09 January Current Affairs Rojgar With Ankit 2026

Current Affairs Today (09 January 2026)

 

1. हाल ही में किस देश के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ भारत दौरे पर आएंगे? जर्मनी
2. हाल ही में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? कार्तिकेयन मणिकम
3. हाल ही में भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? नागेश कपूर
4. हाल ही में किशुभंकर ‘उदय’ किसने जारी किया है? गृह मंत्रालय
5. हाल ही में भारत का पहला ऑन-ऑर्बिट सैटेलाइट रिफ्यूलिंग पेलोड कौन लॉन्च करेगा? ऑर्बिटएआईडी एयरोस्पेस
6. हाल ही में किस राज्य में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है? गुजरात
7. हाल ही में भारत की पहली हाइड्रोजन-चालित ट्रेन कहाँ शुरू की जाएगी? हरियाणा
8. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2026 को किस रूप में घोषित किया है? चरागाह और रेंजलैंड्स का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
9. हाल ही में दिवंगत माधव गाडगिल को संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस वर्ष ‘चैम्पियंस ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 2024
10. हाल ही में किस क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक ही एशेज पारी में सात 50+ साझेदारियों के साथ टेस्ट क्रिकेट का 134 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है? ऑस्ट्रेलिया

 

Current Affairs Playlist Rojgar With Ankit Youtube Channel

 

 

 

  • 1

    हाल ही में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ भारत दौरे पर आएंगे|

    जर्मनी के चांसलर, फ्रेडरिक मर्ज़ (German Chancellor Friedrich Merz), 12-13 जनवरी को भारत का अपना पहला आधिकारिक दौरा करेंगे| भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी (India-Germany Strategic Partnership) ने 2025 में 25 वर्ष पूरे किए| चर्चा का केंद्र विशिष्ट रूप से व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कौशल विकास और गतिशीलता में सहयोग को और गहरा करने पर होगा, साथ ही रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान, हरित और सतत विकास, और लोगों-से-लोगों के संबंधों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को भी आगे बढ़ाया जाएगा|

  • 2

    हाल ही में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का नया अध्यक्ष कार्तिकेयन मणिकम को नियुक्त किया गया है|

    कार्तिकेयन मणिकम को ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, जो 2 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा| वह बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक (former executive director of Bank of India) हैं|

  • 3

    हाल ही में भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में नागेश कपूर को नियुक्त किया गया है|

    एयर मार्शल नागेश कपूर को भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ (Vice Chief of the Air Staff of the Indian Air Force) के रूप में नियुक्त किया गया है| उन्होनें यह पदभार एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी के सेवा निवृत्ति के बाद संभाला|

  • 4

    हाल ही में भारत का पहला ऑन-ऑर्बिट सैटेलाइट रिफ्यूलिंग पेलोड ऑर्बिटएआईडी एयरोस्पेस लॉन्च करेगा|

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation (ISRO))12 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre (SDSC) से PSLV-C62 मिशन का प्रक्षेपण करेगा| इसी के तहत, ऑर्बिटएआईडी एयरोस्पेस का आयुलसैट (OrbitAID Aerospace’s AayulSAT) भी लांच किया जाएगा|  बेंगलुरु स्थित ऑर्बिटएआईडी एयरोस्पेस का आयुलसैट भारत का पहला ऑन-ऑर्बिट सैटेलाइट रिफ्यूलिंग पेलोड (on-orbit satellite refuelling payload) है| उद्देश्य (Objective): उन तकनीकों को प्रदर्शित करना है जो सैटेलाइट्स के संचालन जीवन को बढ़ाने में मदद कर सकती हैं, और इन्हें कक्षा में सेवा और रिफ्यूलिंग सक्षम कर सकती हैं|

  • 5

    हाल ही में गुजरातमें ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है|

    गुजरात के गिर सोमनाथ में "सोमनाथ स्वाभिमान पर्व (Somnath Swabhiman Parv)" 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है| यह 1026 ईस्वी में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले बड़े हमले की 1,000वीं वर्षगांठ है|  महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था|

  • 6

    हाल ही में भारत की पहली हाइड्रोजन-चालित ट्रेन हरियाणा में शुरू की जाएगी|

    पायलट चरण के तहत, भारत की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन (hydrogen-powered train) हरियाणा में जींद और सोनीपत के बीच संचालित की जायेगी| उत्तर रेलवे की पायलट परियोजना (Northern Railway’s pilot project) अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रही है| यह ट्रेन विश्व में ब्रॉड गेज (5 फीट 6 इंच) पर सबसे लंबी हाइड्रोजन संचालित ट्रेनों (longest hydrogen-powered trains on broad gauge) में से एक होने की उम्मीद है, जिसमें दो ड्राइविंग पावर कारों और आठ यात्री कोचों सहित 10 कोच होंगे, जो सभी आईसीएफ चेन्नई में स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किए गए हैं| ट्रेन को जींद में एक अत्याधुनिक हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र (hydrogen production plant) द्वारा ईंधन दिया जाएगा, जिसकी भंडारण क्षमता 3,000 किलोग्राम है और पानी से हाइड्रोजन उत्पन्न करने के लिए इलेक्ट्रोलिसिस का उपयोग करता है|

  • 7

    हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2026 को चरागाह और रेंजलैंड्स का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है|

    संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) द्वारा वर्ष 2026 को ‘चरागाह और रेंजलैंड्स का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ (International Year of Rangelands and Pastoralists- IYRP) के रूप में घोषित किया है| इस पहल का नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (United Nations Food and Agriculture Organization (FAO)) द्वारा किया जा रहा है.
    उद्देश्य (Objective): रेंजलैंड्स और चरवाहाओं के सतत कृषि-खाद्य प्रणाली (sustainable agrifood systems), जैव विविधता संरक्षण, और जलवायु सशक्तिकरण में योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सशक्त बनाना | रेंजलैंड्स दुनिया की सतही भूमि का लगभग आधा हिस्सा घेरते हैं और ये अद्वितीय जैव विविधता और चरवाहा समुदायों का आवास हैं, जिनका जीवन इन्हीं पर निर्भर करता है|

  • 8

    हाल ही में दिवंगत माधव गाडगिल को संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2024 के लिए ‘चैम्पियंस ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

    प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और पर्यावरण कार्यकर्ता (ecologist and environmental activist) माधव गाडगिल का पुणे में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है| उन्हें पश्चिमी घाटों के संरक्षण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता था, जो एक वैश्विक जैव विविधता हॉटस्पॉट हैं| उन्होनें पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी विशेषज्ञ पैनल (Western Ghats Ecology Expert Panel (WGEEP)) की अध्यक्षता भी की| 2024 में, संयुक्त राष्ट्र ने उन्हें वार्षिक 'चैम्पियंस ऑफ द अर्थ' पुरस्कार से सम्मानित किया था, जो संयुक्त राष्ट्र का सबसे उच्च पर्यावरणीय सम्मान (Champions of the Earth award, the U.N.’s highest environmental honour) है, उनके पश्चिमी घाटों में किए गए महत्वपूर्ण कार्य के लिए| उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के लिए वैज्ञानिक सलाहकार समिति (Scientific Advisory Council to the Prime Minister of India) के सदस्य के रूप में सेवा दी| उनके कुछ सम्मान: वोल्वो एनवायरनमेंट प्राइज (Volvo Environment Prize), शांति स्वरुप भटनागर अवार्ड (Shanti Swarup Bhatnagar Award), टायलर प्राइज फॉर एनवायरनमेंटल अचीवमेंट (Tyler Prize for Environmental Achievement), 1981 में पद्म श्री (Padma Shri) और 2006 में पद्म भूषण (Padma Bhushan) |

  • 9

    हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक ही एशेज पारी में सात 50+ साझेदारियों के साथ टेस्ट क्रिकेट का 134 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है|

    ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक ही ऐशेस इनिंग में सात 50+ रन की साझेदारियों (seven 50-plus partnerships in a single Ashes innings at the Sydney Cricket Ground) के साथ टेस्ट क्रिकेट का 134 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है| सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवे ऐशेस टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट के 134 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया| स्टीव स्मिथ (129 Steve Smith) और ट्रैविस हेड (163 Travis Head) ने 50 या उससे अधिक रन की सात साझेदारियां हासिल की, जो ऐशेस में पहले कभी दर्ज नहीं हुई और टेस्ट क्रिकेट के 134 साल के इतिहास में केवल एक बार देखी गई थी| केवल एक ही 50 से कम की साझेदारी अलेक्स केरी और स्मिथ (Alex Carey and Smith) के बीच 27 रन की रही| एशेज क्रिकेट में 1892 में एडिलेड में इंग्लैंड (England) की छह पार्टनरशिप थी| ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह बल्लेबाजी स्थिरता हासिल करने वाली दूसरी टीम है|

  • 10

    हाल ही में किशुभंकर ‘उदय’ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने जारी किया है|

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने आधार का शुभंकर (mascot) ‘उदय (Udai)’ जारी किया है| यह शुभंकर आधार से संबंधित जानकारी अधिक सहज और सुलभ बनाने में सहायक होगा.
    यह शुभंकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नीलकंठ मिश्रा ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित यूआईडीएआई के समारोह में जारी किया| इसके लिए यूआईडीएआई ने माईगॉव प्लेटफॉर्म (MyGov Platform) पर राष्ट्रीय डिज़ाइन और नामकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया था| शुभंकर डिजाइन प्रतियोगिता- केरल के त्रिशूर के अरुण गोकुल पहले, महाराष्ट्र के पुणे के इदरीस दवाईवाला दुसरे और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी कृष्णा शर्मा तीसरे स्थान पर रहे|

  • Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top