10 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

10 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

  1. हाल ही में दिवंगत हुई टोमिको इटूका का संबंध किससे है? जापान
  2. हाल ही में, अनौपचारिक श्रमिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी संगोष्ठी की मेजबानी कौन सा देश करेगा? भारत
  3. हाल ही में चर्चा में रही “रायथु भरोसा योजना” का संबंध किस राज्य से है? तेलंगाना
  4. हाल ही में चर्चा में रही “रचना जलिन्द्र इंद्र” क्या है? तितली
  5. हाल ही में, 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की जा रही है? उत्तराखंड
  6. हाल ही में चर्चा में रहा “कल्पेनी द्वीप” कहाँ स्थित है? लक्षद्वीप
  7. हाल ही में, उत्तर प्रदेश सरकार ने किसके सहयोग से “UP ओपन नेटवर्क फॉर एग्रीकल्चर (UPONA)” लॉन्च किया है? गूगल
  8. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? बड़ौदा और लखनऊ
  1. हाल ही में, वैश्विक सहयोग बैरोमीटर 2025- दूसरा संस्करण किसने प्रकाशित किया है? विश्व आर्थिक मंच
  2. हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट का शिलान्यास कहाँ किया है? आंध्र प्रदेश

January Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

  • 1

    दिवंगत हुई टोमिको इटूका का संबंध जापान से है|

    गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के अनुसार विश्व की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति (elderly person), 116 वर्षीय जापानी महिला टोमिको इटूका (Tomiko Itooka) का निधन हो गया है|

  • 2

    अनौपचारिक श्रमिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी संगोष्ठी की मेजबानी भारत करेगा|

    भारत दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी संगोष्ठी (International technical seminar) का आयोजन 20-21 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में करेगा| संगोष्ठी का विषय- अनौपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों के लिए औपचारिकीकरण और सामाजिक सुरक्षा कवरेज: चुनौतियाँ और नवाचार (Formalisation and social security coverage for workers in the informal sector: Challenges and Innovations) इसका आयोजन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees' State Insurance Corporation (ESIC)) और अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (International Social Security Association (ISSA)) के सहयोग से किया जा रहा है|

  • 3

    चर्चा में रही "रायथु भरोसा योजना" का संबंध तेलंगाना से है|

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घोषणा की कि रायथु भरोसा योजना (Rythu Bharosa scheme) के तहत किसानों को प्रति एकड़ (Per Acre) सालाना दिए जाने वाली राशि को 10,000 रुपये से बढाकर 12,000 रुपये किया गया है| रायथु भरोसा योजना की शुरुआत जून 2019 में की गयी थी|

  • 4

    किरण जाधव ने 15वीं लक्ष्य कप शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता|

    भारतीय नौसेना के  किरण जाधव  (Kiran Jadhav of the Indian Navy) ने 15वीं लक्ष्य कप शूटिंग चैंपियनशिप (15th Lakshya Cup shooting championship) में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा (10m air-rifle event) में स्वर्ण पदक (Gold medal) जीता|

    कांस्य पदक (Bronze)- गजानन खंडागले (महाराष्ट्र)

    रजत पदक (Silver)- मोहित गौड़ा (महाराष्ट्र)

    15वीं लक्ष्य कप शूटिंग चैंपियनशिप जूनियर वर्ग विजीताओ की सूची-

    स्वर्ण पदक- हिमांशु

    रजत पदक- अन्वी राठौड़

    कांस्य पदक- श्रुति

  • 5

    चर्चा में रही "रचना जलिन्द्र इंद्र" यह एक तितली है|

    त्रिपुरा के सिपाहीजाला वन्यजीव अभयारण्य (Sepahijala Wildlife Sanctuary) में तितली की एक दुर्लभ प्रजाति (A rare species ) - बैंडेड रॉयल तितली, वैज्ञानिक रूप (Scientific form) से- रचना जलिंद्र इंद्र (Banded Royal butterfly, scientifically named Rachana jalindra indra) देखी गई है| इसको पहली बार 5 मई, 2021 को देखा गया था| बैंडेड रॉयल तितली को भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 ( Indian Wildlife (Protection) Act, 1972) की अनुसूची II (Schedule II) के अंतर्गत संरक्षित किया गया है|

