- 9वें पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब किसने जीता? भारत
- आईसीसी के तीनों फॉर्मेट के विश्व कप या विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के कौन से कप्तान हैं? दूसरे
- हाल ही में 12वां ‘विश्व हिन्दी सम्मान’ किसे प्रदान किया गया है? डॉ. ऊषा ठाकुर
- हाल ही में टीम योजना और यशस्विनी अभियान का शुभारंभ किसने किया? जीतन राम मांझी
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में किस भाषा को बढ़ावा देने के लिए भारत ने 11 लाख 60 हजार डॉलर का योगदान दिया? हिंदी
- हाल ही में भुवन पंचायत और एनडीईएम पोर्टल का शुभारंभ किसने किया है? डॉ. जितेंद्र सिंह
- हाल ही में आयी ब्रांड फाइनेंस इंडिया-100 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड किसे घोषित किया गया है? टाटा ग्रुप
- दूरसंचार मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी नौवां संशोधन विनियमन 2024 कब से लागू होगा? 1 जुलाई
- हाल ही में विदेश सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया है? विक्रम मिस्री
- महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज कौन बनी हैं? शेफाली वर्मा
1 July Current Affairs Rojgar With Ankit
1
विदेश सचिव के पद पर विक्रम मिस्री को नियुक्त किया गया है|
भारतीय विदेश सेवा के आईएफएस अधिकारी विक्रम मिस्री को अगले विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह विनय मोहन क्वात्रा का स्थान लेंगे। जिनका कार्यकाल अगले महीने की 14 तारीख को समाप्त हो रहा है।
2
12वां ‘विश्व हिन्दी सम्मान’ डॉ. ऊषा ठाकुर को प्रदान किया गया है|
डॉ. ऊषा ठाकुर को हिन्दी साहित्य के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 12वां ‘विश्व हिन्दी सम्मान’ (12th 'Vishwa Hindi Samman') प्रदान किया गया है। नेपाल में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित हिन्दी संवाद कार्यक्रम (Hindi Samvad program organized by the Indian Embassy) में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। डॉ. ऊषा ठाकुर ने हिन्दी और नेपाली में 40 से अधिक साहित्यकारों की रचनाओं का अनुवाद किया है और हिन्दी भाषा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह पुरस्कार भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। 12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन 2023 फिजी में हुआ था। डॉक्टर ठाकुर इस आयोजन में भाग नहीं ले पाईं थी इसलिए उन्हें काठमांडू में त्रिभुवन विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार दिया गया।
3
टीम योजना और यशस्विनी अभियान का शुभारंभ जीतन राम मांझी ने किया|
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी (Union Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) Minister Jitan Ram Manjhi) ने विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया। ये हैं-
एमएसएमई टीम योजना और यशस्विनी अभियान (MSME Team Scheme and Yashaswini Abhiyan).
एमएसएमई टीम योजना का उद्देश्य - पांच लाख सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को डिजिटल वाणिज्य के लिए ओपन नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराना है (provide open network facilities for digital commerce to five lakh micro and small entrepreneurs)
यशस्विनी अभियान में महिलाओं के स्वामित्व वाले अनौपचारिक क्षेत्र के सूक्ष्म उद्यमों को औपचारिक रूप देने के लिए जन जागरूकता, आवश्यक समर्थन और सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा (providing public awareness, necessary support and assistance to formalize women-owned informal sector micro enterprises)
4
संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने 11 लाख 60 हजार डॉलर का योगदान दिया|
भारत ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए 11 लाख 60 हजार डॉलर का योगदान दिया है।
5
भुवन पंचायत और एनडीईएम पोर्टल का शुभारंभ डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया है|
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पृथ्वी भवन में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो Indian Space Research Organization) द्वारा विकसित दो जियोपोर्टल, ग्रामीण भूमि रिकॉर्ड के लिए ‘भुवन पंचायत (संस्करण 4.0)’ पोर्टल और “आपातकालीन प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीईएम संस्करण 5.0)” Bhuvan Panchayat (Version 4.0) portal for rural land records and “National Database for Emergency Management (NDEM Version 5.0)” लॉन्च किए। ये नवीनतम भू-स्थानिक उपकरण (geospatial tools) पूरे देश में विभिन्न स्थानों के लिए 1:10K स्केल की उच्च रिज़ॉल्यूशन वाली उपग्रह इमेजरी प्रदान (to provide high resolution satellite imagery of 1:10K scale) करने के लिए विज़ुअलाइज़ेशन और योजना बनाने के लिए हैं।
6
चांदीपुर में स्थित अपने इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट HEAT 'अभ्यास' का सफल परीक्षण DRDO ने किया|
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO Defense Research and Development Organization) ने ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR - Integrated Test Range) से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट HEAT 'अभ्यास' (High Speed Expendable Aerial Target HEAT 'Abhyas') का सफल परीक्षण किया।
7
ब्रांड फाइनेंस इंडिया-100 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड टाटा ग्रुप को घोषित किया गया है|
भारत का दूसरा सबसे वैल्यूएबल ब्रांड - इंफोसिस
भारत का तीसरा सबसे वैल्यूएबल ब्रांड - HDFC ग्रुप
ब्रांड फाइनेंस इंडिया-100 2024 रिपोर्ट (Brand Finance India-100 2024 report) के मुताबिक टाटा ग्रुप को एक बार फिर भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड (India's most valuable brand.) घोषित किया गया। डिजिटलाइजेशन, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मजबूत फोकस की बदौलत टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में यह ग्रोथ देखने को मिली। टाटा के बाद इंफोसिस भारत का दूसरा सबसे वैल्यूएबल ब्रांड है। इंफोसिस की ब्रांड वैल्यू 14.2 बिलियन डॉलर यानी 1.18 लाख करोड़ रुपए हो गई है।HDFC ग्रुप 10.4 बिलियन डॉलर (86 हजार करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है। HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के मर्जर से HDFC ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
8
दूरसंचार मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी नौवां संशोधन विनियमन 2024 1 जुलाई से लागू होगा|
दूरसंचार मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलटी नौवां संशोधन विनियमन 2024 (Telecommunications Mobile Number Portability Ninth Amendment Regulation 2024) पहली जुलाई से लागू होगा।
उद्देश्य - अनैतिक तत्वों द्वारा सिम स्वैप या सिम कार्ड को बदलने जैसी मोबाइल नंबरों की फर्जी पोर्टिंग पर अंकुश लगाना (to curb fraudulent porting of mobile numbers like SIM swap or changing of SIM cards by unethical elements) है।
इन संशोधन विनियमों के माध्यम से, एक विशिष्ट पोर्टिंग कोड-यूपीसी (porting code-UPC) के आवंटन के अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए एक अतिरिक्त मानदंड प्रस्तुत किया गया है।
विशेष रूप से, यदि सिम स्वैप की तारीख से सात दिनों की समाप्ति से पहले विशिष्ट पोर्टिंग कोड -यूपीसी के लिए अनुरोध किया गया है, तो यूपीसी आवंटित नहीं किया जाएगा।
9
आईसीसी के तीनों फॉर्मेट के विश्व कप या विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के दुसरे कप्तान हैं|
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट्स (वनडे वर्ल्ड कप, टी 20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) (all three ICC formats (ODI World Cup, T20 World Cup and World Test Championship) के फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में यह कारनामा किया है।
10
महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा बनी हैं|
महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज - मिताली राज
भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। इसमें भारत की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर ओपनर सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इस साझेदारी में स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 312 गेंद में रिकॉर्ड 292 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इस मैच में शेफाली ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। शेफाली वर्मा महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गईं। शेफाली ने इस टेस्ट क्रिकेट में 23 चौके और 8 छक्के लगाए। मिताली राज ने महिला टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक लगाया था।
Author
Responses