- वर्ष 2024 में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का कौनसा संस्करण होगा? 37वाँ
- प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है? 12 जनवरी
- भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘मिलन-24’ कहाँ आयोजित किया जाएगा? विशाखापत्तनम
- हाल ही में किस संगठन ने आईसीडी -11, पारंपरिक चिकित्सा मॉड्यूल 2 जारी किया है? विश्व स्वास्थ्य संगठन
- नितिन गडकरी ने कहां चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की 29 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया? पंजाब
- हाल ही में पुरापाषाणकालीन औजारों की खोज कहाँ हुई है? तेलंगाना
- हाल ही में हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर का निधन हुआ है, वह किस देश से सम्बंधित थे? जर्मनी
- हाल ही में, कौन सा संरक्षित क्षेत्र ख़बरों में था क्योंकि लुप्तप्राय “हॉग हिरण” को पहली बार यहाँ देखा गया था? राजाजी टाइगर रिजर्व
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) 2024 में, किसने ग्रीन फ्यूल्स अलायंस इंडिया (जीएफएआई) का अनावरण किया? डेनमार्क
- भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 58वीं पुण्य तिथि कब मनाई गई? 11 जनवरी
12 January Current Affairs Rojgar With Ankit
1
वर्ष 2024 में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का 37वाँ संस्करण होगा
साल 2024 में होने वाला सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 37वां संस्करण होगा. सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन दो फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। सूरजकुंड मेला, हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होता है. यह एक वार्षिक हस्तशिल्प मेला है. 1987 से शुरू हुए इस मेले का 36वां संस्करण साल 2023 में आयोजित हुआ था. इस मेले में कम से कम 20 देश और सभी भारतीय राज्य हिस्सा लेते हैं.
2
वर्ष 2024 में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की थीम स्टेट गुजरात रहेगी
गुजरात को दूसरी बार मेले का थीम स्टेट चुना गया है। गुजरात इससे पहले वर्ष 1997 में मेले का थीम स्टेट बना था, जबकि पहली बार मेले में सांस्कृतिक थीम भी रहेगी।
3
प्रधानमंत्री 12 जनवरी को 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन नासिक करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र के युवाओं को संबोधित करेंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस देश भर के जिलों में युवा कार्यक्रम विभाग के समस्त क्षेत्रीय संगठनों द्वारा विविध सरकारी विभागों के सहयोग से मनाया जाएगा। देश भर में 'माई भारत' के स्वयंसेवी एनएसएस इकाइयों, एनवाईकेएस और कई शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से भारत के लिए स्वयंसेवक गतिविधियों का संचालन करने हेतु अपनी ऊर्जा का समन्वय करेंगे। युवा क्लब भी इस उत्सव में अपनी जोशपूर्ण ऊर्जा का संचार करेंगे, जिससे सही मायनों में समावेशी वातावरण सुनिश्चित होगा। इस अभियान में 88,000 से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे।
4
प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी मनाया जाता है
हर साल 12 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। देश के युवाओं को समर्पित इस दिन को मनाने का एक खास मकसद होता है । दरअसल, इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन होता है। स्वामी जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। उनका असली नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। बचपन से ही आधात्म में रूचि रखने वाले नरेंद्रनाथ ने 25 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था। संन्यास लेने के बाद वह दुनियाभर में विवेकानंद नाम से मशहूर हुए। वह वेदांत के एक विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उन्हीं की याद में हर साल स्वामी जी की जयंती पर युवा दिवस को मनाया जाता है। हर दिवस को मनाने का अपना अलग उद्देश्य होता है
5
भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास 'मिलन-24' विशाखापत्तनम आयोजित किया
भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास मिलन 24 विशाखापत्तनम में 19 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। इससे पहले इस अभ्यास का 11वां संस्करण 2022 में पूर्वी नौसेना कमान के तहत विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था। मिलन एक द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास है जो 1995 में भारत की 'पूर्व की ओर देखो नीति' के अनुरूप चार देशों इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड की भागीदारी के साथ शुरू हुआ था। मिलन प्रशांत महासागर क्षेत्र में समुद्री सहयोग और सुरक्षा को बढ़ावा देने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है।
6
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 2047 वर्ष तक भारत की अर्थव्यवस्था को 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश 2028 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा श्रीमती सीतारामन ने कहा कि भारत में 2023 तक पिछले 23 वर्ष में 919 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ जिसमें से 65 प्रतिशत निवेश पिछले नौ वर्षों में आया है। देश के विकास के इंजन के रूप में गुजरात के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद में गुजरात का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक है।
7
विश्व का सबसे बड़ा ग्रीन ऊर्जा पार्क कच्छ, गुजरात बनाया जा रहा
उद्योग जगत ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में गुजरात में दो लाख 38 हजार करोड रुपये से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने 35 हजार करोड रुपये के निवेश से गुजरात में दूसरी कार निर्माण इकाई स्थापित करने का वादा किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दक्षिण गुजरात के हाजिरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर इकाई स्थापित करने की बात कही। श्री अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने पिछले दस वर्ष में भारत में बारह लाख करोड़ रुपये निवेश किए हैं जिनमें से करीब चार लाख करोड़ रुपये गुजरात में निवेश किए गए। उन्होंने कहा कि रिलायंस जिओ के तहत गुजरात में पूरी तरह 5जी नेटवर्क उपलब्ध है। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने गुजरात में दो लाख करोड रुपये निवेश करने का वादा किया है। इससे अगले पांच वर्ष में एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कच्छ के खावडा में विश्व का सबसे बड़ा ग्रीन ऊर्जा पार्क अडानी समूह ही बना रहा है। इससे तीस गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न होगी। टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चन्द्रसेखरन ने राज्य में इसी वर्ष सेमिकंडटर फैब फैसिलिटी स्थापित करने की बात कही।
8
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मेलन में, भारत ने संयुक्त अरब अमीरात देश के साथ चार समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मेलन में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ चार समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। गांधीनगर के महात्मा मंदिर में विदेश मंत्रालय के सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि समझौता ज्ञापन स्वास्थ्य सेवा, नवीकरणीय ऊर्जा, फूड पार्क और लॉजिस्टिक्स सहयोग में निवेश से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि इस बार वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मेलन में सबसे अधिक 35 देशों ने साझेदार देश के रूप में हिस्सा लिया है। श्री क्वात्रा ने बताया कि भारत और चेक गणराज्य शिखर सम्मेलन में अनुसंधान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी बनाने पर सहमत हुए।
9
में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आईसीडी -11, पारंपरिक चिकित्सा मॉड्यूल 2 जारी किया
आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध चिकित्सा पर आधारित रोगों को परिभाषित करने वाली शब्दावली को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के रोग अंतरराष्ट्रीय वर्गीकरण (आईसीडी) के 11वें संशोधन में शामिल किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आईसीडी 11, पारंपरिक चिकित्सा मॉड्यूल 2 के जारी होने के साथ, इसके कार्यान्वयन की तैयारी शुरू हो गई है। आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी चिकित्सा पर आधारित रोगों से संबंधित डेटा और शब्दावली को विश्व स्वास्थ्य संगठन आईसीडी-11 वर्गीकरण में शामिल किया गया है।
इस प्रयास से, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध चिकित्सा में रोगों को परिभाषित करने वाली शब्दावली को एक कोड के रूप में अनुक्रमित किया गया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन रोग वर्गीकरण श्रृंखला आईसीडी-11 में सम्मिलित किया गया है। आयुष मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से आईसीडी-11 श्रृंखला के टीएम-2 मॉड्यूल के अंतर्गत आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी प्रणालियों में उपयोग की जाने वाली बीमारियों का वर्गीकरण तैयार किया है। इस वर्गीकरण के लिए पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन और आयुष मंत्रालय के बीच एक दानकर्त्ता समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए थे। यह प्रयास भारत की स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली, अनुसंधान, आयुष बीमा कवरेज, अनुसंधान एवं विकास, नीति निर्माण प्रणाली को और मजबूत और विस्तारित करेगा। इसके अलावा, इन कोड का उपयोग समाज में विभिन्न बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए भविष्य की रणनीति बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
Author
Responses