Current Affairs Today (12 September 2025)
- हाल ही में “आदि संस्कृति” के बीटा संस्करण की शुरूआत किस मंत्रालय ने की है? जनजातीय कार्य मंत्रालय
- हाल ही में “महासागर कानून एवं नीति पर 48वीं वार्षिक सम्मेलन (COLP48)” का आयोजन कहाँ किया गया है? नई दिल्ली
- हाल ही में एशियन विकास बैंक ने किस राज्य में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए $126.4 मिलियन का ऋण समझौता किया है? उत्तराखंड
- हाल ही में 14वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत की अध्यक्षता किसने की है? डॉ. जितेंद्र सिंह
- हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं? लैरी एलिसन
- हाल ही में जोनास गहर स्टोरे किस देश के प्रधानमंत्री पुनः निर्वाचित हुए हैं? नॉर्वे
- हाल ही में “अनोखी दुनिया” नामक दुनिया का पहला सिरेमिक कचरा पार्क कहाँ स्थापित किया गया है? उत्तर प्रदेश
- हाल ही में चर्चित “घोस्ट शार्क XL-AUV” पनडुब्बी का संबंध किस देश से है? ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन को हराने वाले सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं? अभिमन्यु मिश्रा
- हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने 2025 में “ला नीना” फिर से उभरने की भविष्यवाणी की है, यह किस महासागर में आता है? प्रशांत महासागर
Purchase Current Affairs Book : Current Affairs Magazine (Rojgar Patrika) Updated 2025
Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel