देने एवं अन्य उपायों पर चर्चा की गई। उनका स्वागत साउथ ब्लॉक के लॉन में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया।

  • 10

    चर्चित 'यक्षगान' कर्नाटक राज्य का एक अनोखा नृत्य-नाट्य प्रदर्शन है

    एक सदी से भी अधिक पुराना यक्षगान मेला, कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 के पालन के अधीन अनुमति दिये जाने के बाद, दक्षिण कन्नड़ में कतील दुर्गापरमेश्वरी प्रसादिता यक्षगान मंडली 14 जनवरी, 2024 से पूरी रात का शो फिर से शुरू हो जाएगा। यक्षगान कर्नाटक का एक अनोखा नृत्य-नाट्य प्रदर्शन है। इसमें परंपरागत रूप से पुरुषों को सभी भूमिकाएँ निभाते हुए दिखाया गया है। लेकिन, महिलाएँ अब इन मंडलियों का हिस्सा हैं। मुख्य तत्त्वों में रामायण या महाभारत जैसे हिंदू महाकाव्यों की प्रासंगिक कहानियाँ शामिल हैं। चंदे, हारमोनियम, मैडेल, ताल और बाँसुरी जैसे संगीत वाद्ययंत्र इन प्रदर्शनों के साथ होते हैं। सालिग्राम मेला, धर्मस्थल मेला और मंदारथी मेला जैसे विभिन्न प्रसिद्ध मंडल पूरे वर्ष यक्षगान का प्रदर्शन करते हैं।

  • 11

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *