12 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

12 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2024

12 July Current Affairs Rojgar With Ankit 2024 1
  1. हाल ही में डूरंड कप टूर्नामेंट 2024 की ट्रॉफियों का अनावरण किसने किया? द्रौपदी मुर्मु
  2. हाल ही में बिम्सटेक के विदेश मंत्रियों का दूसरा सम्मेलन कहाँ शुरू होगा? नई दिल्ली
  3. हाल ही में जीआरएसई त्वरित नवाचार प्रोत्साहन योजना (गेन्स-2024) की शुरुआत किसने की है? संजय सेठ
  4. हाल ही में जैविक उत्पादों के लिए भारत और किस देश के बीच पारस्परिक मान्यता समझौता हुआ है? ताइवान
  5. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस धारा के तहत, मुस्लिम महिला को भरण-पोषण के लिए आवेदन करने का विकल्प दिया है? धारा 125
  6. हाल ही में तेलंगाना में राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) किसे नियुक्त किया गया है? डॉ. जितेंद्र
  7. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रियों के सफर को बेहतर बनाने के लिए किस पहल की शुरुआत की गई है? वन इंडिया- वन टिकट
  8. हाल ही में चर्चा में रहा, बिलिगिरि रंगस्वामी मंदिर टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है? कर्नाटक
  9. हाल ही में चर्चा में रही, सेंटिनल परमाणु मिसाइल किस देश से सम्बंधित है? अमेरिका
  10. हाल ही में नाटो शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है? वाशिंगटन
  • 1

    डूरंड कप टूर्नामेंट 2024 की ट्रॉफियों का अनावरण द्रौपदी मुर्मु ने किया|

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में डूरंड कप टूर्नामेंट 2024 (Durand Cup Tournament 2024) की ट्रॉफियों का अनावरण किया। इनमें डूरंड कप, प्रेसिडेंट्स कप और शिमला ट्रॉफी (Durand Cup, President's Cup and Shimla Trophy) शामिल हैं। डूरंड कप का 133वां संस्करण 27 जुलाई 2024 को शुरू होगा। एशिया और भारत का सबसे पुराना क्लब-आधारित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता, पश्चिम बंगाल के विवेकानंद युवा भारती क्रीरंगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में 31 अगस्त 2024 को खेला जाएगा।133वें डूरंड कप के मैच कोलकाता, कोकराझार (असम), जमशेदपुर (झारखंड) और शिलांग (मेघालय) में आयोजित किए जाएंगे।

  • 2

    बिम्सटेक के विदेश मंत्रियों का दूसरा सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू होगा|

    बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक - Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (BIMSTEC)) के विदेश मंत्रियों का दूसरा सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर इस कार्यक्रम में बिम्सटेक के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेंगे। पहला बिम्सटेक विदेश मंत्री सम्मेलन पिछले वर्ष जुलाई महीने में थाईलैंड के बैंकॉक में हुआ था। बिम्सटेक बहुआयामी सहयोग के लिए सात दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का एक समूह है (BIMSTEC is a grouping of seven South and South-East Asian countries for multidimensional cooperation)

  • 3

    जीआरएसई त्वरित नवाचार प्रोत्साहन योजना (गेन्स-2024) की शुरुआत संजय सेठ ने की है|

    रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई Garden Reach Shipbuilders and Engineers Ltd) की "जीआरएसई त्वरित नवाचार प्रोत्साहन योजना (गेन्स-2024)"  (“GRSE Accelerated Innovation Incentive Scheme (GAINS-2024)” की शुरुआत की। यह एक अभिनव योजना (innovative scheme) है, जो शिपयार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान तलाशती है और देश में निर्मित व पोषित स्टार्ट-अप्स का उपयोग करके प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देती है। यह एमएसएमई और स्टार्ट-अप्स को आगे की तकनीकी उन्नति के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने में सक्षम बनाता है। यह पहल भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ नीतियों के अनुरूप है।'गेन्स', एमएसएमई और स्टार्ट-अप्स को अभिनव समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने और सक्षम बनाने को लेकर एक अनूठी राष्ट्रीय योजना है, जिसे जीआरएसई आगे की तकनीकी उन्नति के लिए लागू कर सकता है।

    उद्देश्य - पोत डिजाइन एवं निर्माण उद्योग में मौजूदा और उभरती चुनौतियों का समाधान करने के लिए एमएसएमई व स्टार्ट-अप्स के विशाल इकोसिस्टम का लाभ उठाने के साथ आत्मनिर्भरता के उद्देश्यों को प्राप्त करना है।

