10 April Current Affairs Rojgar With Ankit 2025

  1. हाल ही में कौन सा त्रिशक्ति नारी नाविक अभियान 55 दिवसीय समुद्री यात्रा पर निकला है? समुद्र प्रदक्षिणा
  2. हाल ही में विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 कब मनाया जाएगा? 10 अप्रैल
  3. हाल ही में टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं? विराट कोहली
  4. हाल ही में भारत ने वन हेल्थ दृष्टिकोण का उपयोग करके किन रोगों का पता लगाने के लिए अंतर-मंत्रालयी अध्ययन शुरू किया है? जूनोटिक रोग
  5. हाल ही में हंसा-3 (एनजी) प्रशिक्षण विमान का अनावरण किसने किया है? जितेंद्र सिंह
  6. हाल ही में वित्तीय सेवा विभाग “एक राज्य एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक” के सिद्धांत पर कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय करेगा? 26
  7. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नीतिगत रेपो दर में कितने प्रतिशत की कटौती की है? 0.25%
  8. हाल ही में जापानी ग्रां प्री 2025 किसने जीता है? मैक्स वेरस्टैपेन
  9. हाल ही में भारत ने द्विपक्षीय कृषि सहयोग और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ कृषि समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? इज़राइल
  10. हाल ही में ISSF निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं? विजयवीर सिद्धू

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

  • 1

    समुद्र प्रदक्षिणा त्रिशक्ति नारी नाविक अभियान 55 दिवसीय समुद्री यात्रा पर निकला है|

    7 अप्रैल, 2025 को त्रिशक्ति नारी नाविक अभियान (Tri Shakti Nari Sailor Campaign) ‘समुद्र प्रदक्षिणा (Tri-services All Women Circumnavigation Sailing Expedition, Samudra Pradakshina)’ मुंबई में भारतीय नौसेना जलशक्ति प्रशिक्षण केंद्र से IASV त्रिवेणी (IASV Triveni) पर सवार होकर मुंबई-सेशेल्स-मुंबई (Mumbai-Seychelles-Mumbai) की 4,000 समुद्री मील की अपनी 55 दिवसीय समुद्री यात्रा पर निकला है| इस यात्रा का सफल समापन 30 मई 2025 को ध्वजारोहण समारोह (Flag hoisting ceremony) के साथ आयोजित किया जाएगा |

  • 2

    विश्व होम्योपैथी दिवस 10 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा|

    विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) हर वर्ष 10 अप्रैल को मनाया जाता है| यह दिन होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन (Dr Christian Samuel Hahnemann, founder of homeopathy) की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है| डॉ. सैमुअल हैनीमैन का जन्म 10 अप्रैल, 1755 को जर्मनी में हुआ था |

    आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 के अवसर पर 10 और 11 अप्रैल को  गुजरात के गांधीनगर में दो दिवसीय सम्मेलन (conference) आयोजित किया जाएगा |

    सम्मेलन का विषय है- 'अध्ययन, अध्यापन एवं अनुसंधान (Study, Teaching and Research)'

  • 3

    टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली बने हैं|

    विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे किए |

    वह टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड (Chris Gayle, Alex Hales, Shoaib Malik and Kieron Pollard) के बाद दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं |

  • 4

    भारत ने वन हेल्थ दृष्टिकोण का उपयोग करके जूनोटिक रोगों का पता लगाने के लिए अंतर-मंत्रालयी अध्ययन शुरू किया है|

    भारत सरकार ने हाल ही में एक अंतर-मंत्रालयी वैज्ञानिक अध्ययन (inter-ministerial scientific study) शुरू किया है|

    उद्देश्य : जूनोटिक रोगों (zoonotic diseases) का पता लगाना है जो पक्षियों से मनुष्यों में फैल सकते हैं, जिसमें मानव, पक्षी और वन स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण अंतर्संबंध पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा |

    यह अध्ययन सिक्किम, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के चुनिंदा पक्षी अभयारण्यों और आर्द्रभूमियों (bird sanctuaries and wetlands) में वन हेल्थ दृष्टिकोण (One Health approach) का उपयोग करके मानव आबादी, प्रवासी पक्षियों (migratory birds) और उनके पर्यावरण की निगरानी करेगा |