  • 6

    50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता उत्तराखंड में आयोजित की जा रही है|

    50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता (50th National Junior National Kabaddi Championship) का आयोजन 8 से 11 जनवरी तक हरिद्वार, उत्तराखंड में किया जा रहा है| प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया|

  • 7

    चर्चा में रहा "कल्पेनी द्वीप" लक्षद्वीप में स्थित है|

    लक्षद्वीप द्वीपसमूह में कल्पेनी द्वीप (Kalpeni Island) के पश्चिमी हिस्से में गोताखोरों के एक समूह को 17वीं या 18वीं सदी के एक यूरोपीय युद्धपोत (European warship) का मलबा मिला है|

  • 8

    उत्तर प्रदेश सरकार ने गूगल के सहयोग से "UP ओपन नेटवर्क फॉर एग्रीकल्चर (UPONA)" लॉन्च किया है|

    उत्तर प्रदेश सरकार ने गूगल क्लाउड (Google Cloud) के साथ साझेदारी में "उत्तर प्रदेश ओपन नेटवर्क फॉर एग्रीकल्चर (Uttar Pradesh Open Network for Agriculture- UPONA)" लॉन्च किया है| यह गूगल क्लाउड के जेमिनी (Gemini) और बीकन (Beacon) जैसे उन्नत उपकरणों (Advanced Equipments) द्वारा समर्थित है|

    उद्देश्य: किसानों को वास्तविक समय की जानकारी और महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुँच प्रदान करना

  • 9

    महाकुंभ 2025 को समर्पित गीत "जय महाकुंभ" और "महाकुंभ है" का लोकार्पण अश्विनी वैष्णव ने किया|

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी (All India Radio) और दूरदर्शन (Doordarshan) द्वारा निर्मित  दो  विशेष गीतों का लोकार्पण किया- "जय महाकुंभ" और "महाकुंभ है"

    दूरदर्शन द्वारा निर्मित गीत "महाकुंभ है" के गायक  कैलाश खेर है. इसे आलोक श्रीवास्तव ने लिखा और  संगीतकार क्षितिज तारे ने संगीत दिया है|

    आकाशवाणी  द्वारा निर्मित गीत "जय महाकुंभ" के गायक रतन प्रसन्ना है. इसे अभिनय श्रीवास्तव ने लिखा है और  संतोष नाहर और रतन प्रसन्ना ने संगीत दिया है|

  • 10

    रेस्पिरर लिविंग साइंसेज़ की रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी ने PM2.5 प्रदूषण के स्तर में सबसे अधिक सुधार किया है|

    क्लाइमेट टेक फ़र्म रेस्पिरर लिविंग साइंसेज़ (climate tech firm Respirer Living Sciences) की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से 2024 तक, भारतीय शहरों में PM2.5 प्रदूषण के स्तर (PM2.5 pollution levels) में औसतन 27% की कमी देखी गई| वाराणसी PM2.5 प्रदूषण के स्तर में 76% की कमी के साथ इस सूची में सबसे आगे रहा|

    दूसरा स्थान: मुरादाबाद (58%)

    तीसरा स्थान: कलबुर्गी (57.2%)

    चौथा स्थान: मेरठ (57.1%)

    पांचवा स्थान: कटनी (56.3%)

    अन्य अत्यधिक प्रदूषित शहरों में गुरुग्राम (96.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर), फ़रीदाबाद (87.1 micrograms per cubic meter), श्री गंगानगर (85.5 micrograms per cubic meter), और ग्रेटर नोएडा (83.9 micrograms per cubic meter) शामिल हैं|

  • Responses

    Your email address will not be published. Required fields are marked *