  • 4

    जैविक उत्पादों के लिए भारत और ताइवान के बीच पारस्परिक मान्यता समझौता हुआ है|

    भारत और ताइवान के बीच जैविक उत्पादों के लिए पारस्परिक मान्यता समझौता (एमआरए) (Mutual Recognition Agreement (MRA) for organic products between India and Taiwan) नई दिल्ली में व्यापार संबंधी 9वें कार्य समूह की बैठक के दौरान लागू किया गया है। भारत और ताइवान के बीच एमआरए का कार्यान्वयन एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि यह जैविक उत्पादों के लिए पहला द्विपक्षीय समझौता है।

  • 5

    रक्षा प्रतिष्ठानों और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘लक्ष्य 2K24’ की मेजबानी भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु (IIMB) करेगा|

    भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु (आईआईएमबी) (Indian Institute of Management Bengaluru (IIMB) रक्षा प्रतिष्ठानों और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु में ‘लक्ष्य 2K24’  (‘Lakshya 2K24’) की मेजबानी करेगा।

    इसका विषय - विविधता और कार्य का भविष्य (Diversity and the Future of Work)

    14 जुलाई को आईआईएमबी परिसर में आयोजित होने वाले लक्ष्य 2K24 कार्यक्रम में 50 से अधिक रक्षा कर्मियों और उद्योग जगत के व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है। यह रक्षा पेशेवरों और उद्योग जगत के प्रमुखों को विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह सभी क्षेत्रों में एआई के एकीकरण पर चर्चा करेगा। विशेषज्ञ और विचारक समावेशी नेतृत्व, कार्यबल परिवर्तन और तकनीकी प्रगति के प्रभाव पर गहन चर्चा में शामिल होंगे।

  • 6

    पश्चिम बंगाल में वीसी की नियुक्ति समिति के प्रमुख उदय उमेश ललित होंगे|

    उच्चतम न्यायलाय (Supreme Court) ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित (former Chief Justice of India Uday Umesh Lalit) को पश्चिम बंगाल के सभी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में कुलपति (vice-chancellors in all state-run universities) की नियुक्ति के लिए खोज और चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राज्यपाल, राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं (Governor is the Chancellor of the State Universities).

  • 7

    तेलंगाना में राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. जितेंद्र को नियुक्त किया गया है|

    तेलंगाना में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डाक्‍टर जितेंद्र को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) (new Director General of Police (DGP) of the state) नियुक्त किया गया है।

  • 8

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रियों के सफर को बेहतर बनाने के लिए वन इंडिया – वन टिकट पहल की शुरुआत की गई है|

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) में यात्रियों के सफर को बेहतर बनाने के लिए ‘वन इंडिया – वन टिकट’ पहल  (‘One India – One Ticket’ initiative) की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत यात्री अब दिल्ली मेट्रो रेल के क्यूआर कोड आधारित टिकट को भारतीय रेलवे, आई आर सी टी सी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं। इस सुविधा का पूर्ण संस्करण जल्द ही शुरू किया जायेगा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने बताया है कि इस पहल के तहत यात्री 120 दिन पहले, मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। ये टिकट यात्रा की तारीख से चार दिन के लिए वैध होंगे। हालांकि टिकट पर एकल यात्रा ही की जा सकेगी। इस पहल की शुरुआत के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम के बीच करार हुआ है।

  • 9

    भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों के खाद्य और पेय पदार्थों के क्रेता और विक्रेताओं का चौथा सम्मेलन दुबई में शुरू हुआ है|

    भारत और खाडी सहयोग परिषद-जीसीसी देशों (Gulf Cooperation Council-GCC countries)  के खाद्य और पेय पदार्थो के क्रेता और विक्रेताओं (buyers and sellers of food and beverages) का चौथा सम्‍मेलन दुबई में शुरू हुआ। इसमें भारत और जीसीसी देशों के खाद्य और पेय उद्योग के प्रमुख कारोबारी शामिल हुए। भारत व्‍यापार संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कारोबारी संबंधों को बढ़ावा देना और व्यापक जीसीसी बाजार में नवीन भारतीय उत्पादों को प्रदर्शित करना है। इस वर्ष सम्‍मेलन में 36 भारतीय कंपनियां और जीसीसी देशों के 170 खरीदार भाग ले रहे हैं। यह सम्‍मेलन भारतीय निर्यातकों को अपनी विविध उत्पाद श्रृंखला प्रदर्शित करने और व्यावसायिक सम्‍पर्क बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

  • 10

    पेरिस पैरालंपिक का कोटा रूबिना फ्रांसिस और स्वरूप उन्हाल्कर ने हासिल किया है|

    भारतीय पैरा निशानेबाज रूबिना फ्रांसिस और स्वरूप उन्हाल्कर (Indian para shooters Rubina Francis and Swaroop Unhalkar) ने ‘वाइल्डकार्ड’ (बाईपारटाइट नियम) के अंतर्गत पेरिस पैरालंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। इससे इन खेलों में पैरा निशानेबाजों की संख्या 10 हो गई है।

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *