14 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

14 November Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

  1. हाल ही में, पहले आकाशीय अभ्यास ‘अंतरिक्ष अभ्यास–2024’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? नई दिल्ली
  2. हाल ही में, नेशनल क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का शुभारंभ कहाँ किया गया? बेंगलुरु
  3. हाल ही में, IAF C-295 फुल मोशन सिम्युलेटर का उद्घाटन कहाँ किया गया? आगरा
  4. हाल ही में, लंबी दूरी की लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण किसने किया? रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
  5. हाल ही में, गृह मंत्रालय ने किसे पहली महिला बटालियन बनाने को मंजूरी दी है? CISF
  6. हाल ही में, IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024 का खिताब किसने जीता? पंकज आडवाणी
  1. हाल ही में दिवंगत हुए मनोज मित्रा का संबंध किस से है? अभिनेता
  2. हाल ही में चर्चा में रहे “JUNO वेधशाला” का सम्बन्ध किस से है? चीन
  3. हाल ही में चर्चा में रहे “NNC2215″ का सम्बन्ध किस से है? इंसुलिन

10. हाल ही में, किस राज्य ने ‘सुगम ऐप’ की शुरुआत की? छत्तीसगढ़

  • 1

    पहले आकाशीय अभ्यास ‘अंतरिक्ष अभ्यास–2024’ का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है|

    पहले आकाशीय अभ्यास ‘अंतरिक्ष अभ्यास–2024’ (Antariksha Abhyas – 2024) का आयोजन 11 से 13 नवंबर, 2024 तक नई दिल्ली में किया जा रहा है| इसका आयोजन अंतरिक्ष आधारित परिसंपत्तियों एवं सेवाओं पर बढ़ते खतरों से निपटने के लिए एकीकृत रक्षा कार्मिक (Integrated Defence Staff) मुख्यालय की रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी (Defence Space Agency) द्वारा किया जा रहा है|

    उद्देश्‍य: अंतरिक्ष आधारित परिसंपत्तियों (space based assets) एवं सेवाओं की बेहतर समझ और हितधारकों (stakeholders) के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रक्रिया से संबंधित निर्भरता बढ़ाना|

  • 2

    नेशनल क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का शुभारंभ बेंगलुरु में किया गया|

    केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance and Corporate Minister Nirmala Sitharaman) ने 10 नवंबर को बेंगलुरु में नेशनल क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) (National Cluster Outreach Programme (MSME)) का शुभारंभ किया। इसका आयोजन वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services (DFS)), वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance), भारत सरकार (Government of India) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India (SIDBI)) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया|

    उद्देश्य: वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना और देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के विकास को बढ़ावा देना

    इसी अवसर पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण  ने 6 नई SIDBI ब्रांच का भी वर्चुअल उद्घाटन किया- कर्नाटक के तुमकुरु, रायचूर, शिवमोग्गा, कलबुर्गी, मंगलुरु और विजयपुरा में|

  • 3

    IAF C-295 फुल मोशन सिम्युलेटर का उद्घाटन आगरा में किया गया|

    1 नवंबर 2024 को एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित (Air Marshal Ashutosh Dixit) ने वायुसेना स्टेशन आगरा (Air Force Station Agra) में IAF C-295 फुल मोशन सिम्युलेटर (FMS) सुविधा (IAF C-295 Full Motion Simulator (FMS) facility) का उद्घाटन किया| इससे पायलटों को सामरिक एयरलिफ्ट (tactical airlift), पैरा-ड्रॉपिंग (para-dropping), पैरा-ट्रूपिंग (para-trooping), मेडिकल निकासी (medical evacuation), आपदा राहत (disaster relief ) जैसे विभिन्न मिशनों के लिए लगभग वास्तविक वातावरणीय स्थितियों (realistic environment) में प्रशिक्षण दिया जाएगा|

  • 4

    अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की शुरुआत नई दिल्ली में की गई|

    25 अक्टूबर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force(RPF)) ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) के सहयोग से  रेल भवन, नई दिल्ली में अद्यतन (updated) मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operating Procedure (SOP)) की शुरुआत  की|

    उद्देश्य: देशभर में रेल परिसरों में पाए जाने वाले कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए

  • 5

    लंबी दूरी की लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने किया|

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation (DRDO)) ने मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (Integrated Test Range (ITR)), चांदीपुर, ओडिशा से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल (Long Range Land Attack Cruise Missile (LRLACM)) का पहला उड़ान परीक्षण किया। LRLACM को DRDO प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योगों के योगदान के साथ-साथ वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरु (Aeronautical Development Establishment, Bengaluru) द्वारा विकसित किया गया है। LRLACM के दो विकास-सह-उत्पादन-साझेदार (Development-Cum-Production-Partners)- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, हैदराबाद और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेंगलुरु (Bharat Dynamics Limited, Hyderabad and Bharat Electronics Limited, Bengaluru)

  • 6

    गृह मंत्रालय ने CISF की पहली महिला बटालियन बनाने को मंजूरी दी है|

    गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force (CISF))  पहली महिला बटालियन (first all-women battalion) बनाने को मंजूरी दी है. इस बटालियन में 1025 महिला कर्मी होंगी|

    उद्देश्य: महिलाओं को सशक्त बनाना  और राष्ट्रीय सुरक्षा में महिलाओं की भूमिका बढ़ाना

    फ़िलहाल CISF में 7% से अधिक महिलाओं की भागीदारी है|

  • 7

    IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024 का खिताब पंकज आडवाणी ने जीता|

    भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी (Indian cueist Pankaj Advani) ने इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल (Robert Hall, England) को हराकर IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024 (IBSF World Billiards Championships 2024) ख़िताब   जीता| यह IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में पंकज आडवाणी की लगातार सातवीं खिताबी जीत थी| आडवाणी ने पहला IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप  खिताब 2016 में जीता था। यह उनका 28वां विश्व खिताब है| IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन दोहा, कतर (Doha, Qatar) में किया गया|

  • 8

    दिवंगत हुए मनोज मित्रा का संबंध कि अभिनेता से है|

    दिग्गज बंगाली अभिनेता और नाटककार मनोज मित्रा का निधन हो गया हैं|

    पुरस्कार:

    1985 में सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

    1980 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड (ईस्ट)

    2012 में दीनबंधु पुरस्कार

  • 9

    चर्चा में रहे "JUNO वेधशाला" का सम्बन्ध चीन से है|

    चीन (China) न्यूट्रिनो (neutrino) का अध्ययन करने के लिये जियांगमेन भूमिगत न्यूट्रिनो वेधशाला (Jiangmen Underground Neutrino Observatory (JUNO)) को जल्द ही लॉन्च करेगा| JUNO लगभग 115 फुट चौड़ी स्टेनलेस स्टील (stainless steel) और ऐक्रेलिक गोलाकार मशीन (acrylic spherical machine) पर निर्भर करता है, जिसे अत्यंत छोटी उपपरमाण्विक इकाइयों (incomprehensibly small subatomic units) को मापने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो लगभग प्रकाश की गति से चलती हैं। JUNO सौर प्रक्रियाओं (Solar Processes) का वास्तविक समय विज़ुअलाइज़ेशन (Real-time visualization) प्राप्त करने के लिये सौर न्यूट्रिनो (Solar neutrinos) का निरीक्षण करेगा तथा पृथ्वी के आंतरिक भाग में यूरेनियम और थोरियम के अवक्षय (uranium and thorium depletion) से उत्पन्न न्यूट्रिनो का अध्ययन करेगा|

  • 10

    1 जनवरी 2025 से स्विट्जरलैंड में बुर्का प्रतिबंध कानून लागू किया जाएगा|

    स्विट्जरलैंड (Switzerland) ने सार्वजनिक स्थानों (public places) पर चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाया है| यह कानून 2021 में हुए जनमत संग्रह (plebiscite) के आधार पर लागू किया जा रहा है, जिसमें 51.2% स्विस मतदाताओं (Swiss voters) ने सार्वजनिक स्थलों पर चेहरा ढकने के प्रतिबंध का समर्थन किया था। 1 जनवरी 2025 से स्विट्जरलैंड में बुर्का, नकाब और अन्य मुँह ढकने वाले परिधानों पर प्रतिबंध (ban) लगाया जाएगा| उल्लंघनकर्ताओं पर करीब 1,000 स्विस फ्रैंक (Swiss Franc) (लगभग 97,000 रुपये) तक का जुर्माना लगेगा।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *