ओडिशा के कोरापुट ज़िले में स्थित गुप्तेश्वर वन को राज्य का चौथा जैव विविधता विरासत स्थल (बीएचएस) घोषित किया गया है. यह वन, ढोंद्राखोल आरक्षित वन में स्थित है. गुप्तेश्वर वन करीब 350 हेक्टेयर में फैला हुआ है सरकार के मुताबिक, यहां के स्थानीय लोग पवित्र उपवन में पूजा-अर्चना करते हैं. ओडिशा सरकार ने जैव विविधता बोर्ड से स्थानीय समुदायों की भागीदारी से इन स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए एक दीर्घकालिक योजना तैयार करने को कहा है.
जैविक विविधता अधिनियम, 2002 की धारा-37 के तहत राज्य सरकार, स्थानीय निकायों के परामर्श से जैव विविधता महत्व के क्षेत्रों को जैव विविधता विरासत स्थलों (बीएचएस) के रूप में अधिसूचित कर सकती है भारत में पहला जैव विविधता विरासत स्थल, कर्नाटक सरकार ने 2007 में बेंगलुरु में नल्लूर इमली ग्रोव को घोषित किया था.