    इसका उद्देश्य जूनोटिक स्पिलोवर (zoonotic spillovers) के लिए एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (early warning system) विकसित करना है |

  • 5

    हंसा-3 (एनजी) प्रशिक्षण विमान का अनावरण जितेंद्र सिंह ने किया है|

    केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री (Union Minister of Science and Technology) डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में हंसा-3 (एनजी) (HANSA-3(NG)) नामक स्वदेशी प्रशिक्षण विमान (indigenous training aircraft) का अनावरण किया है|

    यह दो-सीटर ट्रेनर विमान बेंगलुरु स्थित सीएसआईआर-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (CSIR-National Aerospace Laboratories (NAL)) द्वारा डिज़ाइन और विकसित किया गया है|

    उद्देश्य : पायलट प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र (pilot training ecosystem) को मजबूत करना

  • 6

    वित्तीय सेवा विभाग "एक राज्य एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक" के सिद्धांत पर 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय करेगा|

    वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) ने चौथे चरण में "एक राज्य एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक" (One State One RRB) के सिद्धांत को लागू करते हुए 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) के विलय (merge) की योजना बनाई है, ताकि बैंकिंग सेवाओं को अधिक कुशल, पारदर्शी और ग्राहकों के अनुकूल बनाया जा सके |

    वर्तमान में, 26 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 43 आरआरबी कार्यरत हैं |

    विलय के बाद, 26 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 28 आरआरबी होंगे, जिनकी 700 जिलों में 22000 से अधिक शाखाएं होंगी |

  • 7

    भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नीतिगत रेपो दर में 0.25% की कटौती की है|

    9 अप्रैल 2025 को, भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने नीतिगत रेपो दर (policy repo rate) में 25 आधार अंक (0.25%) की कटौती की, जिससे यह 6.25% से घटकर 6.00% हो गई |

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने पांच वर्ष में लगातार दूसरी बार रेपो दर घटाई है |

    यह निर्णय छह सदस्‍यों की मौद्रिक समिति (Monetary Policy Committee) ने इस वित्‍त वर्ष की पहली बैठक में सर्व-सम्‍मति से वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीति (Uncertainties and inflation) में नरमी के बीच आर्थिक विकास को समर्थन देने के उद्देश्य से लिया गया है |

  • 8

    जापानी ग्रां प्री 2025 मैक्स वेरस्टैपेन ने जीता है |

    रेड बुल रेसिंग ड्राइवर मैक्स वर्स्टैपेन (Red Bull Racing driver Max Verstappen) ने जापानी ग्रैंड प्रिक्स 2025 (Japanese Grand Prix 2025) जीता हैं. यह उनकी सुज़ुका सर्किट पर लगातार चौथी जीत है |

    1. लैंडो नॉरिस (मैकलारेन Lando Norris (McLaren))
    2. ऑस्कर पियास्ट्री (मैकलारेन Oscar Piastri (McLaren)
  • 9

    भारत ने द्विपक्षीय कृषि सहयोग और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इज़राइल के साथ कृषि समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|

    भारत और इज़राइल ने एक द्विपक्षीय कृषि समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं |

    उद्देश्य : द्विपक्षीय कृषि सहयोग (bilateral agricultural collaboration) और खाद्य सुरक्षा (food security) को बढ़ावा देना तथा कृषि पद्धतियों (farming practices) का आधुनिकीकरण (modernization) करना

    इजराइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री (Minister of Agriculture and Food Security) के रूप में अवि दिख्तर (Israel's Minister of Agriculture and Food Security, Avi Dicter) की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और इजरायल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी दिख्तर के बीच दिल्ली में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए |

  • 10

    माधवपुर घेड मेला गुजरात में आयोजित किया जा रहा है|

    माधवपुर घेड मेला (Madhavpur Ghed Mela) गुजरात के पोरबंदर जिले के माधवपुर गांव में 6 से 10 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है|

    यह मेला भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणीजी के विवाह की स्मृति में मनाया जाता है और इसमें गुजरात तथा पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देते हैं|

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top