11 March 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit

11 March 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit

11 March 2024 Current Affairs Rojgar With Ankit 1
  1. हाल ही में 71वें मिस वर्ल्ड का खिताब किसने जीता? क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा
  2. हाल ही में किस देश को प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैम्पियन वैश्विक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? भारत
  3. हाल ही में पहले नेशनल क्रियेटर्स अवार्ड्स किसने प्रदान किये? नरेंद्र मोदी
  4. हाल ही में गज़ा को सहायता बढ़ाने के लिए समुद्री-गलियारे का ऐलान किसने किया है? यूरोपीय आयोग
  5. भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में हमारा संविधान, हमारा सम्मान अभियान कहाँ आरंभ होगा? बीकानेर
  6. हाल ही में देशभर के किसानों को सशक्त बनाने के लिए ‘कृषि एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्द्र’ का उद्घाटन किसने किया? अर्जुन मुंडा
  7. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए दो राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा किसने की है? अनुराग सिंह ठाकुर
  8. हाल ही में किस मंत्रालय के तहत लाइनमैन दिवस मनाया गया? विद्युत मंत्रालय
  9. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की वकालत की है? बांग्लादेश
  10. हाल ही में भारतीय सेना, भारत में निर्मित हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्म का प्रदर्शन कहाँ करेगी? पोखरण
  • 1

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायु सेना की 4 इकाइयों को राष्ट्रपति ध्वज और स्टैंडर्ड प्रदान किये

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 मार्च, 2024 को वायु सेना स्टेशन हिंडन में चार भारतीय वायु सेना इकाइयों को राष्ट्रपति ध्वज और स्टैंडर्ड प्रदान किए.राष्ट्रपति ने 221 स्क्वाड्रन और 45 स्क्वाड्रन को प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड से सम्मानित किया.इसके अलावा, 11 बेस रिपेयर डिपो और 509 सिग्नल यूनिट को भी राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किए गए. ये सशस्त्र बलों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सैन्य सम्मान है। राष्ट्रपति ध्वज और स्टैंडर्ड शांति और युद्ध काल में वायु सेना यूनिट या स्क्वैड्रन को राष्ट्र के प्रति उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। प्रेसिडेंट स्टैडर्ड 18 वर्ष की सेवा के बाद और राष्ट्रपति ध्वज 25 वर्ष की सेवा के बाद दिया जाता है।

  • 2

    भारत देश को प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैम्पियन वैश्विक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

    भारत को प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैम्पियन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। भारत को यह पुरस्‍कार इन बीमारियों से निपटने में इसके अनुकरणीय प्रयास के लिए दिया गया है। यह पुरस्‍कार वाशिंगटन में 6 मार्च को अमरीकी रेडक्रॉस मुख्‍यालय में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने प्राप्‍त किया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि यह पुरस्‍कार जन स्‍वास्‍थ्‍य और बच्‍चों में इन संक्रामक बीमारियों के प्रसार को नियंत्रित करने में भारत की अटूट वचनबद्धता की पुष्टि करता है। कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भारत ने खसरा और रूबेला को नियंत्रित करने और इसके प्रसार को रोकने में उल्‍लेखनीय प्रगति की है।

     

     

  • 3

    नरेंद्र मोदी नेशनल क्रियेटर्स अवार्ड्स किसने प्रदान किये

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार प्रदान किया। पहली बार शुरू किये गये इस पुरस्कार का उद्देश्य देश की सृजनात्मक प्रतिभाओं का सम्मान करना है। श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई भी दी।

    राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है। यह सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देता है। सर्वोत्तम कथावाचक पुरस्कार सहित 20 श्रेणियों में क्रियेटर अवार्ड दिया गया। इनमें रूपांतरकारी परिवर्तन, सामाजिक बदलाव के लिये सर्वोत्तम सृजनकर्ता, वर्ष का सांस्कृतिक दूत, हरित चैम्पियन अवार्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रियेटर अवार्ड शामिल हैं। राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता देखी गई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का फैसला किया गया।

  • 4

    गज़ा को सहायता बढ़ाने के लिए समुद्री-गलियारे का ऐलान . यूरोपीय आयोग किया

    यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि गज़ा में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए इस सप्ताह के अंत तक एक समुद्री गलियारा शुरू किया जा सकता है। यह साइप्रस को गज़ा से जोड़ेगा। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अमरीका की गज़ा में एक अस्थायी बंदरगाह बनाने की योजना है। सुश्री लेयेन ने कहा कि सहायता समूह और संयुक्त अरब अमीरात की खाद्य सहायता खेप आरंभिक तौर पर साइप्रस से रवाना की जा सकती है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गज़ा की एक चौथाई आबादी अकाल के कगार पर है और बच्चे भूख से मर रहे हैं।

    अमरीका और अन्य देश वहां हवाई सहायता गिरा रहे हैं, लेकिन मानवीय संगठनों का कहना है कि इतनी कम मात्रा बढ़ती ज़रूरतें पूरा नहीं कर सकती।

     

  • 5

    75वें वर्ष के उपलक्ष्य में हमारा संविधान, हमारा सम्मान अभियान बीकानेर आरंभ होगा

    भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में हमारा संविधान, हमारा सम्मान अभियान राजस्थान के बीकानेर में आरंभ होगा। कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मणिन्द्र मोहन श्रीवास्तव और राजस्थान के कानून मंत्री जोगा राम पटेल इस अभियान में भाग लेंगे।आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा- जनसेवा जनता के द्वार। यह जन केंद्रित सेवाओं को नागरिकों तक सुलभ ढंग से पहुंचाने तथा समावेशी विकास और सशक्तीकरण की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने इस वर्ष जनवरी में एक वर्ष के अभियान हमारा संविधान, हमारा सम्मान का शुभांरभ किया था। इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को संविधान और उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराना है।

  • 6

    राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस पोर्टल का लोकार्पण और ‘राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस 2023: एक रिपोर्ट’ का विमोचन अमित शाह

    केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस का लोकार्पण और ‘राष्‍ट्रीय सहकारी डेटाबेस 2023: एक रिपोर्ट’ का विमोचन किया। यह डाटाबेस सहकारिता के विकास, विस्तार और आपूर्ति को कंपास की तरह दिशा दिखाएगा। जिन क्षेत्रों में सहकारी समितियां कम या कमजोर हैं, उसकी पहचान कर विस्तार में मदद करेगा। पोर्टल के जरिये छोटी सहकारी संस्थाएं अपने विस्तार के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगी। इसे अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर बनाया गया है।इसमें गांवों को शहरों से, मंडियों को ग्लोबल मार्केट से और राज्यों को अंतर्राष्ट्रीय संपर्क से जोड़ने की संभावना मौजूद है।

  • 7

    घटना प्रबंधन प्रणालियों को सुदृढ़ करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड साथ समझौता किया

    दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर घटना प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) को सशक्त करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एनएचएआई के अध्यक्ष, श्री संतोष कुमार यादव और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के सह-उपाध्यक्ष और वाणिज्यिक प्रमुख, श्री कुरुविला पी.सी द्वारा एनएचएआई और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन एनएचएआई को अपनी वर्तमान घटना प्रबंधन प्रणाली को सशक्त करने में सहायता देगा, जिसमें एम्बुलेंस, मार्ग गश्ती वैन और क्रेन, वास्तविक समय ट्रैकिंग एवं सहायक पर्यवेक्षण शामिल हैं।इससे प्रतिक्रिया समय में सुधार होने के साथ ही दुर्घटना पीड़ितों को निकटतम स्वास्थ्य सुविधाओं में रेफर करने की सुविधा मिलेगी और जिससे घटना प्रबंधन के लिए एक निर्बाध प्रक्रिया स्थापित होगी।

  • 8

    देशभर के किसानों को सशक्त बनाने के लिए 'कृषि एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्द्र' का उद्घाटन अर्जुन मुंडा किया

    कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने देशभर के किसानों को सशक्‍त बनाने के लिए नई दिल्‍ली में कृषि भवन में कृषि एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्‍द्र का उद्घाटन किया। इसके माध्‍यम से किसानों को कृषि संबंधी सूचनाएं, सेवाएं और सुविधाएं मिलेंगी।

  • 9

    हाल ही में निर्यातित उत्‍पादों पर लगाए गए सेवा शुल्‍क और कर की वापसी-RoDTEP योजना के विस्‍तार की घोषणा पीयूष गोयल की

    केन्‍द्रीय उद्योग और वाणिज्‍य मंत्री, पीयूष गोयल ने नई दिल्‍ली में निर्यातित उत्‍पादों पर लगाए गए सेवा शुल्‍क और कर की वापसी-RoDTEP योजना के विस्‍तार की घोषणा की। श्री गोयल ने अग्रिम अधिकृत धारकों-AA, निर्यात उन्‍मुख ईकाइयों-EOU और विशेष आर्थिक क्षेत्रों-SEZ के लिए इस योजना के विस्‍तार की घोषणा की।  यह निर्णय इन क्षेत्रों द्वारा भारत के निर्यात में दिये गये योगदान को स्‍वीकार करते हुए लिया गया है। यह निर्यात का लगभग 25 प्रतिशत है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि RoDTEP का विस्‍तार, निर्यातकों को प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने में मदद करेगा।

  • 10

    पोषण पखवाड़ा महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा

    महिला और बाल विकास मंत्रालय 9 तारीख से इस महीने की 23 तारीख तक पोषण पखवाड़ा आयोजित कर रहा है। इसके दौरान पोषण भी-पढ़ाई भी सहित जन-जागरूकता और सामुदायिक कार्य किये जायेंगे। पखवाड़े में गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आहार-शैली पर विशेष ध्‍यान दिया जायेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अन्‍य मंत्रालय और विभाग, पोषण संबंधी अन्‍य कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। इनमें मिशन लाइफ के माध्‍यम से बेहतर पोषण और आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में मोटे अनाजों तथा पोषण वाटिकाओं को बढ़ावा दिया जाना शामिल हैं। आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के बच्‍चों के लिए डायरिया प्रबंधन, एनीमिया जांच और स्‍वस्‍थ बालक स्‍पर्धा का आयोजन भी किया जा सकता है। महिला और बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, सक्षम आंगनवाड़ी और मिशन पोषण के दूसरे चरण का मुख्‍य उद्देश्‍य व्‍यक्तिगत और सामुदायिक स्‍तर पर जन-भागीदारी के माध्‍यम से समुचित पोषण को बढ़ावा देना है। खान-पान की स्‍वास्‍थ्यकर शैली के लिए, वर्ष 2018 में पोषण अभियान शुरू होने के बाद से पोषण पखवाड़ा और पोषण माह मनाया जा रहा है।

  • 11

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *