भारत को आंखों के रोग ट्रेकोमा के उन्मूलन (eradication of trachoma) के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization (WHO)) ने प्रमाण पत्र दिया। भारत, नेपाल एवं म्यांमार के बाद यह लक्ष्य हासिल करने वाला तीसरा दक्षिण-पूर्व एशियाई देश बना.
ट्रैकोमा:
यह अंधेपन की एक प्रमुख वजह है।
यह "क्लैमाइडिया ट्रेकोमैटिस" बैक्टीरिया (Chlamydia trachomatis bacteria) के संक्रमण से होता है
WHO द्वारा भूटान को सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) के उन्मूलन के लिए, मालदीव और श्रीलंका को बच्चों में हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) नियंत्रित करने और तिमोर-लेस्ते (Timor-Leste) को लिम्फेटिक फाइलेरिया (Lymphatic filariasis) के उन्मूलन के लिए सम्मानित किया गया ।
दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, श्रीलंका और थाईलैंड को पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर एवं गर्भपात की दर कम करने के SDG और वैश्विक लक्ष्यों (Global Goals) को प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया
Responses