Current Affairs Today (13 September 2025)
- हाल ही में भारत की पहली बांस -आधारित बायोरिफाइनरी किस राज्य में स्थापित की गई है? असम
- हाल ही में भारतीय नौसेना ने INS अरावली को कहाँ कमीशन किया है? गुरुग्राम
- हाल ही में चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है? रोम
- हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने किस राज्य में ₹21,000 करोड़ के निवेश हेतु समझौता किया है? राजस्थान
- हाल ही में 10वाँ ज़ांस्कर महोत्सव कहाँ मनाया जाएगा? लद्दाख
- हाल ही में चर्चित “संभव सिस्टम” किससे संबंधित है? भारतीय सेना
- हाल ही में विमोचित पुस्तक ”डिफरेंट बट नो लेस” के लेखक कौन हैं? अनुपम खेर
- हाल ही में भारत ने किस देश में दुर्घटना और आपातकालीन इकाई के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? श्रीलंका
- हाल ही में फॉर्मूला 1 2025 इटैलियन ग्रां प्री किसने जीती है? मैक्स वेरस्टैपेन
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 60वाँ सत्र कहाँ शुरू हुआ है? जिनेवा
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel